महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए: आज के इस विकसित भारत में हर गृहणी आत्मनिर्भर बनकर जीना चाहती है, अपने साथ-साथ अपने परिवार का भविष्य उज्ज्वल बनाना चाहती हैं।
लेकिन जानकारी की अभाव और परिवार की ज़िम्मेदारियों की वजह उन्हें मौका नहीं मिल पाता। इन कारणों से हर लेडीज को अपने घर से बाहर निकल कर पैसे कमाना मुश्किल होता है।
इसलिए इस आर्टिकल हम आपको लेडीज के लिए घर पर बैठकर पैसे कमाने के तरीके बताएँगे, जिससे कोई भी लेडीज/महिला घर में रहकर हर महीने 45,000 से 70,000 रुपये कमा सकती हैं और आत्मनिर्भर बनकर अपने सपनों को भी पूरा कर सकती हैं।
महिलाओं के लिए पैसा कमाने के तरीके
साल 2023 में तकनीकें काफी एडवांस हो गयीं हैं, इसलिए आजकल की महिलाएं 2 प्रकार के साधनों द्वारा अपने घर से काम करके कमाई कर सकतीं हैं।
- ऑनलाइन माध्यम से (इन्टरनेट के सहारे)
- ऑफलाइन माध्यम से (बिना इन्टरनेट के सहारे)
आगे मैंने इन दोनों माध्यमों के ज़रिये घर बैठे पैसे कमाने का तरीका बताया है। अपनी सुविधा के अनुसार आपको जो माध्यम अच्छा लगता है उसपर क्लिक करके डायरेक्ट कमाने के तरीके तक पहुँच सकती हैं।
महिलाएं घर से कमाने के लिए इन चीजें पर दें ध्यान
जब हम किसी भी व्यवसाय या कार्य को शुरू करते हैं तो उसके लिए कुछ जरूरी चीजों की आवश्यकता होती हैं जिन्हें इकठ्ठा कर लेन पर हमे किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता। इसलिए हमने महिलाओं या फीमेल के लिए घर पर रहकर पैसे कमाने के लिए महत्वपूर्ण चीज़ें नीचे बताई हैं।
ऑनलाइन कमाने लिए जरूरी:
- इंटरनेट का बेसिक ज्ञान
- एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन (3G/4G/5G)
- अंग्रेजी और हिंदी भाषा की बेसिक जानकारी
- मोबाईल, लैपटॉप या कंप्यूटर
- सोशल मीडिया की जानकारी (समय के साथ सीख सकती हैं)
ऑफलाइन कमाने के लिए आवश्यक:
- आपकी धैर्य और मेहनत (3-12 महीने लग सकता है)
- रिस्क लेने की क्षमता (समाज से हटकर कुछ करने के लिए)
- व्यवसाय शुरू करने के लिए जगह
- ग्राहकों के साथ अच्छे से पेश आने की कला
ऊपर बताये गए हुनर को आप 1-2 महीने में प्राप्त कर सकती हैं। रही बात संसाधन की तो उन्हें आपको अरेंज करना होगा अन्यथा आप बिना किसी रिक्वायरमेंट वाले तरीके से भी घर में बैठे बैठे कमाई कर सकतीं हैं।
महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2024 (ऑनलाइन तरीके)
जिन गृहणियों/महिलायों के पास मोबाइल/कंप्यूटर/लैपटॉप है और उन्हें सोशल मीडिया अथवा ऑनलाइन काम करने का आईडिया है तो उनके लिए ऑनलाइन घर बैठकर कमाना सबसे ठीक रहेगा।
तो आइये जानते हैं ऑनलाइन माध्यम के ज़रिये कोई भी स्त्री, लेडीज, लड़की, वुमन, हाउसवाइफ अथवा महिलाएं घर पर बैठकर पैसे कैसे कमाए।
1. Blogging करके महिलाएं पैसे कमाए
ब्लॉगिंग को हिंदी में चिट्ठा कहा जाता है। यह एक तरह की वेबसाइट होती है जिसमें हम अपनी जानकारी, भावनाओं और अनुभव को सांझा कर सकते हैं। आपको जानकार हैरानी होगी कि इंटरनेट पर 1.7 बिलियन वेबसाइटों में से लगभग 600 मिलियन ब्लोग्स हैं। ब्लॉग को बना लेने के बाद जब अच्छी खासी ट्रैफिक आपके ब्लॉग पर आने लगती है तो गूगल एडसेंस या किसी अन्य एड नेटवर्क द्वारा अपने ब्लॉग को मोनेटाइज कर सकती हैं और बढ़िया पैसे कमा सकती हैं।
ब्लॉग्गिंग के लिए जरूरी चीज़ें:
