Flexi Cap Funds: टॉप 5 फ्लेक्सी कैप फंड जिसने दिया बेस्ट रिटर्न, 1 लाख बने इतने लाख

Telegram Group Join Now

Flexi Cap Mutual Funds: क्या आप सोच सकते हैं कि सिर्फ 3 साल में आप अपने 1 लाख रुपए को दोगुना से भी ज्यादा कर सकते हैं? जी हां, म्यूचुअल फंड की दुनिया में फ्लेक्सी कैप फंड्स ने यह कमाल कर दिखाया है। अगर आपने 5 साल पहले इन फंड्स में स्मार्ट निवेश किया होता, तो आज आप आराम से मालामाल हो रहे होते, आपके पैसे चार गुना हो चुके होते।

आइये देखें कुछ ऐसे धाकड़ फ्लेक्सी कैप म्यूच्यूअल फंड्स जिन्होंने बड़े अंतराल से अपने बेंचमार्क की पिटाई करते हुए आखिरी के एक साल में 59.72% तक, पिछले 3 साल में शानदार 28.21% तक रिटर्न दिया है और पिछले पांच सालों में 32 फीसदी से ऊपर का रिटर्न दिया।

Bank of India Flexi Cap Fund Direct Growth

इस फंड ने पिछले तीन वर्ष में 24.64% रिटर्न दिया है जो बहुत शानदार रिटर्न है। इस फंड की NAV ₹33.11 है और इसे 4 Star Rating मिली है। इस फंड को पिछले तीन सालों के हिसाब से तीसरी रैंक मिली है।

Related: इन म्यूच्यूअल फंड्स के आगे बेकार हैं सब शेयर, 3 साल में मिला 42 तक रिटर्न!

JM Flexicap Fund Direct Plan Growth

इस फंड ने बहुत शानदार रिटर्न दिए है। इस फंड ने पिछले तीन वर्ष में 27.15% का रिटर्न दिया है और इस फंड को पिछले तीन सालों में पहली रैंक मिली है, साथ ही 5 star Rating भी मिली है। इस फंड का NAV ₹100.44 है। 

Quant Flexi Cap Fund Direct Growth

इस फंड ने पिछले तीन वर्ष में 26.86% रिटर्न दिये है और इस फंड का NAV ₹106.50 है।

यह भी पढ़ें: Best SIP Funds: रिटायरमेंट से पहले अमीर बनाने वाली SIP प्लान, शुरू करें निवेश!

HDFC Flexi Cap Direct Plan Growth

इस फंड ने पिछले तीन वर्ष में 23.67% रिटर्न दिए है और इस फंड का NAV ₹1785.97 है और इस फ्लेक्सी कैप फंड को 4 star rating मिली है। पिछले तीन वर्षों में इसे 6 रैंकिंग मिली है।

Parag Parikh Flexi Cap Fund Direct Growth

इस फंड ने पिछले तीन वर्ष में 20.37% रिटर्न दिए है और इस फंड का NAV ₹76.03 है और इस फंड को 5 star rating मिली है। पिछले तीन वर्षों में इसे 15 रैंकिंग मिली है। 

Also Related: 3 वर्षों में इन म्यूच्यूअल फंड्स दिया बम्पर रिटर्न, एक्सपर्ट ने दी टॉप रेटिंग!

पांच साल में 1 लाख बने 4,05,015 रुपये

अगर आप इन फ्लेक्सी कैप फंड्स में पांच साल पहले 1 लाख रुपये निवेश करते है और आपको 32.28 फीसदी का रिटर्न तो आपके द्वारा निवेश किए गए 1 लाख रुपये के अब 4 लाख रुपये बन जाते। शेयर मार्केट या फंड द्वारा अगर आप तीन साल में अपने पैसे दोगुना कर रहे हैं तो यह बहुत शानदार रिटर्न माने जाते हैं।

अस्वीकरण / Disclaimer: यह जानकारी रिसर्च और गहन अध्ययन के आधार पर आपके समक्ष लाया गया है। MoneyTimes24.com पर किसी भी प्रकार की खरीद अथवा बेच की वित्तीय सलाह और सुझाव नहीं दी जाती। निवेश से पहले प्रमाणित वित्तीय सलाहकार की सलाह लें।

Leave a Comment