Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye: अगर आप भी यह खोज रहे है कि घर बैठे पैसे कैसे कमाए, तो यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है। अगर आप इंटरनेट पर अलग-अलग जगह पर घर बैठे पैसे कमाने के तरीके खोज रहे हैं तो इस लेख में आपको एक ही जगह पर कई तरीके मिलने वाले हैं।
घर बैठे पैसे कमाने के सबसे हिट तरीके
फोटो और वीडियो एडिटिंग वर्क | 20000 तक महीना |
सबटाइटल लिखने का काम | Up to Rs. 10,000/Video |
लोगो/थंबनेल बनाएं | 3000 रुपये रोजाना |
प्रोडक्ट रीसेल करें | ₹400 हर दिन |
फ्रीलांस जॉब | 60000 रुपए तक प्रतिमाह |
आर्टिकल लिखने का काम | ₹1200 तक डेली |
मोबाइल से टाइपिंग जॉब करके | रु. 639 रोजाना |
वीडियो एडिटिंग वर्क फ्रॉम होम | ₹12000 तक मंथली |
डाटा एंट्री जॉब से | कमाई 8745 प्रतिमाह से शुरू |
घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2024, जानें सबसे धांसू तरीके से Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye
आप अपनी स्किल के According कोई भी तरीका चुन सकते हैं और घर पर रहकर अपने Comfort Zone से भी पैसे कमा सकते हैं। तो आइये इस लेख के माध्यम से सभी तरीके जाने कि घर पर रहकर पैसे कैसे कमाए।
1. Blogging से घर बैठे कमाएं
Blogging एक प्रकार की ऑनलाइन पत्रिका होती है जहां पर हर रोज नए Blogs लिखे जाते हैं। Blogging करके आप शुरुआत में 5000 से 10000 रुपए कमा सकते हैं। उसके बाद जैसे जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ने लगेगा आप हर महीने 30-40 हजार से भी अधिक भी कमाई कर सकते हैं।
ब्लॉगिंग करके घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
- सबसे पहले आपको ब्लॉगिंग के Basic Concept को समझना होगा। उसके बाद आपको एक डोमेन और होस्टिंग लेनी होगी। इसकी कॉस्ट शुरुआत में 2000 se 5000 रुपए के क़रीब होती है। फिर आपको अपने ब्लॉग पर रोज़ाना कंटेंट लिख कर पोस्ट करना होगा। उसके बाद ही आप ब्लॉगिंग से पैसे कमाना शुरू कर पाएंगे।
- आप ब्लॉग पर विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकते हैं।
- ब्लॉग पर प्रोडक्ट का सुझाव देकर भी पैसे कमाए जा सकते है।
- ब्लॉग पर कोई प्रोडक्ट या डिजिटल प्रोडक्ट बेच कर पैसे कमा सकते है।
- मेंबरशिप प्रोग्राम के माध्यम से कमाई की जा सकती है। इसके अलावा और भी बहुत से तरीके हैं। जो आप Experience होने के साथ साथ जान ही जाएंगे।
यह भी पढ़ें: फ्री में पैसा कमाने वाला गेम से हर दिन ₹800-1620 अर्न करिये, यहाँ है टॉप लिस्ट
2. Content Writing Work
कंटेंट राइटिंग का मतलब होता है की हम किसी और के लिये लिखित रूप में किसी अन्य विषय पर कंटेंट लिखें। Content Writing की स्किल्स को सीखने के लिए हमारे अंदर पहले से लेखन में रुचि होना बहुत ज़रूरी है।
एक कंटेंट राइटर किसी बिजनेस और ऑर्गेनाइजेशन के लिए Content Write करते हैं ये किसी भी टॉपिक yaa किसी भी तरीके से तैयार हो सकता हैं। बस इसमें इस बात का ख़्याल रखा जाता है कि हमारा लिखा हुआ कंटेंट कही से भी मैच नहीं करे। आप Content Writing से भी महीने का अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाने के कई तरीके हैं जैसे:
- कंटेंट राइटर के कांसेप्ट को समझने के लिए आप सबसे पहले इंटरनेट या सोशल मीडिया के माध्यम से फ्रीलांसर या पार्ट टाइम कंटेंट राइटर का काम प्रोवाइड करने वाले क्लाइंट ढूंढे।
- एक Fresher के तौर पर आप यह समझे कि किस प्रकार से कंटेंट लिखा जाता है और Attractive कंटेंट कैसे बनाए जाते हैं।
- बेसिक क्लियर होने के बाद कंटेंट राइटर की जॉब करके आप पैसे कमा सकते हैं।
- इसके अलावा अपना ब्लॉग बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं।
