500 रुपये की SIP भी बना देगी आपको करोड़पति, देखें लॉन्ग टर्म निवेश की ताकत!

Telegram Group Join Now

SIP For Long Term: क्या आप जानते हैं कि सिर्फ रोजमर्रा के खर्चों में से बचाए गए 500 रुपये भी आपको करोड़पति बना सकते हैं? जी हां, ये बिल्कुल सच है! इस जादू का नाम है SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान और इसमें सबसे बड़ा रोल निभाता है लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट (लम्बे समय के लिए निवेश) की ताकत। 

आप सोच रहे होंगे कि 500 रुपये हर महीने इन्वेस्ट करने से इतनी बड़ी रकम कैसे जमा हो सकती है? तो चलिए आज हम आपको SIP के जादू से पर्दा उठाते हैं और साथ ही बताते हैं कि किस तरह म्यूचुअल फंड स्कीमों में निवेश कर आप लखपति से करोड़पति बनने का सफर तय कर सकते हैं। 

लम्बे समय के लिए SIP की ताकत

SIP या Systematic Investment Plan एक निवेश योजना है जिसमें आप हर महीने एक निश्चित राशि किसी म्यूचुअल फंड में जमा करते हैं। यह एक अनुशासित निवेश रणनीति है जो आपको छोटी-छोटी रकम से भी निवेश शुरू करने और समय के साथ लम्बे समय में एक बड़ा फंड बनाने में मदद करती है।

यह भी पढ़ें: गज़ब कर दिया इस फंड ने, सिर्फ ₹1000 की SIP से बन गए 73.97 लाख रुपये!

लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट और कंपाउंडिंग का पावर

SIP की खासियत है कि ये रुपया जमा करने का एक अनुशासित तरीका है। हर महीने एक निश्चित रकम इन्वेस्ट करने से आप ना सिर्फ बचत के मामले में आगे बढ़ते हैं बल्कि बाजार की उतार-चढ़ाव से भी बचाव करते हैं। 

SIP में इन्वेस्ट की गई रकम बाजार में काम करती है और आपको रिटर्न मिलता है इस रिटर्न के साथ ही आपकी जमा राशि पर भी रिटर्न मिलता है, यही कंपाउंडिंग (चक्रवृद्धि) का गणित है। जितना लंबा आप इन्वेस्टमेंट करते हैं, कंपाउंडिंग का असर उतना ही ज्यादा होता है और आपका पैसा तेजी से बढ़ता जाता है।

Related: टॉप लार्ज कैप म्यूचुअल फंड 10 सालों में निवेशकों को मिला 1,20,00,000 रुपये का तोहफा

अनुशासित SIP करके ऐसे बनते हैं अमीर

मान लीजिए आप 25 साल की उम्र से ही हर महीने 500 रुपये की SIP निप्पॉन इंडिया ग्रोथ म्यूचुअल फंड स्कीम में करना शुरू कर देते हैं। इस म्यूचुअल फंड ने सालाना 23.26% का रिटर्न प्रदान किया है। तो 30 साल में आपके द्वारा 1.80 लाख रुपये निवेश किए जाएंगे और आपको मैच्योरिटी के समय कुल 2,63,60,667 रुपये मिलेंगे।

इसमें आपका इन्वेस्टमेंट होगा ₹1.80 लाख (500 रुपये x 12 महीने x 30 साल) और बाकी का 2.62 करोड़ रुपये कंपाउंडिंग का जादू है, यही तो SIP की असली ताकत है।

इसे भी पढ़ें: ये 10 म्यूच्यूअल फंड ने तोड़ डाले रिटर्न के सारे रिकॉर्ड, कर दिया सिर्फ 2 साल में पैसा डबल

Disclaimer: म्यूचुअल फंड निवेश जोखिम पर आधारित होता है। म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने से पहले प्रमाणित फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह लेना अनिवार्य है। किसी भी वित्तीय नुकसान के लिए MoneyTimes24.com जिम्मेदार नहीं होंगे।

Leave a Comment