Freelance Writer Job Work From Home: अगर आप राइटर हैं और किसी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो हमारी ये पोस्ट आपके लिए ही है। अपनी इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में जानकारी देंगे, जहां पर आप बतौर राइटर लिखने का काम कर सकते हो।
इसके बदले में आपको हर महीने अच्छे खासे पैसे मिलेंगे। साथ ही इस Freelance Writer Work From Home Job की खास बात ये है कि आप इसे रिमोट यानि घर से भी आसानी से कर सकते हो। इसलिए आपको कहीं पर आना जाना भी नहीं होगा।
Freelance Writer Job Work From Home
कंपनी का नाम | ProWriterSites |
काम | कंटेंट राइटिंग |
लोकेशन | रिमोट (Work From Home Job) |
सैलरी | 75 हजार से 1000 डॉलर सालाना पैकेज |
काम की टाइमिंग | 9 से 6 बजे तक |
बाहर की कंपनी में लिखने का मौका
अगर हम बात करें Freelance Writer Job Work From Home कहां पर निकली है तो हम आपको बता दें कि यह नौकरी ProWritersSite के अंदर निकली है। यह एक ऐसी वेबसाइट है जो कि लोगों को उनका ब्लॉग डिजाइन करवा कर देती है।
इसके अलावा Hosting देने का काम करती है। ताकि जो भी लोग ब्लॉग बनाने के इच्छुक हैं वो यहां पर अपना ब्लॉग बनवा सकें। इसके लिए यह कंपनी तमाम राइटर रखती है जो कंपनी का प्रचार कर सकें।
ये भी पढ़ें: Indian Voiceover Artist Job From Home – ₹1500 के माइक से आवाज पर ₹2.4 लाख सैलरी
Freelance Writer Job Work From Home में आपका काम
अगर हम काम की बात करें आपको इस वेबसाइट को आगे बढ़ाने के लिए तरह तरह के आर्टिकल लिखने होंगे। साथ ही ईमेल और फेसबुक के हिसाब से भी कंटेंट तैयार करना होगा। ताकि कंपनी का प्रचार प्रसार हो सके। इसके लिए आपको कंटेंट की अच्छी समझ होनी चाहिए। ताकि आप कंपनी को अच्छे से अच्छा कंटेंट दे सकें। साथ ही टारगेट पब्लिक की समझ भी होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: High-paying Freelance Work From Home Jobs – एक दिन की कमाई ₹8000 तक घर बैठे आएगी
जरूरी योग्यता
अगर हम Freelance Writer Job Work From Home योग्यता की बात करें तो कंपनी की तरफ से बताया गया है कि आपको अंग्रेजी (English) भाषा काफी अच्छे तरीके से आनी चाहिए। ताकि आप आसानी से कंटेंट तैयार कर सकें। साथ ही आपको डिजिटल फील्ड में इससे पहले काम करने का अनुभव होना चाहिए। ताकि आपको कंटेंट की सही समझ हो। साथ ही आपके पास एक ऐसा माहौल हो जहां से आप ऑनलाइन काम कर सकें।
ये भी पढ़ें: Freelance Writing Work From Home – घर बैठे लिखने के जॉब से ₹35,460 तक कमाएं
Freelance Writer Job Work From Home एनुअल सैलरी
अगर हम सैलरी की बात करें तो कंपनी की तरफ से आपको हर साल 75 हजार से लेकर 1 लाख डॉलर तक की सैलरी दी जाएगी। जो कि आपके इंटरव्यू के आधार पर तय होगी कि आपको सही मायने में कितनी सैलरी मिलेगी। साथ ही काम के दौरान कंपनी की तरफ से आपको कई छुट्टी भी दी जाएगी। ताकि आप अपने शरीर को भी उचित आराम दे सकें। इसलिए आपको बिल्कुल आराम से काम करना होगा।
यह भी पढ़ें: Simple Work From Home Jobs – घर से पकड़ लें ये जॉब, हर माह आएगी ₹21400 तक सैलरी
अप्लाई करना भी है बेहद सरल
आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि आप इस Freelance Writer Job Work From Home के लिए अप्लाई कैसे कर सकते हो। यह तरीका एकदम आसान है, जिसे आप फोन से भी कर सकते हो।
1. जॉब अप्लाई के लिए अकाउंट बनाएं
इस Freelance Writer Job Work From Home के लिए अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले Problogger.com वेबसाइट पर आना होगा। इसके बाद आपको अपना ईमेल और मोबाइल नंबर भरकर यहां पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा। जो कि नौकरी के लिए अप्लाई करने के काम आएगा।
2. जॉब डिस्क्रिप्शन चेक करें
इसके बाद आपको हमारे दिए गए इस लिंक पर क्लिक करके नौकरी की डिटेल देखनी होगी। साथ ही सारी डिटेल को अच्छे से पढ़ना होगा, ताकि आपको पता चल सके कि इस नौकरी की क्या योग्यता है। साथ ही काम क्या करना होगा।
3. आवेदन सबमिट करें
इसके बाद आपको नौकरी के लिए अप्लाई कर देना होगा। जो कि नीचे बटन दिया होगा। जहां पर आपसे एक से दो जानकारी और मांगी जाएगी। आपको वो भी भर देनी होगी।
4. इंटरव्यू कॉल के लिए रुकें
इसके बाद आपको 1 से 2 महीने तक कंपनी के जवाब का इंतजार करना होगा। अगर आपके पास कंपनी की तरफ से इंटरव्यू कॉल आता है तो आपको ऑनलाइन माध्यम से इंटरव्यू देना होगा। जिसके बाद इस Freelance Writer Job Work From Home के लिए आपको ट्रेनिंग वगैरह दी जाएगी।