प्रतिमाह करें सिर्फ इतने रुपए की SIP, इतने समय में बन जाएगा आसानी से 30 लाख रुपए का फंड

Telegram Group Join Now

SIP Investment: जिस तेजी के साथ समय बदल रहा है और महंगाई जिस तरह से बढ़ रही है उसे देखते हुए है यह बेहद जरूरी हो गया है कि युवा पीढ़ी आज से ही अपने भविष्य की चिंता करना शुरू कर दें। अपने भविष्य को वित्तीय रूप से सुरक्षित बनाने का सबसे कारगर तरीका है कि आप आज से ही बचत और निवेश की पद्धति को अपनाएं।

जितना जल्दी आप निवेश की शुरुआत करोगे उतना बड़ा फंड अपने भविष्य के लिए जमा कर पाएंगे। अतः इस दिशा में Mutual Fund SIP आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। SIP के जरिए आप मात्र छोटी राशि के साथ निवेश की शुरुआत कर सकते हो और लॉन्ग टर्म में लाखों रुपए का फंड तैयार कर सकते हो।

लक्ष्य निर्धारित करना आवश्यक

किसी भी जगह निवेश की शुरुआत करने से पहले यह बेहद जरूरी है कि एक टारगेट का चुनाव जरूर करें। टारगेट के चुनाव के साथ ही आप सही म्यूचुअल फंड योजना का चयन कर सकते हो। SIP शुरू करने के लिए भी आपको अलग अलग म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेश करने का अवसर मिलता है। 

अतः हमने यहां पर बताया है कि यदि आप अपने भविष्य की वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अगले 20 सालों में 30 लाख रुपए का फंड जमा करने का लक्ष्य निर्धारित करते हो तो आपको हर महीने कितने रुपए की SIP करनी पड़ेगी।

Also Read: आपका भी बेटा पढ़ेगा विदेश, आप भी होंगे करोड़पति, आज से शुरू कर दें यह काम

मिलेगा 15% सालाना रिटर्न 

यदि आप अधिक जोखिम नहीं उठाना चाहते हो तो आपके लिए फ्लेक्सी कैप फंड या मल्टीकैप फंड निवेश के लिए बेहतर विकल्प हो सकते है। इन म्यूचुअल फंड द्वारा अलग अलग सेक्टर की कंपनियों में निवेश किया जाता है जिससे निवेशक का पोर्टफोलियो संतुलित रहता है। इन फंड्स में निवेश के द्वारा 15% का रिटर्न आसानी से अर्जित किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: पिछले साल कराया खूब कमाई, जल्दी अमीर बनाएगा SBI का ये म्यूच्यूअल फंड प्लान

ऐसे बनेगा 30 लाख रुपए का फंड 

यदि किसी निवेशक द्वारा म्यूचुअल फंड में अगले 20 सालों की अवधि के लिए हर महीने 1979 रुपए की SIP शुरू की जाती है तथा सालाना आधार पर 15 फीसदी का रिटर्न मिलेगा तो कुल निवेश की राशि 4,74,960 रुपए होगी। 

जबकि ब्याज के तौर पर कुल 25,25,040 रुपए निवेशक को मिलेगा। इस तरह से 20 सालों में उस व्यक्ति के पास SIP (Systematic Investment Plan) के जरिए टोटल (25,25,040 + 4,74,960) 30 लाख रुपए जमा हो जायेंगे।

Also Read: स्मॉल कैप फंड जिन्होंने मई 2024 में बेंचमार्क को चटाया धूल

टॉप 3 फंड्स जिन्होंने दिया जोरदार रिटर्न

  • निप्पॉन इंडिया मल्टीकैप फंड जिसने 1 साल में 50.01 फीसदी रिटर्न, 3 साल में 30.63 फीसदी रिटर्न और 7 साल में 18.38 रिटर्न दिया है।
  • पराग पारेख फ्लेक्सी कैप फंड ने 1 साल में 34.78 फीसदी रिटर्न, 3 साल में 20.83 फीसदी रिटर्न और 7 साल में 19.97 फीसदी रिटर्न दिया है।
  • एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड ने 1 साल में 42.98 फीसदी रिटर्न, 3 साल में 24.78 फीसदी रिटर्न और 7 साल में 17.04 फीसदी रिटर्न दिया है।

Disclaimer: म्यूचुअल फंड निवेश जोखिम पर आधारित होता है। म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने से पहले प्रमाणित फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह लेना अनिवार्य है। किसी भी वित्तीय नुकसान के लिए MoneyTimes24.com जिम्मेदार नहीं होंगे।

Leave a Comment