Top 8 Diwali Business Ideas: जल्दी से शुरू करें ये स्पेशल बिजनेस, दिवाली तक कर लेंगे बंपर कमाई

Telegram Group Join Now

Diwali Business Idea 2024: दिवाली का त्यौहार नजदीक आ रहा है ऐसे में जो भी लोग दीपावली 2024 को बिजनेस के हिसाब से देखते हैं उनके लिए यह समय काफी सही होता है। क्योंकि दिवाली के समय कई तरह के नए बिजनेस निकलकर आते हैं जो आपको केवल कुछ समय के अंदर ही अच्छा फायदा दे सकते हैं।

इसलिए अगर आप समझना चाहते हो कि दिवाली पर वो Top 8 Diwali Business Idea ऐसे कौन से बिजनेस हैं जिनके अंदर अच्‍छी कमाई हो सकती है। तो हमारी इस पोस्ट को सबसे अंत तक पढि़ए।

Top 8 Diwali Business Idea

आइए अब हम आपको उन 8 दीपावली बिजनेस आइडिया के बारे में जानकारी देते हैं। जो कि आपके लिए दीवाली के इस सीजन में वरदान साबित हो सकते हैं। क्योंकि ये सभी इस तरह के बिजनेस हैं जिनके अंदर लागत तो बहुत ही कम आएगी, पर आपको मुनाफा भरपूर होगा।

मोमबत्ती बेचने का बिजनेस

दीवाली के अंदर आज के समय में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस मोमबत्ती का हो सकता है। क्योंकि दिवाली के दिन हर घर में मोमबत्ती लगाई जाती है। खास बात ये है कि इस दिन काफी सारे घरों को मोमबत्ती रंग बिरंगी रोशनी से सजा दिया जाता है।

इसलिए अगर आप चाहें तो मोमबत्ती का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आप चाहें सांचा खरीद कर खुद से मोमबत्ती बनाकर बेच सकते हो। अन्यथा आप बाजार से कम दाम में मोमबत्ती खरीदकर उसे बाजार में मुनाफे के साथ बेच सकते हो। इस बिजनेस को आप महज 10 हजार से शुरू कर सकते हो।

ये भी पढ़ें: तीन दोस्त एक टिकाऊ प्लांट और रोजाना ₹27 लाख से ज्यादा कमाई

रंग बिरंगी लडि़यों का बिजनेस

शहरों में दीपावली से कुछ दिन पहले से घरों के बाहर रंग बिरंगी लाइट लगनी शुरू हो जाती हैं। क्योंकि लाइटों से हर घर उस समय काफी अच्छा लगता है। इसलिए अगर आप चाहें तो लाइटों को बिजनेस भी शुरू कर सकते हो। क्योंकि रंग बिरंगी लाइटों की मांग उस समय काफी ज्यादा बढ़ जाती है।

इसलिए आपको चाहिए कि आप बड़े शहर से एक साथ स्‍टॉक के अंदर काफी सारी लाइटें खरीद लाइए। इसके बाद आप लगातार उसे अपने शहर में बेचते जाइए। इस तरह से आपकी अच्‍छी कमाई हो जाएगी। क्योंकि ये ऐसी लाइटें होती हैं जो हर साल आदमी को जरूरत पड़ती ही है।

यह भी जानें: इसके बगैर नहीं चलता कोई घर, सिर्फ 2000 पीस बेचकर भी कमा सकते हैं ₹45000 मुनाफा

सजावट के सामान का बिजनेस

दीवाली पर काफी सारे लोग घर को अंदर से भी सजाने का काम करते हैं। इसलिए अगर आप चाहें तो सजावट के सामान का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। इसलिए अगर आप चाहें तो सजावट के सामान को एक साथ बड़ी मात्रा में खरीद लाइए। इसके बाद आप उसे लगातार अपने शहर में बेचते जाइए। इस बिजनेस को भी आप 15 हजार से शुरू कर सकते हो।

अगर आपके पास सजावट का सामान अच्छा होगा तो आपके सामान को ग्राहक खूब ज्यादा पसंद करेंगे। इसके बाद आप देखेंगे आपका सामान भी खूब बिकेगा और कमाई भी ज्यादा होगी। इसमें दीपावली के सीजन में झालर और दीवारों पर सजाने वाली चीजों की सबसे ज्यादा बिक्री होती है।

बिजनेस आईडिया: जूता बेचकर 1 महीना में ₹20 लाख कमाई, बनाते हैं इस तरह के जुगाड़ू जूते

मेहंदी लगाने का बिजनेस

अगर आपको मेहंदी लगानी आती है तो दीपावली के सीजन में यह बिजनेस भी काफी ज्यादा मांग में रहता है। इसलिए आप चाहें तो इस बिजनेस को भी शुरू कर सकते हो। इसके लिए आपको अपने शहर की एक ऐसी जगह का चुनाव करना होगा जहां पर सबसे ज्यादा औरतें आती हैं।