- कंटेंट राइटिंग एजेंसी में काम करके भी पैसे कमा सकते हैं।
- यूट्यूब के लिए कंटेंट लिखकर
- Quora या न्यूज वेबसाइट के लिए कंटेंट लिखकर भी बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आपने ये नहीं पढ़ा: नया लूडो 50 बोनस गेम, Sign Up करते ही मिलेगा 50 Rupees का Free बोनस
3. Photo/Video Editing Service देकर घर से पैसे कमाए
Photo/Video Editing में शूट की गई Video को Edit करके उसे बेहतरीन व शानदार बनाया जाता है और जिस थीम पर आधारित वीडियो बनाई गई है उसमें Theme से जुड़ी सारी इनफार्मेशन डाली जाती है। आप फोटो या वीडियो एडिटिंग की स्किल्स सीख कर इसकी सर्विस भी दे सकते हैं। आज के समय में काफी सारे लोग इस स्किल्स की बदौलत अच्छी कमाई कर रहे हैं।
इस तरह से Photo/Video Editing Services शुरू करें:
- वीडियो एडिटिंग का काम सीखने के लिए आप सबसे पहले ऑनलाइन क्लासेस ले सकते हैं या इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे बहुत सारे सॉफ्टवेयर मौजूद है जिस पर आप प्रैक्टिस करके वीडियो एडिटिंग का काम सीख सकते हैं।
- इस स्किल्स में परफेक्ट हो जाने के बाद आप यूट्यूब के लिए वीडियो एडिटिंग करके पैसा कमा सकते हैं।
- न्यूज़ एजेंसी में वीडियो एडिटिंग की सर्विस देकर पैसा कमा सकते है।
- फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर वीडियो एडिट करके पैसा कमा सकते हैं।
- ऑनलाइन वीडियो एडिटिंग सीखा कर भी आप पैसे कमा सकते हैं।
- इसमें आप फिल्म इंडस्ट्री में भी वीडियो एडिटर की जॉब ढूँढ सकते हैं और कर सकते हैं।
- शादी ब्याह में वीडियो शूट करके और उसे एडिट करके पैसे कमा सकते है। वीडियो एडिटिंग इकलौती ऐसी स्किल्स है जिसके माध्यम से आप हज़ारो क्या लाखों कमा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: रियल पैसे कमाने वाला ऐप से हर दिन फ्री में ₹1200 कमाएं
4. Affiliate Marketing
एफिलिएट मार्केटिंग का सिंपल कॉन्सेप्ट ये होता है कि हम किसी दूसरे कंपनी के प्रोडक्ट को या सर्विस को बेचकर बीच में बचने वाला एफिलिएट कमीशन कमाते हैं।
अब ये कमीशन कितना बनेगा ये इस बात पर आधारित है कि आप Physical Product Sell कर रहे हैं या डिजिटल प्रोडक्ट क्योंकि फिजिकल Product की बजाय डिजिटल Product में कमीशन अच्छा मिलता है। किसी किसी प्रोडक्ट में तो ये कमीशन 70 se 80% तक भी मिलता है। हैं।
ऐसे किया जाता है घर बैठे Affiliate Marketing:
- एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने के लिए आप किसी ऐसी कंपनी को चुने जिनका कमीशन स्ट्रक्चर काफी शानदार हो।
- जिनके प्रोडक्ट समझने में आपको आसानी हो, क्योंकि अगर आपको प्रोडक्ट के बारे में सारी जानकारी होगी। तभी आप अपने क्लाइंट को भी उसके बारे में Clearly बता सकेंगे।
- कंपनी से जुड़ने पर आपको आपका यूनिक एफिलिएट लिंक मिलता है।
- इस लिंक को आप सोशल मीडिया, ईमेल, एडवर्टाइजमेंट इत्यादि के जरिए प्रचार करने के लिए Share कर सकते हैं।
- जब भी कोई व्यक्ति इस लिंक पर क्लिक करके आपके द्वारा बेचे जा रहे प्रोडक्ट को खरीदेगा, तो उसका कमीशन आपको मिलता है। एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए आप 15000 से ₹25000 महीना या इससे अधिक कमा सकते हैं।
आपने ये नहीं पढ़ा: रोज 500 रुपये कैसे कमाए, इस साल रोजाना ₹500 कमाएं, जानें बेस्ट तरीके
5. Subtitle Writing Work From Home से घर बैठे कमाएं
Subtitle Writer का काम फिल्मों और टेलीविजन के लिए Subtitle लिखना होता है। Subtitle Writer ही यह Decide करता है कि कौन सा Subtitle कब आना चाहिए और कब गायब होना चाहिए।
Subtitle Writing Work से पैसे कैसे कमाए?
