Flipkart TA Work From Home Job: अगर आप कोई ऐसी नौकरी तलाश रहे हैं जिसके अंदर आपको कहीं पर आना जाना भी ना हो और उसके अंदर आपको अच्छी सैलरी भी मिल जाए। तो आज हम आपके लिए एक ऐसी ही नौकरी तलाश करके लाए हैं। जिसके अंदर आपको अपने घर पर बैठकर Flipkart में Telecaller Associate की जॉब करनी होगी, बदले में आपको अच्छी सैलरी मिलेगी।
Flipkart TA Work From Home Job
कंपनी का नाम | Flipkart |
पद का नाम | Telecaller Associate |
पदों की संख्या | 2 |
काम की टाइमिंग | Daily 9 Hour |
जॉब लोकेशन | रिमोट (Work From Home) |
सैलरी | 14,000 Month |
चयन प्रक्रिया | ऑनलाइन इंटरव्यू के आधार पर |
SquadStack पर हुई है यह जॉब पोस्टिंग
अगर हम बात करें कि यह नौकरी कहां पर निकली है तो हम आपको बता दें कि यह नौकरी एक नामी कंपनी फ्लिपकार्ट कंपनी के अंदर निकली है। जहां पर Telecaller Associated की जरूरत है। फिलहाल कंपनी की तरफ से 2 पदों पर भर्ती आई है। जिसके अंदर आपको बतौर कस्टमर केयर लोगों से बात करनी होगी। जिसके बदले में आपको सैलरी मिलेगी।
यह भी पढ़ें: Copyeditor Work From Home Job – लिखे हुए आर्टिकल को चेक करें, घर बैठे ₹32 हजार
Flipkart TA Work From Home Job में आवेदनकर्ता की क्वालिटी
अगर हम बात करें कि इस नौकरी के अंदर कौन अप्लाई कर सकता है तो हम आपको बता दें कि इस नौकरी के अंदर वो इंसान अप्लाई कर सकता है जिसने कोई डिप्लोमा पास किया हो या कोई डिग्री कर रखी हो। साथ ही उसके पास 1 से 3 साल का कस्टमर केयर के क्षेत्र में अनुभव हो। ताकि वो बेहतर तरीके से काम कर सके। वो इंसान इस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकता है।
यह भी जानें: Math Evaluator Work From Home Job – गणित का सवाल बनाकर ₹26500 सैलरी
करनी है Telecaller Associate का काम
अगर हम बात करें कि इस Flipkart Telecaller Associate Work From Home Job के अंदर आपको काम क्या करना होगा तो हम आपको बता दें कि इस नौकरी के अंदर आपको बतौर कस्टमर केयर लोगों से बात करनी होगी। उनकी समस्याओं को सुनना होगा, उनकी शिकायतों को नोट करना होगा। इसके बाद उनकी समस्या का समाधान करना होगा। ताकि फ्लिपकार्ट की सेवाएं और बेहतर हो सके। इस नौकरी के लिए आपको कंम्प्यूटर की भी अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: Mobile Work From Home – टाइपिंग जैसा वर्क, वर्ड लिमिट नहीं, दिन की कमाई 890 रुपए
Flipkart Telecaller Associate Work From Home Job की टाइमिंग
अगर हम इस नौकरी के अंदर लोकेशन की बात करें तो इसके अंदर आपको पूरे तरीके से घर से काम करना होगा। जिसके लिए आपके पास एक लैपटॉप और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। ताकि आप लोगों से बेहतर तरीके से बात कर सकें। साथ ही आपके घर में ऐसा माहौल होना चाहिए कि आप ये काम कर सकें।
साथ ही Flipkart TA Work From Home Job टाइमिंग के अंदर कंपनी का कहना है कि आपको रोजाना 9 घंटे तक काम करना है। इसके लिए आपको कंपनी की तरफ से शिफ्ट दी जाएगी। आपको अपने घर से उसी टाइमिंग के अंदर ही काम करना होगा। जिस दौरान आपको हमेशा ऑनलाइन रहना होगा।
यह भी जानें: High-paying Freelance Work From Home Jobs – रोज की कमाई ₹8000 तक, स्टार्ट करें
₹14000 से स्टार्ट है मासिक वेतन
अगर हम सैलरी की बात करें तो इस नौकरी के अंदर आपको फिलहाल 14 हजार रुपए महीना सैलरी मिलेगी। साथ ही अगर आप कंपनी के लिए अच्छा काम करते हैं तो आपको कुछ बोनस भी दिया जाएगा। जिससे आपकी सैलरी और ज्यादा बढ़ जाएगी। इसलिए आप अगर सही से काम करते हैं तो हर महीने आपकी सैलरी 20 हजार के आसपास हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: Simple Work From Home Jobs – पकड़ लें ये जॉब, हर माह आएगी ₹21400 तक सैलरी
Flipkart TA Work From Home Job के लिए ऐसे करें अप्लाई
नौकरी के लिए अप्लाई करने का प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन है। जिसे आप अपने फोन से कर सकते हो। आइए एक बार उसे समझते हैं।
स्टेप 1. जॉब अप्लाई ऐप में जाएँ
इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन के प्ले स्टोर में जाना होगा और वहां पर लिखना होगा Squad Stack Telesales Partner इसके बाद आपके सामने जो एप्लीकेशन आएगी उसे डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आपको इस ऐप के अंदर अपना अकाउंट बनाना होगा। जिसके लिए कुछ जानकारियां देनी होगी।
स्टेप 2. जॉब की डिटेल देखें
इसके बाद आपको हमारे दिए इस लिंक पर क्लिक करके इस Flipkart Telecaller Associate Work From Home Job से जुड़ी सारी डिटेल देखनी होगी। जिसके बाद आपको ऐप के अंदर जाकर इस जॉब के लिए अप्लाई कर देना होगा। इस जॉब के लिए अप्लाई करना बेहद ही आसान है।
स्टेप 3. इंटरव्यू कॉल का इंतजार करें
इसके बाद आपकी दी हुई सारी जानकारी फ्लिपकार्ट कंपनी के पास पहुंच जाएगी। इसके बाद कंपनी के HR विभाग की तरफ से आपकी सारी डिटेल को देखा जाएगा। इसके बाद अगर उन्हें सब कुछ सही लगता है तो आपको इस Flipkart TA Work From Home Job इंटरव्यू के लिए कॉल किया जाएगा। जो कि पूरी तरह से ऑनलाइन मोड पर होगा।