- एक Custom डोमेन (जैसे कि “meribaat.com” या “mytips.in”)
- किसी ब्लॉगिंग प्लेटफार्म पर खाता (Blogger और WordPress आदि)
- आपकी आर्टिकल लिखने की रुचि
- इंटरनेट कनेक्शन
- लैपटॉप अथवा Mid-Range स्मार्टफोन
- धैर्य और कांसिसटेंसी
ब्लॉग्गिंग से महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाने के लिए लगभग सैकड़ों तरीके हैं। लेकिन जो तरीका महिलाओं के लिए बेस्ट है मै वही तरीके बताने जा रहा हूँ:
- एफिलिएट मार्केटिंग (बेबी, ब्यूटी प्रोडक्ट, होम इम्प्रूवमेंट)
- गूगल एडसेंस
- Guest Post स्वीकार करके
- रेफरल प्रोग्राम
- ऑनलाइन कोर्स बना सकती हैं
- Product Review कर सकती हैं
- Sponsored पोस्ट
फ़िलहाल ये तरीके ब्लॉग्गिंग करके कमाने के लिए औरतों और छात्राओं के लिए सबसे आसान हैं और इनसे काफी बढ़िया इनकम होती है। आप मोबाइल का इस्तेमाल कर ब्लॉग्गिंग कर सकती हैं, सही गाइड के लिए वीडियो देखिये।
2. Content Writing करके लेडीज पैसे कमाएं
यदि आप लिखने की शौक़ीन हैं और किसी विषय में ख़ास रूचि रखती हैं तो आप कंटेंट राइटर बन सकती हैं। इसमें आपको आपके ग्राहक द्वारा विषय दिया जाता है जिसपर आपको विस्तार से लिखना होगा। जितनी अधिक आप कंटेंट राइटर के रूप में मेहनत करती हैं उतनी ही अधिक आपकी कमाई होती है क्योंकि अधिकांश कंटेंट लेखक लिखने के लिए प्रति शब्द के लिए पैसे लेते हैं। जो लेडीज कंटेंट राइटर बनना चाहती हैं वह 12 कम से कम पैसे प्रति शब्द के लिए कमा सकती हैं।
कंटेंट राइटिंग के लिए जरूरी चीज़ें;
- एक बढ़िया फाइल एडिटिंग सॉफ्टवेयर
- मोबाईल/लैपटॉप
- गूगल डॉक्स या माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
- अच्छा लिखने की कला
महिलाओं को आर्टिकल लेखन का काम कैसे मिलेगा?
यदि आपको आर्टिकल, न्यूज़, टुटोरिअल आदि लिखना आता है तो आपको अपने घर से ही यह काम के अप्लाई करके जॉब पा सकती हैं और पैसे कमा सकती हैं। आइये जानते हैं कंटेंट राइटिंग का जॉब कहाँ आवेदन देना है:-
- SimplyHired
- Naukari.com
- Indeed
- JobHai
- LinkedIn Jobs
सबसे पहले आपको इन वेबसाइट/पोर्टल पर जाना है और अपने एक अकाउंट बना लेना है। फिर आपको अपनी पर्सनल जानकारी भर दीजिये। इसे बाद आप सर्च बॉक्स में अपनी पसंद की जॉब लिखकर अप्लाई कर सकते हैं।
यह पढ़ें: मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
3. Data Entry करके लड़कियां Online पैसे कमाए
Data Entry गृहणियों के लिए पैसे कमाने का सबसे अच्छा विकल्प है। इसमें आपको तस्वीर या फाइल के रूप में आपको कुछ डाटा दिया जाता है। उस डाटा को आपको कंपनी द्वारा बताये गए सॉफ्टवेयर में भरना यानि एंटर करना होता है। इसमें आपको ज़्यादा कुछ सीखने की जरूरत नहीं बस आपको Data Entry सॉफ्टवेयर को चलाना आना चाहिए। इस कार्य को आप पार्ट टाइम भी कर सकती हैं और फुल टाइम भी।
डाटा एंट्री के लिए जरूरी चीज़ें:
- बढ़िया Data Entry के लिए सॉफ्टवेयर
- इंटरनेट कनेक्शन
- अंग्रेज़ी भाषा की बेसिक जानकारी
जरूर पढ़िए: रोज ₹ 100 कैसे कमा सकते हैं
4. Reselling के ज़रिये महिलाएं पैसा कमाए