- Subtitle Writer के तौर पर पैसे कमाने के लिए आप पोस्ट प्रोडक्शन कंपनियों से जुड़ सकते हैं। इन्हें Subtitle Writer की जरूरत होती है।
- आप फ्रीलांसर सबटाइटल लेखक के तौर पर भी काम कर सकते हैं।
- इसके अलावा मीडिया कंपनियों से जुड़ सकते हैं। वीडियो और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सबटाइटल Writer की जरूरत काफी होती है। इसमें आप हर महीने 20000 से ₹30000 तक आराम से कमा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: रोजाना के 1000 रुपये कमाने के टॉप तरीके, बड़ी आसानी से कमाएं
6. Freelancing
फ्रीलांसर से पैसे कमाने का मतलब होता है घर बैठे अपने समय के अनुसार काम करना। इसमें Per Work के आधार पर पैसा मिलता है। अगर आप फ्रीलांसर के तौर पर काम करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपनी Skill को उत्तम बनाने का प्रयास करें।
ये है सही प्रोसेस:
- आप ब्लॉग, आर्टिकल, वेबसाइट इत्यादि के लिए कंटेंट लिखकर पैसा कमा सकते हैं।
- आप ब्रोशर डिजाइन, सोशल मीडिया पोस्ट, वीडियो एडिटिंग जैसी सेवाएं देकर ग्राफिक डिजाइनर के तौर पर पैसा कमा सकते हैं।
- वेब डेवलपमेंट, Digital Marketing, Business Consultant इत्यादि का काम करके भी पैसे कमा सकते हैं। मगर उसके लिए आपके पास किसी एक स्किल्स में महारत हासिल होनी चाहिए। Freelancing से आप हर महीने ₹50000 से ₹60000 कमा सकते हैं।
यह भी जानें: Online पैसे कैसे कमा सकते हैं, ये तरीके जानें और कमाएं 73000 रुपए
7. YouTube के जरिये घर बैठे लाखों में पैसे कमाए
यूट्यूब एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां पर आप को अनगिनत विषय पर वीडियो देखने को मिल जायेंगी। यहाँ पर Live Videos भी मिलते हैं। आप यूट्यूब का प्रयोग कर के इसको अपनी कमाई का मुख्य जरिया बना सकते हैं। आइये जानते हैं कि यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए-
YouTube पर अपनी कमाई कैसे करें शुरू?
