Customer Support Work From Home Job: घर बैठे फुल टाइम की असिस्टेंट जॉब, सैलरी और डिटेल्स जानिए

Telegram Group Join Now

Customer Support Work From Home Job: अगर आप लोगों से फोन से बात कर सकते हो, लोगों की समस्या सुन सकते हो। इसके अलावा लोगों की समस्या को सुलझा सकते हो। तो आज हम जिस नौकरी के बारे में आपको जानकारी देने जा रहे हैं वो आपके लिए ही है।

क्योंकि आज हम आपको कस्टमर केयर (Customer Care Assistant Role) की नौकरी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। जो कि आप अपने घर से ही बैठकर कर सकते हो। इसके अंदर आपको अच्‍छी सैलरी भी दी जाएगी।

Customer Support Work From Home Job

कंपनी का नामAwin
कामकस्टमर केयर असिस्टेंट (Customer Support Assistant)
जॉब टाइमिंग9 से 6 बजे तक
जॉब लोकेशनघर बैठे ऑनलाइन (Work From Home)
सैलरीयोग्यतानुसार
आपकी पढ़ाई लिखाईनीचे योग्यता देखें

जरूर पढ़ें: Freelance Writing Work From Home – घर बैठे लिखने के जॉब से ₹35,460 तक कमाई

कौन सी कंपनी दे रही है यह नौकरी?

अगर हम बात करें कि यह Customer Support Assistant Work From Home Job किस कंपनी के अंदर निकली है तो हम आपको बता दें कि उस कंपनी का नाम Awin है। यह कंपनी लोगों को फाइनेंस और टेक्निकल सपोर्ट देने का काम करती है। जो कि आपको फोन पर ही देना होगा। इसलिए आपको इस नौकरी के लिए फाइनेंस और टेक्निकल से जुड़ी सारी जानकारी होनी चाहिए। ताकि आपको काम के दौरान किसी भी तरह की समस्या ना आए।

यह भी पढ़ें: Simple Work From Home Jobs – घर पर काम चाहिए तो पकड़ लें ये जॉब, हर माह ₹21400 सैलरी

Customer Support Work From Home Job में मिलेगा असिस्टेंट का रोल

अगर हम बात करें कि आपको Customer Support Work From Home Job किस तरह से करना होगा तो हम आपको बता दें कि इस काम के लिए आपको कंपनी की तरफ से सेटअप करने के लिए सारा पैसा दिया जाएगा। इसके बाद आपको पूरा सेटअप करना होगा। ताकि आप अपने घर से आसानी से काम कर सकें।

इसके बाद आपको कंपनी के लिए जॉब की टाइमिंग के हिसाब से काम करना होगा। ताकि आपको आगे चलकर किसी भी तरह से दिक्कत ना आए। बस आपको अपने काम के प्रति हमेशा समर्पित रहना होगा। साथ ही आपको अंग्रेजी की अच्‍छी जानकारी होनी चाहिए, ताकि आपको लिखने और बोलने में किसी भी तरह की दिक्कत ना आए।

जरूर पढ़ें: Meesho SE Work From Home Job – मीशो में ₹15000 की सैलरी पर घर बैठे काम

इस जॉब रोल के लिए ऐसे करें आवेदन

अगर हम बात करें कि Customer Support Assistant Work From Home Job के लिए आप आवेदन कैसे कर सकते हैं, तो हम आपको बता दें कि ये तरीका भी एकदम आसान है। जिसे आप फोन से ही पूरा कर सकते हैं। आइए समझते हैं आवेदन करने का पूरा तरीका।

1. इस जॉब पोर्टल पर जाएँ

इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल के अंदर लिखना होगा Remotive.com इसके बाद आपके सामने वेबसाइट खुलकर आ जाएगी। इसके बाद आपको अपनी ईमेल की मदद से अपना अकाउंट बना लेना होगा। ये काम बेहद ही आसान है।

2. डिटेल देखें और आवेदन करें

इसके बाद आपको हमारे इस लिंक पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आप सीधा Customer Support Work From Home Job के विज्ञापन पर पहुंच जाएंगे। इसके बाद आपको यहां से नौकरी की सारी डिटेल देख लेनी होगी। इसके बाद अगर आप सारी योग्यता पूरी करते हो तो आपको जॉब के लिए अप्‍लाई कर देना होगा।

नोट करें: हमे खेद है कि इस जॉब के एम्प्लायर अब नई अप्लाई स्वीकार नहीं कर रहे हैं। हमारे साथ बनें रहिये, ऐसे ही वर्क फ्रॉम होम जॉब की जानकारी हम लाते रहेंगे।

3. Interview Mail का इंतजार करें

जब आप आवेदन कर देते हैं तो आपको कंपनी के इंटरव्यू कॉल का इंतजार करना होगा। क्योंकि इस Customer Support Work From Home Job में चयन करने से पहले आपका एक ऑनलाइन इंटरव्यू लिया जाएगा। जिसके आधार पर आपकी सैलरी और अन्य चीजें तय की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Jio FSM Work From Home Job – जिओ कस्टमर को कॉल, सैलरी मिलेगी ₹7680 महीना

Customer Support Work From Home Job में कितनी मिलेगी सैलरी?

अगर हम सैलरी की बात करें तो फिलहाल कंपनी की तरफ से फिलहाल सैलरी को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन अगर आप कंपनी के लिए अच्‍छा काम करते हैं तो कंपनी की तरफ से इस Customer Support Work From Home Job के लिए आपको ₹11000 से ₹18000 सैलरी और अन्य सुविधाएं भी दी जाएगी। क्योंकि यह कंपनी काफी बड़ी है।

Leave a Comment