रीसेल रोजगार में आपको करना यह होता है की किसी Reselling कंपनी द्वारा आपको कुछ उत्पाद दिए जाते हैं जिसमे आपको अपनी कमीशन एड करके उन उत्पादों को बेचना होता है। आप अपने हिसाब से कितनी भी कमीशन एड कर सकती हैं। इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि आपको इसमें किसी भी तरह की इन्वेस्टमेंट कोजरूरत नहीं होती। रिसेलिंग का यह व्यवसाय भी गृहणियों के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प है।
रिसेलिंग रोजगार के लिए जरूरी चीज़ें;
- इंटरनेट कनेक्शन
- Reselling वेबसाइट या एप पर खाता
- WhatsApp या टेलीग्राम Channel
- सोशल मीडिया पर किसी बड़े समूह में सदस्य्ता
आप रीसेल करने के लिए मीशो मोबाइल जैसा रियल पैसा कमाने वाला ऐप का इस्तेमाल कर सकती हैं क्योंकि पैकेजिंग से लेकर डिलीवरी तक सारा काम मीशो देखता है। आपको बस कस्टमर बनाकर अपनी प्रॉफिट मार्जिन तय करनी है।
अब आपको देरी नहीं करनी चाहिए, आज ही शुरू करिए। मीशो ऐप आजमाइए और पहले आर्डर पर 50% का डिस्काउंट पाइए। यही ऑफर अपने कस्टमर को भी दीजिए)
5. ऑनलाइन ट्यूशन देकर Women पैसे कमाए
कोरोना वायरस के बाद से देश में ऑनलाइन पढ़ाई का प्रचलन काफी तेज़ी से बढ़ा है। आप यदि किसी विषय में माहिर हैं तो आप उस विषय को ऑनलाइन पढ़ाकर पैसे कमा सकती हैं। बड़ी बड़ी कंपनियां ऑनलाइन ट्यूटर्स को भी हायर कर रही हैं। आप 1 से 12 कक्षा के बच्चों को पढ़ा सकती हैं या लोगों को एंट्रेंस परीक्षा की तैयारी भी करवा सकती हैं।
आप अगर किसी के नीचे काम नहीं करना चाहती तो गूगल Classroom, WhatsApp के द्वारा अथवा खुद की वेबसाइट बनवाकर ऑनलाइन ट्यूशन का व्यवसाय भी शुरू कर सकती हैं।
ऑनलाइन ट्यूशन पढाने के लिए जरूरी चीज़ें;
- बढ़िया इंटरनेट कनेक्शन
- वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए उपकरण
- बच्चों को पढ़ाने के अच्छा कौशल
अभी पढ़िए: एक दिन में 50 रुपये कैसे कमाए
6. Freelancer बनकर महिलाएं पैसे कमाए
यदि आप किसी कौशल में माहिर हैं (जैसे आपको वेबसाइट डिजाइनिंग आती है) तो आप इसकी सेवा दूसरों को प्रदान करके पैसे कमा सकती हैं। इसमें आपको किसी कंपनी में काम करने के बजाय खुद के लिए काम करना होता है और खुद ही ग्राहक ढूंढ़ने होते हैं। एक बार फ्रीलांसर के तौर पर आपकी अच्छी सी प्रोफाइल बन जाती है तो उसके बाद आप लाखों रूपये प्रति माह भी कमा सकती हैं।
फ्रीलान्स वर्क के लिए जरूरी चीज़ें:
- फ्रीलांसिंग वेबसाइट/एप पर खाता
- कोई अच्छा सा कौशल
- ग्राहकों के साथ अच्छे संबंध बनाने की कला
यदि आप सोच रहे थे की फ्री में घर बैठे क्या काम करें तो आपको फ्रीलांस करियर के बारे में अवश्य सोचना चाहिए। क्योंकि इंडिया की कई महिलाएं अपने स्किल को रोजगार बनाकर महीने के 1 लाख रुपये तक घर बैठे बैठे Earn कर रही हैं।
7. Survey भरकर गृहणी पैसा कमाए
जब किसी कंपनी को कुछ Data चाहिए होता है तो वह उसके लिए सर्वे करवाती है जिसके लिए वह कंपनी प्रतिभागी को कुछ पैसे भी देती है। यह पैसे 10 रूपये से 500 रूपये के बीच हो सकते हैं। आपको इसमें किसी भी तरह के ख़ास ज्ञान की जरूरत नहीं होती। वह औरतें जो अपने खाली समय में कुछ पैसे कमाना चाहती हैं वह सर्वे भरकर पैसे कमा सकती हैं।
सर्वे भरकर पैसे कमाने के लिए जरूरी चीज़ें;
- सर्वे फिलिंग वेबसाइट / एप पर अकाउंट
- धैर्य
- इंटरनेट कनेक्शन
अवश्य पढ़ें: बिना पैसे लगाए पैसा कैसे कमाए
8. Quora के द्वारा महिलाएं पैसे कमाएं