- अगर आप यूट्यूब से कमाई करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यूट्यूब पर Channel बनाकर अपनी Original आवाज में वीडियो अपलोड करनी होगी।
- उसके बाद आपको मोनेटाइजेशन पॉलिसी को पूरा करना होगा। इसके बाद आप AdSense For YouTube का इस्तेमाल करके ऐडसेंस का अप्रूवल लेते हैं Approval मिलने के बाद ही आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते है।
- अगर आप अपनी वीडियो पर विज्ञापन चलाते हैं तो उसके लिए भी आपको पैसे मिलते हैं।
- जब भी कोई यूट्यूब प्रीमियम मेंबर आपकी वीडियो देखता है तो उसकी मेंबरशिप के लिए चुकाई गयी फीस का कुछ हिस्सा आप को मिलता है।
- इसके अलावा Affiliate Marketing और स्पॉन्सरशिप के जरिए भी आप मोटी कमाई कर सकते है। यूट्यूब से पैसे कमाने की लिमिट नहीं है हजारों से लेकर आप करोड़ो तक का सफ़र भी तय कर सकते हैं।
आपने ये नहीं पढ़ा: बिना एक रुपये लगाए पैसे कैसे कमाए, जाने बिना निवेश पैसे कमाने के तरीके
8. Logo/Thumbnail Designing Service
Logo या Thumbnail Design Services मे हम Video के लिये Cover Photo या Thumbnail बनाने की Services देते है। एक Thumbnail को Attractive बनाकर अधिक से अधिक लोगों को वीडियो पर क्लिक करने के लिए Inspire किया जा सकता है।
जब आप यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं तो आपने देखा होगा कि Thumbnail कितना अट्रैक्टिव होता है, जिसको देखते ही वीडियो को देखना का दिल करता है। तो आप थंबनेल डिज़ाइन करना सीख कर इसकी सर्विस दे सकते हैं।
Logo/Thumbnail Design Service देकर कैसे कमाए?
बहुत सारे Influencer एडिटर या थंबनेल Designers को Hire करते हैं, आप ऐसे लोगो से भी Contact कर सकते हैं। कांटेक्ट करने के लिए आप डिजाइनर्स के ग्रुप और ऐसी कम्युनिटी में ऐड हो जाइये जहां पर इसकी सर्विस ली और दी जाती है।
इसके अलावा आप Upwork, फ्रीलांसर, Fiverr जैसी वेबसाइट्स पर भी Thumbnail Designing सर्विस दे सकते है। आप Logo/Thumbnail Design करने की Service को अपनी ख़ुद की Agency के द्वारा भी दे सकते हैं।
आप Cold Calling, Social Media Network पर इसके लिए Client ढूंढ सकते हो। थंबनेल के माध्यम से आप 7000 से 20000 रुपए तक आराम से कमा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन पैसा कमाने वाली साइट, रोजाना 800 तक कमाई फ्री वेबसाइट से
9. Facebook के लिए Video Making करें
आप Facebook पर Video बना के डाल सकते हैं। इसमें ऑडियंस के हिसाब से वीडियो बनाया जाता है, और ये भी नोटिस करना पड़ता है कि हमारी audience किस प्रकार के content को ज्यादा consume कर रही है। फेसबुक पर कई जाने माने डिजिटल फर्स्ट क्रिएटर और पब्लिशर के वीडियो शामिल है। साथ ही इसमें कई लाइव वीडियो भी शामिल है।
Facebook Video Publishing से घर बैठे कमाने का तरीका
- सबसे पहले आपको अपने पेज को मोनेटाइज करना पड़ेगा। उसके बाद ही आप Advertisement दिखा कर पैसे कमा सकते हैं।
- Approval लेने के लिए आपके Page पर 10000 Followers होना जरूरी है।
- किसी Reel या वीडियो में अपने प्रोडक्ट का Affiliate Link जोड़कर पैसे कमाए जा सकते हैं।
- फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपके कम से कम 10,000 फॉलोअर्स या 250 प्लस रिटर्न Views होने चाहिए। इसके अलावा पिछले 60 दिनों में आपके 1,80,000 Watch Minute होने चाहिए। आपका चैनल मोनेटाइज हो जाने पर आप फेसबुक से ₹10000 महीना शुरुआत में कमा सकते है।
बढ़िया से जानें: Facebook से पैसे कमाने से सबसे खास तरीके
10. Gromo App Referral Program से घर बैठे कमाई करें
