जहाँ 2024 लोकसभा इलेक्शन की वजह से शेयर मार्किट में पुरे मई महीने में हद से जयादा उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है वहीँ वेदांता (Vedanta) भारत की 1,64,486 करोड़ की मार्केट कैप वाली दिग्गज कंपनी ताबड़तोड़ डिविडेंड देने का ऐलान कर रही है। पिछले साल 27 दिसंबर को प्रति शेयर 11.1 रुपये का डिविडेंड देने के बाद अब मई और आने वाले कुछ महीनों में और डिविडेंड देने का ऐलान कर चुकी है।
इस तारीख को वेदांता दे रही है है डिविडेंड
16 मई 2024 को वेदांता ने एक बोर्ड मीटिंग की जिसमें बोर्ड के सभी मुख्य मेंबर थे और इस बोर्ड मीटिंग का एजेंडा ही मुख्य रूप से अंतरिम डिविडेंड पर चर्चा करना और डिविडेंड देने का ऐलान करना था। बोर्ड मीटिंग के ठीक ख़तम होने के बाद मार्केट में यह न्यूज़ आ गयी की वेदांता अपने निवेशकों को प्रति शेयर ₹11.1 दे रही है जिसकी एक्स डेट 24 मई 2024 को रखी गयी है।
यह भी पढ़ें: Stock Market Holiday: नहीं खुलेगा सोमवार 20 मई को शेयर बाजार, भड़के ट्रेडर्स!
वेदांता के शेयर प्राइस में गयी उछाल
वेदांता के इस डिविडेंड के लिए ऐलान करने के बाद ही इसके शेयर में 31 रुपये की उछाल देखी गयी। 16 मई 2024 को पोस्ट लंच सेशन में 2:10 PM पर वेदांता के शेयर का प्राइस ₹427.65 था और इसकी शेयर प्राइस 7.34 फ़ीसदी से बढ़कर ₹458.60 हो गयी है।
Also Read: नही होगी अब शेयर मार्केट में ब्रोकर की ज़रूरत, जानें SEBI का जबरदस्त प्लान!
वेदांता बहुत जल्द फिर से दे सकती है डिविडेंड
आज से 4 दिन पहले यानी 15 मई को फिलिप कैपिटल के एक एनालिस्ट ने कहा कि वेदांत प्रति शेयर 30 रुपये डिविडेंड देने की घोषणा कर सकती है। और उसके ठीक अगले दिन 16 मई को वेदांता ने 11.1 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान कर दिया। प्राप्त खबर के मुताबिक वेदांता वित्त वर्ष 2025 में फिर से 20 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दे सकती है।
इसे भी पढ़ें: Dividend Declared: 15 मई को किया स्टॉक स्प्लिट, अब देने जा रही है तगड़ी डिविडेंड, नोट करें तारीख।
4 सालों में शेयर की प्राइस 6 गुना बढ़ी
भारत के सबसे टॉप डिविडेंड देने वाली कंपनी में से वेदांता का नाम हमेशा ऊपर रहा है। आपको बता दें कि 30 मार्च 2020 से लेकर 13 मई 2024 तक यानी इन चार वर्षों में एक शेयर की कीमत में 604% की वृद्धि देखी गई है। वर्ष 2020 से लेकर आज तक इस कंपनी की रेवेन्यु ग्रोथ साल दर साल बढ़ ही रही है।