Quora एक सवाल जवाब के लिए ऑनलाइन मंच है। आपने भी कभी न कभी Quora वेबसाइट पर जरूर विजिट किया होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि Quora के माध्यम से आप पैसे भी कमा सकती हैं। असल में Quora द्वारा नया प्रोग्राम जारी किया गया है जिसमे आपको लोगों के सवालों का जवाब देने पर Quora द्वारा आपको पैसे दिए जाते हैं।
औरतें अपने खाली समय में कभी भी लोगों के सवालों के जवाब देकर पैसे कमा सकती हैं। इसके अलावा इसमें आप एफिलिएट मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग और अपनी सेवाएं आदि प्रदान करके भी पैसे कमा सकती हैं।
कोरा.कॉम द्वारा घर से कमाने के लिए जरूरी चीज़ें;
- Quora पर खाता
- सवालों का जवाब देने का अच्छा कौशल
- अंग्रेजी या हिंदी भाषा की बेसिक जानकारी
पढ़ी लिखी महिलायों को घर बैठे Income करने के लिए कोरा पार्टनर प्रोग्राम बेस्ट रहेगा। आप रोजाना केवल 10-15 सवालों के आंसर देकर अच्छी खासी कमाई कर सकती हैं।
9. Social Media की मदद से औरतें पैसे कमाए
सोशल मीडिया का इस्तेमाल ज़्यादातर फोटोज़, वीडियोज़ और स्टेटस शेयर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हम सोशल मीडिया से भी पैसे कमा सकते हैं। बहुत सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वीडियो डालकर अपने पेज/चैनल को मोनेटाइज कर सकते हैं और आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
इसके अलावा भी और बहुत सारे तरीके हैं जिसमे हम सोशल मीडिया से पैसे कमा सकते हैं जैसे पेज बनाकर बेचना, ग्रुप बनाकर उसे रेंट पर देना, अपनी सेवाओं को प्रदान करना आदि।
सोशल मीडिया से पैसे कमाने के लिए जरूरी चीज़ें;
- किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खाता
- लोगों के साथ अच्छा नेटवर्क
- कोई एक अच्छा कौशल/हुनर
पढ़कर जानिए: इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके
10. Affiliate Marketing करके महिलाएं पैसे कमाए
एफिलिएट मार्केटिंग में आपको किसी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम में जुड़ना होता है और उनके उत्पादों को प्रोमोट करना होता है। यदि आपके लिंक द्वारा कोई उस उत्पाद को खरीदता है तो कंपनी द्वारा आपको उसके कुछ कमीशन दी जाती है। यह कमीशन पहले से ही तय होती है जोकि 1 से 50 प्रतीषत के बीच में हो सकती है। जो लड़कियां बड़े बड़े ग्रुप्स में शामिल हैं वह इन एफिलिएट उत्पादों को शेयर करके बढ़िया कमाई कर सकती हैं।
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए जरूरी चीज़ें;
- एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ना
- लोगों के साथ अच्छा नेटवर्क
- पैसे प्राप्त करने के लिए बैंक खाता
11. Short Videos बनाकर लड़कियां पैसा कमाए
टिकटोक एप के बैन होने के उपरांत इंडिया में बहुत सारे Short Videos प्लेटफॉर्म्स आए हैं। जिनमे मौज एप्लीकेशन, टिकी विडियो, जोश इंडिया, MX टकाटक और IG रील्स सबसे मशहूर हैं।
आपने इन एप्स पर कई ऐसी लेडीज प्रोफाइल्स भी देखी होंगी जो किसी विषय के बारे में टिप्स देती हैं। यदि आप किसी विषय मे खास जानकारी रखती हैं तो उसके बारे में टिप्स देकर शार्ट वीडियो बना सकती हैं और उसके दौरान विज्ञापन देना, एफिलिएट मार्केटिंग और अपनी सेवाएं आदि प्रदान करके पैसे कमा सकती हैं।
आपके लिए सलाह, अगर आपकी स्किन काफी खुबसूरत हैं तो आप ब्यूटी टिप्स, प्रोडक्ट्स के बारे में विडियो बना सकतीं हैं। यदि आप कॉमेडीयन हैं तो लोगो को हसाइए और कमाइए, अन्यथा आप बिना चेहरा दिखाए भी विडियो डालकर कमा सकतीं हैं।