Gromo एक मोबाइल Fintech प्लेटफार्म है। Gromo App Referral Program आपको अपने Network में Financial Product बेच कर पैसे कमाने का मौका देता है।
Gromo Referral Program को अच्छे से समझें
Gromo App के जरिए आप वित्तीय उत्पाद बेचकर पैसे कमा सकते हैं। Gromo 20 से ज्यादा वित्तीय संस्थानों के साथ पार्टनरशिप मे है। जहां पर 100 से अधिक वित्तीय उत्पाद बेचे जा सकते है।
वित्तीय उत्पादों को बेचने के लिए आप Gromo का उपयोग करके अपने रेफरल link को दूसरे लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं। इसमें आप हर महीने लगभग 15000 से ₹20000 कमा सकते हैं।
अच्छे से पढ़ें: Captcha Typing से पैसे कैसे कमाए, कैप्चा कोड टाइप करें ₹656 कमाए
11. Data Entry Work From Home
Data Entry मे आप घर बैठे ही किसी भी Organisation के लिए Data Entry का काम कर सकते हैं। किसी Company के द्वारा दिए गए Data को Excel या MS Word इत्यादि मे Enter करना होता है।
Data Entry Work से घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
डाटा एंट्री से पैसे कमाने के लिए आप इंटर्नशाला, अपवर्क, फाइबर जैसे प्लेटफार्म पर जाकर डाटा एंट्री Clerk या डाटा एंट्री ऑपरेटर के तौर पर काम कर सकते हैं। यह सभी प्लेटफार्म बिल्कुल मुफ्त और Genuine है।
आप गूगल के माध्यम से भी डाटा एंट्री की जॉब खोज सकते हैं। बहुत सारी कंपनी है naukri.com, indeed इत्यादि जो पार्ट टाइम डाटा एंट्री या फिर Work From Home डाटा एंट्री के लिए लोगों को हायर करना चाहते हैं। आप उनके लिए काम करके पैसे कमा सकते हैं। डाटा एंट्री करके आप हर महीने लगभग ₹10000 से ₹15,000 तक कमा सकते हैं।
12. Reselling Business
Reselling Business का मतलब होता है कि पहले चीजों को खरीदना और फिर उन्हें दूसरों को बेचना। Resell का मतलब है कि Sale हुई वस्तु को फिर से Sale करना। रीसेलर मैन्युफैक्चरर और कस्टमर के बीच का बिचौलिया होता है। बिकने वाली चीज को खुद के दम पर बेचता है और इससे बीच का मुनाफा कमाता है।
उदाहरण के तौर पर मान लीजिए आपने कोई सामान 20,000 रुपए का किसी व्यक्ति से ले लिया और अब उसी सामान को आपने किसी और को 22000 रुपए में बेच दिया तो ये Reselling Business कहलाता है।
Reselling Business से ऐसे कमाएं पैसे
Reselling बिजनेस शुरू करने के लिए बहुत ज्यादा निवेश की जरूरत नहीं होती। इसमें आपको Simply प्रोडक्ट को खरीदना है और बेचना है। Reselling Business से पैसे कमाने के लिए आपको बिजनेस शुरू करने से पहले प्रोडक्ट पर Research करना होगा, उन्हे सोर्स करना होगा, वेबसाइट बनाकर Customers को मार्केटिंग के जरिए अट्रैक्ट करना होगा। इस प्रकार से आप Reselling से पैसा कमा सकता है।
FAQs
Q1). घर बैठे ₹5000 रोज कैसे कमाए?
Content Writing के, YouTube Channel शुरू करके, Online Gaming कर के भी आप घर बैठे हर रोज 5000 रुपए कमा सकते हैं।
Q2). रोजाना ₹200 के आसपास कैसे कमाए?
फ्रीलांसिंग कंटेंट क्रिएशन, ऑनलाइन सर्वे, ऑनलाइन ट्यूशन इत्यादि देकर आप हर रोज ₹200 कमा सकते हैं।
Q3). घर पर रहकर पैसे कमाने के आसान तरीके?
घर बैठे पैसे कमाने के लिए ऊपर के लेख में कई तरीके दिए गए हैं। आप ऊपर दिया गया लेख पूरा पढ़े।
निष्कर्ष
आसान तरीके से Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye आप जान चुके हैं, उम्मीद करते है कि हमारे द्वारा बताए गए इन तरीकों में से आपके लिए कोई ना कोई तरीका घर बैठे पैसे कमाने के लिए मददगार साबित होगा। अगर आपको जानकारी पसंद आई है तो इसे जरूर शेयर करें और MoneyTimes24 की WhatsApp Channel में जुड़ जाएँ।