Fresh Jio Work From Home Job: अगर आप घर बैठे नौकरी की तलाश कर रहे हो तो आपको अब और ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपको जियो कंपनी के अंदर एक काफी अच्छी नौकरी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। जिसके अंदर आपको अच्छी सैलरी मिलेगी, साथ ही आपको घर से काम करने का मौका भी मिलेगा। जिससे आपको कहीं पर दूसरी जगह काम नहीं करना होगा।
Fresh Jio Work From Home Job
कहां पर निकली है नौकरी | जियो टेलीकॉम कंपनी |
पद का नाम | कस्टमर केयर |
योग्यता | 12 वीं पास |
जॉब टाइमिंग | अपने हिसाब से |
जॉब लोकेशन | वर्क फ्रॉम होम |
सैलरी | काम के हिसाब से |
12 वीं पास लोग की आवश्यकता
आज हम आपको जियो (Jio) के अंदर जिस नौकरी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं उसके लिए जरूरी है कि आप कम से कम 12 वीं पास हों। जिससे आप ये New Jio Work From Home Job काफी आसानी से कर सकें। साथ ही आपको कंम्प्यूटर की जानकारी हो।
इसके अलावा आपके अंदर बोलने की अच्छी स्किल हो, जिससे आप लोगों को प्रभावित कर सको। क्योंकि जब आप लोगों के साथ अच्छे से बात करोगे तो आप उनको अपनी बात अच्छे से समझा भी सकते हो और अपने टारगेट भी पूरे कर सकते हो।
यह भी पढ़ें: Meesho Work From Home Job – नया मीशो में घर बैठे जॉब, फुल प्रूफ ₹36000 कमाई
बड़ा ही सिंपल है यह Fresh Jio Work From Home Job
जियो के अंदर यह एक वर्क फ्रॉम जॉब (Work From Home) है। इसलिए आपको इसके अंदर पूरी तरह से घर से ही काम करना होगा। इसके अंदर आपको ऐसे लोगों को कॉल करना होगा।
जिन लोगों का रिचार्ज या किसी तरह का प्लान समाप्त हो गया होगा। आपको उनको बताना होगा कि आपका प्लान फलां दिन समाप्त होने वाला है, इसके बाद अगर वो पूछते हैं कि इस समय कौन सा प्लान सबसे बेहतर चल रहा है तो आपको उन्हें बताना होगा।
इसके अलावा आपको उन लोगों को भी कॉल करना होगा जो कि जियो कंपनी छोड़कर दूसरी कंपनी में जाना चाहते हैं। आपको उन्हें समझाना होगा कि जियो कंपनी काफी अच्छी है। आप इसे छोड़कर ना जाएं। इस तरह से आपको काफी सारे लोगों के नंबर दे दिए जाएंगे, आप उन्हें रोजाना कॉल कर सकते हो।
ये भी पढ़ें: Simple Writing Work From Home Jobs – छोटी मोटी बातें लिखकर ₹15000 महीना
टारगेट के हिसाब से मिलती है सैलरी
इस Fresh Jio Work From Home Job के अंदर आपको कोई तय सैलरी नहीं दी जाएगी। क्योंकि यह एक ऐसी नौकरी है जिसके अंदर आपको जो टारगेट दिया जाता है उसे जिस हिसाब से पूरा करते हो उसी आधार पर सैलरी मिलती है। इसलिए हमेशा कोशिश करें कि आप हर महीने ज्यादा से ज्यादा टारगेट पूरे करें। जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा सैलरी मिले। आमतौर पर आप इस नौकरी से महीने के 15 हजार तक कमा लेंगे।
यह भी पढ़ें: Part Time Work From Home Job – ठाठ से जिएं और बनाएं ₹34 से 54 हजार महीना
Fresh Jio Work From Home Job अप्लाई प्रोसेस
इस नौकरी के बारे में ज्यादा जानकारी आपको जियो वेबसाइट या जियो कस्टमर केयर से लेनी होगी। जिसके बाद आपको ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। इसके बाद आपको अपनी नजदीकी जियो सेंटर पर जाकर अपने सारे दस्तावेज जमा करवाने होंगे।
इसके बाद आपको काम मिलना शुरू हो जाएगा। इसके बाद आप हर महीने के हिसाब से जितना काम करेंगे उतनी आपको सैलरी मिलने लगेगी। इस Fresh Jio Work From Home Job में सारा काम ऑनलाइन होगा, इसलिए आपको कहीं पर भी जाने की जरूरत नहीं है।