शार्ट विडियो से घर बैठे कमाने के लिए ज़रूरी टूल्स/रिसोर्सेज;
- विडियो एडिटिंग स्किल
- अच्छा मोबाइल कैमरा
- अच्छी कम्युनिकेशन स्किल
- आपकी लगन और एकाग्रता (फोलोवेर बेस बनने में समय लगता है)
अभी हम लेडीज के लिए घर में रहकर कमाने के Online काम के बारे में जान रहे थे। अब हम आपको Offline मेथड के बारे में बताएँगे।
महिलाएं घर पर बैठकर पैसे कैसे कमाए (ऑफलाइन तरीके)
अगर आप एक युवा लड़की हैं जो अभी पढाई कर रही है या फिर यदि आप एक औरत हैं जिन्होंने थोड़ा कम पढ़ाई किया है तो आपके ऑफलाइन काम करके घर पर रहकर कमाना सबसे बेस्ट साबित होगा।
कृपया नोट करिए: कम पढाई करने का मतलब यह नहीं कि आप पूरी उम्र भर वैसे ही रहेंगी आप जब चाहें सीख सकती हैं। बाद में आप ऑनलाइन पैसे कमा सकती हैं।
आइये अब जानतें हैं की ऑफलाइन माध्यम से कैसे एक लड़की और महिला अपने घर को ऑफिस बनाकर अच्छे खासे रुपये कमा सकती हैं।
12. बच्चों को Tuition पढ़ाकर महिलाएं पैसे कमाए
बच्चों के माता पिता को जब उनकी पढ़ाई की चिंता होती है तो वह उन्हें अपने नज़दीक किसी ट्यूशन सेंटर में भेजते हैं। सामान्य तौर पर देखा जाता है कि हमारे देश की शिक्षित गृहणियां अपने खाली समय का उपयोग करके बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का कार्य करती हैं। आप भी बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के अपना सेंटर खोल सकते हैं। इससे ना केवल आप बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते हैं बल्कि हमारे देश के भविष्य तैयार करती हैं।
बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के लिए जरूरी चीज़ें;
- बच्चों के बैठने के लिए जगह
- टेबल और चेयर्स
- ब्लैकबोर्ड
यदि आपके आये दिन अतिरिक्त पैसों की रिक्वायरमेंट होती है तो आपको सचना नहीं है की घर पर क्या करे की पैसा आ जाए। आज से आप 300-1000 रुपये तक मासिक फीस लेकर अपने गाँव/सिटी/एरिया के बच्चों को Tuition देना शुरू कर सकतीं हैं।
13. Beauty Parlour खोलकर छात्राएं पैसे कमाए
फिल्मों और सीरियलों की वजह से आजकल सजने सवरने का प्रचलन बढ़ चूका है। आज हर लड़की आकर्षित दिखना चाहती है। लेकिन सभी को अच्छे से खुद को सजाना नहीं आता जिसके लिए वह ब्यूटी पार्लर जाती हैं। त्योहारों और शादियों के सीज़न में तो ब्यूटी पार्लर का व्यवसाय और भी बढ़ता है। इस मौके का लाभ उठाकर आप घर में ही अपना ब्यूटी पार्लर खोल सकती हैं और पैसे कमा सकती हैं।
ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए जरूरी चीज़ें;
- ब्यूटी पार्लर के लिए जगह
- लोगों को सजाने के की अच्छी कला
- मेकअप का सामान
जो लड़कियां खुद मेकअप करतीं हैं और उन्हे कॉस्मेटिक का थोड़ा बहुत ज्ञान हो चूका है तो उनके लिये ब्यूटी पारलर सबसे बढ़िया घर बैठे पैसे कमाने का उपाय साबित हो सकता है।
अभी स्टार्ट करिये: दो हजार में शुरू करें ये व्यापार कमाएं लाख रूपये महीने
14. खुद की Bakery खोलकर महिलाएं पैसा कमाए
