Data Entry OA Work From Home Job: अगर आप 12 वीं पास हैं और डाटा एंट्री (Data Entry) की नौकरी तलाश रहे हैं तो हमारी इस पोस्ट को अंत तक पढि़ए। अपनी इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसी नौकरी के बारे में जानकारी देंगे जो कि डाटा एंट्री की है जिसे आप अपने घर से बैठकर भी आसानी से कर सकते हो।
तो चलिए जानते हैं कि कौन सी है वो नौकरी और कौन इस डाटा एंट्री वर्क फ्रॉम होम जॉब को कर सकता है। साथ ही उसके अंदर आपको कितनी मिलेगी सैलरी।
Data Entry OA Work From Home Job
अगर हम बात करें कि Data Entry Office Assistant Work From Home Job की नौकरी कहां पर निकली है तो हम आपको बता दें कि यह नौकरी एक ऑनलाइन कंपनी के अंदर निकली है। जिसके अंदर अगर आप 12 वीं पास हैं तो डाटा एंट्री का काम आसानी से कर सकते हो। जो कि पूरी तरह से वर्क फ्रॉम होम की जॉब है। जिसके अंदर आपको रोजाना घर से बैठकर ही काम करना होगा।
यह भी पढ़ें: Meesho SE Work From Home Job – मीशो में ₹15000 की सैलरी पर घर बैठे काम, अप्लाई करें
ऑफिस की फाइल्स को करना होगा मेन्टेन
अगर हम इस Data Entry Work From Home Job के अंदर काम की बात करें तो इस नौकरी के अंदर आपको डाटा एंट्री का काम करना होगा, ऑफिस की सभी फाइलों को मेंटेन करना होगा, इसके अलावा आने और जाने वाली मेल को देखना होगा। साथ ही आपको ऑफिस के अंदर काम आने वाली अन्य जरूरी चीजों को अच्छे से मेंटेन करना होगा।
यह भी जानें: High-paying Freelance Work From Home Jobs – दिन की कमाई ₹8000 तक, घर बैठे स्टार्ट करें
Data Entry Office Assistant Work From Home Job के लिए आवेदनकर्ता
अगर हम इस नौकरी के अंदर अप्लाई करने की बात करें तो इसके अंदर वो इंसान अप्लाई कर सकता है जो कि 12वीं पास है। साथ ही अगर उसके पास किसी कंपनी में पुराना डाटा एंट्री के काम का अनुभव है, तो काफी अच्छा है। इससे उसे और ज्यादा सैलरी और काम मिलने की संभावना हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Freelance Writer Job Work From Home – विदेशी कंपनी में अप्लाई करके ₹5 लाख सैलरी उठाएं
घंटे के हिसाब से मिलेगी सैलरी
अगर हम इस Data Entry Office Assistant Work From Home Job में आपकी सैलरी की बात करें तो आपको हर घंटे के हिसाब से पैसा मिलेगा जिसमें आपको हर घंटे 25 से 45 USD (1600 से 3600 रुपये) तक मिल सकते हैं। ये चीज इस बात पर निर्भर करती है कि आपके अंदर कितनी योग्यता है। साथ ही आप हर घंटे कंपनी को कितना ज्यादा काम करके दे सकते हो।
खास बात ये है कि कंपनी की तरफ से आपको समय समय पर छुट्टी और अन्य सुविधाएं भी दी जाएगी। जिससे आपको कंपनी के साथ काम करके और अच्छा लगेगा। आपको कंपनी के लिए सारा काम अपने घर से ही करना होगा। जिससे आपका आने जाने में कोई पैसा नहीं खर्च होगा।
यह भी जानें: Captcha Typing Job Work From Home – 2 मिनट का 50 कैप्चा टाइप करें ₹360 तक कमाएं
Data Entry OA Work From Home Job अप्लाई करने का सिंपल तरीका
आइए अब हम आपको बताते हैं कि आप इस नौकरी के लिए अप्लाई कैसे कर सकते हो। यह तरीका एकदम आसान और पूरी तरह से फ्री है।
चरण 1. अकाउंट बनाएं
इसके लिए आपको सबसे पहले Remote.com पर अपना अकाउंट बनाना होगा। जिसके लिए आपके पास एक ईमेल और फोन नंबर होना चाहिए। जिनकी मदद से आप यहां पर अकाउंट बना सकते हो। ये काम आप अपने फोन से ही कर सकते हो।
चरण 2. जॉब डिटेल देखें
इसके बाद आपको हमारे दिए इस लिंक पर क्लिक करके जॉब से जुड़ी सारी जानकारी देखनी होगी। सबसे पहले आपको जॉब से जुड़ी सारी जानकारी पढ़ लेनी होगी। साथ ही सैलरी और काम की जानकारी ले लेनी चाहिए। ताकि आपको आगे चलकर समस्या ना हो।
नोट करें: माफ़ करियेगा, जॉब अप्लाई लिमिट क्रॉस होने ही वजह से नए लोग अब अप्लाई नहीं कर सकते हैं। ऐसे ही जॉब अपडेट के लिए MoneyTimes24 को याद कर लीजिये।
चरण 3. जॉब के लिए अप्लाई करें
इसके बाद आपको नीचे लिंक दिख जाएगा। जहां पर आप क्लिक करके इस Data Entry Office Assistant Work From Home Job के लिए अप्लाई कर सकते हो। यहां पर अप्लाई करने के लिए आपसे एक दो चीजें और मांगी जाएंगी। आप उन्हें भी भर दें।
यह भी पढ़ें: Indian Voiceover Artist Job From Home – ₹1500 के माइक से आवाज देकर ₹2.4 लाख सैलरी
करना होगा कंपनी के जवाब का इंतजार
इसके बाद आपको कंपनी के जवाब का इंतजार करना होगा। कंपनी की तरफ से सबसे पहले आपसे जुड़ी जानकारी देखी जाएगी, इसके बाद अगर सब सही लगता है तो कंपनी की तरफ से आपको इंटरव्यू के लिए कॉल किया जाएगा। जो कि ऑनलाइन माध्यम से होगा। इसके बाद आप यह Data Entry OA Work From Home Job ज्वाइन हो जाएंगे।