आपको वहां पर अपना एक बैनर और उसके ऊपर रेट लिखकर बैठ जाना होगा। जिसके बाद आप देखेंगे कि आपके पास दीपावली के सीजन में लगातार ग्राहक आने शुरू हो जाएंगे। जिससे आपकी अच्‍छी कमाई हो सकती है। इस काम में आपकी लागत केवल 1 हजार रुपए आने वाली है।

ये भी पढ़ें: मात्र 8 हजार के लोन से ₹700 करोड़ का बिजनेस, महिला ने 40 की उम्र में कर दिखाया कमाल

सस्ते कपड़ों का बिजनेस

दिवाली के सीजन में आपने देखा होगा कि काफी सारे लोग कपड़े खरीदते हैं। इसलिए अगर आप चाहें तो बाजार से एक साथ बड़ी मात्रा में कपड़े खरीद लें। जिसमें पेंट और शर्ट और अन्य चीजें हों। इसके बाद आपको अपने शहर में उन कपड़ों की सेल लगा देनी चाहिए।

क्योंकि सेल के अंदर कपड़े काफी सस्ते होंगे। इसलिए लोग उसे जरूर खरीदेंगे। खास बात ये है कि दिवाली पर केवल कुछ दिनों के अंदर ही आपकी अच्‍छी खासी बिक्री हो जाएगी। जिसमें आपकी कमाई भी अच्छी हो जाएगी। इस बिजनेस को आप 50 से 60 हजार की लागत से शुरू कर सकते हो।

यह भी जानें: 12 साल के अंदर बन सकते हैं करोड़पति, बस लगा दीजिए ये बेहिसाब कमाई वाले फसल

मिट्टी के दीयों का बिजनेस

दीपावली पर शहर हो या गांव हर घर में मिट्टी के दीयों की मांग रहती है। इसलिए अगर आप चाहें तो मिट्टी के दीये भी बेचने का काम शुरू कर सकते हो। इस काम की खास बात ये है कि आप इसे बाजार के अलावा भी अगर किसी दूसरी जगह पर शुरू कर देते हो तो यह आसानी से चल जाएगा।

इसलिए अगर आप चाहें तो एक रेहड़ी खरीद लें और काफी सारे दीये। इसके बाद आप लगातार गलियों में घूमकर या एक जगह खड़े होकर दीयों को बेचना शुरू कर दें। इसके बाद आप देखेंगे कि केवल दिवाली से कुछ दिन पहले ही आपके काफी सारे दीये बिक जाएंगे। इस काम को आप 10 हजार रुपए से भी शुरू कर सकते हो।

बिजनेस आईडिया: पागलों की तरह कमाई करने वाला बिजनेस, ₹1 लाख के खर्च से ₹15 लाख कमाई

खाने पीने की चीजों का बिजनेस

दिवाली के सीजन में खाने पीने की चीजों की भी अच्छी खासी बिक्री होती है। इसलिए अगर आप चाहें तो खाने पीने की चीजों की रेहड़ी भी लगा सकते हैं। क्योंकि इस सीजन में काफी सारे लोग बाजार में आते हैं। इसलिए जब वो बाजार से जाते हैं तो कुछ ना कुछ खाकर और पैक करवा के घर भी ले जाते हैं।

हालांकि, इस बिजनेस के लिए जरूरी है कि आपको खाने पीने की चीजें बनानी आती हैं। अगर आप ये बिजनेस शुरू करते हो तो इसके अंदर आपकी 50 हजार रुपए तक लागत आ सकती है। जो कि पहले दिन से ही आपको फायदा देना शुरू कर सकता है।

ये भी पढ़ें: धान और गेंहू छोड़ स्टार्ट किया यह अनोखी खेती, 1 साल भी नहीं हुआ और बन गए लखपति

घर सजाने का बिजनेस

अगर आपको लोगों का घर सजाना आता है तो आप इस बिजनेस के जरिए भी दिवाली पर अच्‍छा खासा पैसा कमा सकते हो। इसके लिए आपको अपने घर के आसपास ही लोगों से संपर्क करना होगा कि अगर उन्हें आने वाले समय में घर सजाना हो तो आपसे संपर्क कर सकते हैं।

इसके बाद दीपावली के सीजन पर जिन भी लोगों को घर सजाना होगा वो आपसे संपर्क करेंगे और बदले में आपको अच्छा पैसा देंगे। जिससे आप केवल कुछ दिनों में ही अच्‍छी कमाई कर सकते हो। इस Diwali Business Idea की खास बात ये है कि इसके अंदर लागत जीरो है।

Leave a Comment