लोगों के जन्म दिन और समागमों के मौके पर केक जरूर काटे जाते हैं। तो लेडीज होम बेकर बनकर यानि खुद की बेकरी खोलकर पैसे कमा सकती हैं। यदि आपने इससे संबंधित कोई कोर्स किया है तो आपके लिए बेकरी खोलकर पैसे कमाना और भी आसान होगा। सबसे ख़ास बात तो यह है कि इसमें आपको किसी अनुभव की जरूरत नहीं पड़ती बल्कि केक बनाना सीखकर ही खुद की बेकरी खोल सकते हैं। इसके बाद आपको इस बात पपर ध्यान देना होगा कि कैसे बेकरी के अपने इस व्यवसाय को कैसे बढ़ाया जाए।
बेकरी खोलने के लिए जरूरी चीज़ें;
- बेकरी खोलने केलिए जगह
- बेकरी के उत्पाद बनाने का ज्ञान
- डिलीवरी के लिए लोग
15. Event Planner बनकर हाउसवाइफ पैसे कमाए
जब किसी के घर में कोई Event आता है तो उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। बिना मुश्किलों का सामना करे Events का आनंद लेने एक लिए लोग Event Planner के पास जाते हैं।
ऐसे में जिन लड़कियों को Events को Plan करने का शौक है तो वह Event Planner बनकर पैसे कमा सकती हैं। इसमें आपको Event को सफल बनाने की योजना बनानी होती है। आज के समय में यह व्यवसाय काफी प्रचलित हो रहा है।
इवेंट प्लानर बनने के लिए जरूरी चीज़ें:-
- इवेंट को प्लान करने का ज्ञान
- हो रहे कार्य की देख रेख करने का ज्ञान
- ग्राहकों के साथ अच्छे संबंध बनाने की कला
लिस्ट देखें: वीडियो देख कर पैसे कमाने वाला ऐप
16. Boutique खोलकर महिलाएं पैसे कमाए
जब शादी और त्यौहार जैसे Events आते हैं तो लेडीज नए कपड़े पहनना पसंद करती हैं। लेकिन जब वह कपड़ों की दुकान पर जाती हैं तो ना उन्हें ना तो कपड़े उनके अनुसार बने मिलते हैं साथ ही यह कपड़े महंगे भी होते हैं। इससे बचने के लिए वह Boutique से अपनी पसंद के अनुसार कपड़े सिलवाती हैं। अपना खुद का बुटीक खोलकर आप बढ़िया पैसे कमा सकती हैं।
बुटीक/सिलाई से पैसे कमाने के लिए जरूरी चीज़ें;
- सिलाई करने के लिए मशीन
- कपड़े सिलने का ज्ञान
- नए नए डिज़ाइन बनाने की रूचि
सिलाई काम द्वारा सिर्फ एक घरेलू स्त्री के अलावा कॉलेज गर्ल, नई नवेली दुल्हन और 10वीं-12वीं की छात्राएं भी घर बैठे हुए कमाई शुरू कर सकतीं हैं।
17. Yoga Classes चलाकर फीमेल पैसा कमाए
आजकल पहले तो लोग अपनी सेहत के प्रति लापरवाह रहते हैं लेकिन जब उनका ध्यान अपनी सेहत पर जाता है तो योग क्लास जॉइन करने का निर्णय लेते हैं। Yoga Classes जॉइन करने का प्रचलन आजकल बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है। आप एक योग ट्रेनर के रूप में काम करके बढ़िया पैसे कमा सकती हैं। इसके लिए आपको योग की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। आप इसके लिए कोई कोर्स भी कर सकती हैं।
योगा सेंटर खोलने के लिए जरूरी चीज़ें;
- योग का अच्छा ज्ञान
- योग स्टूडेंट्स के लिए जगह
- लोगों को सिखाने की कला
18. Tiffin Services देकर महिलाएं पैसे कमाए
हम यह कह सकते हैं कि दुनिया की लगभग सभी गृहणियों को खाना बनाना आता है और दुनिया के आधे से भी ज़्यादा लोग घर का खाना पसंद करते हैं। इसलिए यदि आपको अच्छा खाना बनाना आता है तो आप टिफिन सर्विस देकर भी पैसे कमा सकती हैं। इसमें आपको खाना बनाकर टिफिन में भरकर लोगों को डिलीवर करना होता है और प्रति टिफिन आप लोगों से पैसे ले सकते हैं।
टिफिन सर्विस से पैसे कमाने के लिए जरूरी चीज़ें;
- नए नए व्यंजन बनाने की कला
- होम डिलीवरी के लिए लोग
- खाना डालने के लिए टिफिन
19. Grocery Shop खोलकर लेडीज पैसे कमाए
