Delivery Manager Work From Home Job: फ्रेशर समेत कई लोगों की जरूरत, ₹50000 सैलरी पर करें अप्लाई

Telegram Group Join Now

Delivery Manager Work From Home Job: अगर आप बेरोजगार बैठे हैं और किसी अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हो तो आज हम आपको जिस नौकरी के बारे में बताने जा रहे हैं वो वाकई में आपके लिए ही बनी है। क्योंकि इस नौकरी के अंदर आपको अच्‍छी खासी सैलरी दी जा रही है।

साथ ही इसके अंदर आपको काम भी पूरी तरह से घर से ही करना होगा। तो चलिए जानते हैं कौन सी है वो नौकरी और उसके अंदर आपको क्या करना होगा।

Delivery Manager Work From Home Job Details

कंपनी का नामCognizant Technology Solutions
पद का नामDelivery Manager
पदों की संख्याNo Idea
काम की टाइमिंगDaily 9 Hour
जॉब लोकेशनरिमोट (Work From Home)
सैलरी6 To 40 Lakh Per Year
चयन प्रक्रियाऑनलाइन इंटरव्यू के आधार पर

Cognizant कंपनी में मिल रहा मौका

अगर आप Delivery Manager Work From Home Job को करने के इच्छुक हैं तो आपको हम बता दें कि यह नौकरी Cognizant Technology Solutions कंपनी के अंदर निकली है। जिसके अंदर Delivery Manager के पद इस समय खाली हैं। जिसके लिए कंपनी ने वैकेंसी निकाली है। साथ ही इस पद पर काम करने वाले इंसान को अच्‍छी सैलरी के साथ अन्य सुविधाएं भी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: EY Online Internship From Home – ₹38,000 की Stipend पर घर बैठे इंटर्नशिप, अप्लाई

Delivery Manager Work From Home Job योग्यता

अगर हम बात करें कि इस नौकरी के कौन इंसान अप्लाई कर सकता है तो हम आपको बता दें कि इस नौकरी के लिए वो इंसान अप्लाई कर सकता है जिसे अंग्रेजी भाषा अच्छी आती है। उसका बातचीत करने का तरीका सही है। वो ऑनलाइन काम आसानी से कर सकता है।

साथ ही उसे टीम वर्क के अंदर रहकर काम करना आता है। जिससे वो पूरी टीम को लीड भी कर सके और कंपनी को अच्छा काम करके दे सके।

जरूर पढ़ें: Flipkart TA Work From Home Job – आ गयी नई बहाली, घर बैठे ₹14000 की शुरुआती सैलरी

घर से करना होगा टास्क मैनज्मेंट

यह सारा Delivery Manager Work From Home Job का काम ऑनलाइन माध्‍यम से होगा। जिसके लिए आपको घर से ही काम करना होगा। कंपनी की तरफ से अभी तक जो जानकारी दी गई है उसके अंदर बताया गया है कि आपको रोजाना का टास्‍क दिया जाएगा। आपको उसे समय के अंदर रहते हुए पूरा करना होगा।

साथ ही आपको कंपनी के कई कामों को एक साथ मैनेज करना होगा। जिसके लिए जरूरी है कि आपको कंम्‍प्‍यूटर की अच्छी जानकारी हो। ताकि आप सभी कामों को ऑनलाइन आसानी से मैनेज कर सकें।

यह भी पढ़ें: Ghar Baithe Job For Ladies – महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब से ₹27000 महीना कमाई

Delivery Manager Work From Home Job मासिक कमाई

अगर हम सैलरी की बात करें तो इस काम के अंदर आपको अच्‍छी सैलरी दी जाएगी। कंपनी का कहना है कि अगर आपका इस पद के लिए चयन होता है तो आपको 6 लाख से लेकर 40 लाख रुपए तक की सैलरी दी जाएगी। जिसके अंदर आपको रोजाना सुबह से लेकर शाम तक काम करना होगा।

साथ ही नियमों के अनुसार आपको छुट्टी भी दी जाएगी। इसके अलावा भी आपको अगर आप अच्छा काम करते हैं तो तरह तरह के बोनस आदि दिए जाएंगे। जिससे आपको और ज्यादा फायदा होगा।

जरूर पढ़ें: Copyeditor Work From Home Job – लिखे हुए आर्टिकल को चेक करें, घर बैठे ₹48 हजार पाएं

कैसे भरें जॉब की आवेदन फॉर्म?

अगर आप इस Delivery Manager Work From Home Job की पोस्ट पर काम करने के इच्छुक हैं तो आपको इसका आवेदन फार्म भरना होगा। जो कि ऑनलाइन और फ्री में है।

1. नया जॉब आवेदन अकाउंट बनाएं

Delivery Manager WFH Job की पोस्ट पर आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले Indeed.com वेबसाइट या ऐप पर जाना होगा। वहां पर आपको अपना अकाउंट बनाना होगा। क्योंकि यह नौकरी इसी वेबसाइट पर निकली है। अकाउंट बनाने के लिए आपके पास एक फोन नंबर और ईमेल होनी चाहिए।

2. जॉब ऑफर डिटेल

इसके बाद आपको हमारे दिए गए इस लिंक पर क्लिक करके इस Delivery Manager Work From Home Job की पोस्ट पर पहुंच जाना होगा। जहां पर आपको इस नौकरी से जुड़ी सारी जानकारी दिखाई दे जाएगी। जिसके अंदर आप जान सकेंगे कि आपको कितनी सैलरी मिलेगी और क्‍या क्‍या काम करना होगा। आप इन चीजों को अच्छे से पढ़कर समझ लें।

3. अप्लाई बटन पर क्लिक

इसके बाद आपको इसी पोस्ट के नीचे अप्‍लाई का बटन दिखाई दे जाएगा। आपको वहां पर क्लिक करके इस जॉब के लिए अप्‍लाई कर देना होगा। संभव है कि अप्लाई करते समय आपसे कुछ और जानकारी मांगी जाए आप उसे भी भर दें।

यह भी पढ़ें: Mobile Work From Home – टाइपिंग जैसा वर्क, कोई वर्ड लिमिट नहीं, हर दिन ₹890 कमाई

4 दिन के अंदर आएगी खबर

इसके बाद आपको कंपनी की तरफ से इस Delivery Manager Work From Home Job के लिए कॉल या मैसेज किया जाएगा। जिसमें बताया जाएगा कि आपको किस दिन इंटरव्यू देना होगा। यह पूरी तरह से ऑनलाइन माध्‍यम से होगा। इसलिए आप लगातार अपनी ईमेल चेक करते रहें। ताकि जानकारी आपसे छूट ना जाए।

Leave a Comment