Free Fire India Launch Date 2024: अगर आप Free Fire India गेम को पसंद करते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज जल्दी ही आने वाली है। क्योंकि सूचना है कि भारत में जल्द Free Fire India गेम को कंपनी की तरफ से लांच किया जा रहा है। जिसके बाद गेम के दीवाने Free Fire India गेम का पूरा मजा ले सकेंगे।
तो चलिए जानते हैं कि Free Fire India गेम इंडिया में कब लांच होगा? आखिर इस बार Freefire India गेम के अंदर क्या बदलाव किए जाएंगे? साथ ही गेम को लांच करने में क्यों इतनी देरी हो रही है?
Free Fire India Launch Date 2024
अगर हम बात करें कि Free Fire India गेम को लांच करने में कंपनी इतनी देर क्यों कर रही है तो हम आपको बता दें कि जब 14 फरवरी 2022 को भारत सरकार की तरफ से गेम पर बैन लगाया गया था। तब भारत सरकार की तरफ से कई नियम लागू किए गए थे जिसके अंदर सबसे बड़ा नियम ये था कि हर कंपनी को अपना डाटा सेंटर (Data Centre) भारत में ही बनाना होगा।
इसलिए कंपनी की तरफ से इस समय भारत में डेटा सेंटर बनाए जा रहे हैं। साथ ही नए सर्वर (Server) लगाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस नए सर्वर की टेस्टिंग जारी है। ताकि जब Free Fire India Launch Date रखा किया जाए तो उसके अंदर किसी भी तरह की समस्या ना रहे।
यह भी पढ़ें: Money Earning Apps Without Investment – फ्री में पैसा कमाने वाले ऐप्स से ₹700 रोज कमाए
गूगल प्ले स्टोर पर होने लगा Pre Register
इस समय Free Fire India Launch Date को लेकर प्ले स्टोर पर प्री रजिस्टर (Pre Register) होना शुरू हो गया है। इसलिए आप अभी प्ले स्टोर (Play Store) पर जाएं और खुद को प्री रजिस्टर कर दें। ताकि जैसे ही गेम दोबारा से भारत में लांच हो तो आपको नोटिफिकेशन भी मिल जाए और आपके फोन में इंस्टॉल भी हो जाए। यह पूरी तरह से फ्री है।
ये भी पढ़ें: सिर्फ 2 घंटे के वर्क से रोज 2000 रुपये, सबसे रियल पैसा कमाने वाला ऐप
Free Fire India Launch Date कब है?
अगर हम बात करें कि Free Fire India के लांच की तो हम आपको बता दें कि कंपनी की तरफ से पहले भी कई लांच डेट (Launch Date) दी गई थी। लेकिन इसके बाद उसे आगे बढ़ाना पड़ा। ऐसे में इस बार कंपनी का कहना है कि वो दिसंबर माह में Free Fire India गेम को भारत में लांच कर सकती है। क्योंकि अब उसने भारत में डेटा सेंटर और सर्वर की टेस्टिंग को पूरा कर दिया है।
ऐसे में माना जा रहा रहा है अब कभी भी Free Fire India गेम को अपने देश में लांच किया जा सकता है। इस बार गेम को लांच करने के लिए साइना नेहवाल और महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ियों को भी साथ में लिया गया है।
यह भी पढ़ें: Paisa Jitne Wala Game – फ्री में ₹900 घर बैठे जीतें ऑनलाइन गेम खेलकर
नए फ्री फायर गेम में होंगे कई शानदार फीचर्स
अगर हम बात करें कि इस बार गेम के अंदर क्या नए फीचर होंगे तो हम आपको बता दें कि इस बार कंपनी गेम के अंदर कई नए फीचर जोड़ने जा रही है। जिसके अंदर ग्राफिक्स और कई तरह के हथियार होंगे। जिससे गेम को खेलने वाले लोगों को और ज्यादा मजा आएगा। कई लोग तो ये भी कह रहे हैं कि गेम को बेहतर बनाने के चक्कर में ही Free Fire India Launch Date 2024 तय करने में देरी हो रही है।