घर की छोटी मोती जरूरतों को पूरा करने के लिए लोग किराना की दुकान पर जाते हैं और सामान लेते हैं। लेकिन यह स्टोर उनके घर से काफी दूर होते हैं जिसकी वजह से उन्हें काफी मुश्किल होती है। आप अपने घर में ही किराना की दुकान खोल सकती हैं और बढ़िया पैसे कमा सकती हैं। आपके गली मोहल्ले के लोग आप से सामान खरीदने जरूर आएँगे। औरतों के लिए छोटे व्यवसाय में किराना की दुकान का व्यवसाय सबसे बेहतर विकल्प है।
किराने की दुकान से पैसे कमाने के लिए जरूरी चीज़ें;
- किराने का सामान रखने के लिए जरूरी चीज़ें
- कोल्ड ड्रिंक्स आदि रखने के लिए फ्रिज
- ग्राहकों को संभालने की कला
20. मोमबत्तियां बनाकर महिलाएं पैसे कमाए
मोमबत्ती की मांग मार्किट में आज भी बहुत ज़्यादा है। यदि आप हैरान हो रही हैं तो वर्तमान में Candle का संबंध बिजली से नहीं बल्कि डेकोरेशन से है। किसी का जन्म दिन हो या शादी हो, कैंडल्स जरूर जलाई जाती हैं। औरतें आसानी से इस व्यवसाय को शुरू कर सकती हैं क्योंकि मोमबत्ती बनाना आप इंटरनेट से भी सीख सकती हैं। केवल 10,000 की लागत के साथ आप इस व्यवसाय को शुरू कर सकती हैं।
मोमबत्तियां बनाकर पैसे कमाने के लिए जरूरी चीज़ें;
- मोमबत्ती बनाने की सामग्री
- मोमबत्ती बनाने के लिए जगह
- मोमबत्ती बेचने के लिए ग्राहकों के साथ नेटवर्क
21. Plant Shop खोलकर Women पैसे कमाए
पौधों के प्रति आजकल लोगों की जागरूकता बढ़ने लगी है और समागमों में भी आजकल Plants का उपयोग होने लगा है। आप घर पर ही एक Plant Shop को खोलकर पैसे कमा सकती हैं। इसके लिए आप Plants खरीद भी सकती हैं। साथ में होम डिलीवरी की सुविधा प्रदान करके आप अपने व्यवसाय को और भी आगे बढ़ा सकती हैं।
प्लांट शॉप से पैसे कमाने के लिए जरूरी चीज़ें;
- पौधों का ज्ञान
- पौधे रखने के लिए जगह
- पौधों को संभालने का ज्ञान
22. Computer चलाना सिखाकर महिलाएं पैसे कमाए
कंप्यूटर आजके समय में एक बहुत ही महत्ववपूर्ण यंत्र है। हम किसी भी जॉब के लिए आजकल जाते हैं तो उसमें हमें कंप्यूटर चलाना आना चाहिए जरूरी होता है। ऐसे में बच्चों के माता पिता स्कूल के समय से ही उन्हें कंप्यूटर सेंटर में भेज देते हैं। इस मौके का लाभ उठाकर आप अपना कंप्यूटर सेंटर खोल सकती हैं और पैसे कमा सकती हैं। अपने कंप्यूटर सेंटर में आप कंप्यूटर की बेसिक जानकारी, डिप्लोमा, प्रोग्रामिंग व वेब डिजाइनिंग सिखा कर पैसे कमा सकती हैं।
कंप्यूटर सेंटर खोलने के लिए जरूरी चीजें;
- टेबल्स और चेयर्स
- पर्याप्त मात्रा में कंप्यूटर्स
- सिखाने की कला
महिलाओं को घर बैठकर अर्न करने के फायदे
जब बात घर पर बैठकर पैसे कमाने की आती है तो इसके हमें बहुत सारे लाभ देखने को मिलते हैं। इनमें से कुछ फायदों का उल्लेख हम निम्नलिखित कर रहे हैं जिन्हें जानकर आपको प्रेरणा जरूर मिलेगी।
- बिना किसी पर बोझ बने पैसे कमाकर अपना पालन पोषण कर सकती हैं।
- अपने साथ साथ अपने परिवार का भविष्य भी उज्ज्वल बना सकती हैं।
- आत्म निर्भर भारत मर महिलाएं अपना योगदान दे सकती हैं।
- अपनी छोटी ज़रूरतों को खुद ही पूरा कर सकती हैं।
- बिना किसी पर निर्भर हुए महिलाएं जी सकती हैं।
- महिलाएं अपनी शर्तों के साथ जीना सीख सकती हैं।
- महिलाओं के प्रति लोगों की गलत धारणा को वह समाप्त कर सकती हैं।
- अपने व्यवसाय में लोगों को नौकरी प्रदान कर सकती हैं।
- महिलाएं पुरषों के कंधे कंधा मिलाकर चल सकती हैं।
महिलाओं और लेडीज को पैसे कमाना क्यों जरूरी है?
जिम्मेदारी, आत्म सम्मान, मजबूरी के अलावा ऐसी कई बातें हैं जब एक गृहस्थ महिला अथवा कोई भी लेडीज को पैसा कमाने के बारे में सोचना ज़रूरी हो जाता है।
- लोगों की गलत धारणाओं जैसे महिलाओं को केवल घर के काम करने चाहिए आदि को तोड़ने के लिए उनका पैसे कमाना जरूरी है।
- आत्मनिर्भर बनने के लिए महिलाओं को पैसे कमाने होंगे।
- अपने बच्चों और परिवार के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए महिलाओं को पैसे जरूर कमाने चाहिए।
- अपने खाली समय का सही उपयोग कर महिलाएं पैसे कमा सकती हैं।
- पति के साथ कंधे से कंधा मिलाने और दोनों के सपनों को पूरा करने के लिए महिलाओं को पैसे कमाना आवश्यक है।
- आज के समय में ज़्यादा पैसे कमाने के लिए पुरषों के साथ साथ महिलाओं को भी पैसे कमाना जरूरी होता जा रहा है।
- रोज़ाना के जेब खर्च और अपने शौक पुरे करने के लिए महिलाओं को पैसे कमाना जरूरी है।
कौन सी महिलाएं घर रहकर पैसे कमा सकती हैं?
पैसे कमाने के मामले में कई महिलाओं के मन में यह संदेह पैदा होता है कि घर पर रहकर पैसे कमाने के लिए पढ़े लिखे होना जरूरी है। परन्तु यह बात सत्य नहीं है। असल में जो महिलाएं घर पर अपने खाली समय का उपयोग सही ढंग से करना चाहती हैं वह उपरोक्त बताए तरीकों से पैसे कमा सकती हैं।
घर पर पैसे कमाने के लिए आपको पढ़ा लिखा होना जरूरी नहीं है बल्कि इसमें आपको भाषाओँ के कुछ ज्ञान होने की जरूरत होती है। यदि आपके अंदर टैलेंट है तो बिना पढ़े लिखे भी पैसे कमा सकती हैं। आज बहुत सारे लोग जो अनपढ़ हैं वह भारत के बड़े बड़े व्यवसाय चला रहे हैं। इंटरनेट और कंप्यूटर की बेसिक जानकारी भी आपको घर पर बैठकर पैसे कमाने में मदद कर सकती है।
FAQs
महिला के घर बैठे कमाने से जड़े कुछ ऐसे सवाल जिनका जवाब लोग अक्सर इन्टरनेट पर सर्च करते रहते हैं। हम नीचे हुने पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर दे रहे हैं।
घर बैठे महिलाएं अधिकतम कितने रुपए कमा सकती हैं?
घर पर पैसे कमाने का आंकड़ा आपकी मेहनत के ऊपर निर्भर है। यदि आप बढ़िया मेहनत करती हैं तो आप हर महीने 40 हजार से लेकर लाखों रूपये भी कमा सकती हैं।
क्या महिलाओं के पास मोबाईल/लैपटॉप होना जरूरी है?
जी नहीं, कंप्यूटर या लैपटॉप से आपका काम आसान हो जाता है और आपकी कम मेहनत लगती है। आप चाहें तो ऑफलाइन माध्यम या फिर अपने मोबाईल द्वारा काम करके भी घर में रहकर पैसे कमा सकते हैं।
महिलाएं घर पर क्या करें जिससे उन्हें पैसे आएं?
हमने महिलाओं के लिए पैसे कमाने के लिए सभी बढ़िया तरीकों के बारे में जानकारी उपरोक्त की है। आप इनमे से किसी भी तरीके को अपना कर पैसे कमाना शुरू कर सकती हैं।
क्या घर रहकर पैसे कमाने के सभी तरीके सही हैं?
जी हाँ, इस आर्टिकल में हमने जितने भी ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से घर बैठे हुए पैसे कमाने के तरीके बताये हैं वो सभी लीगल अथवा वैध हैं।
ऑनलाइन तरीकों में कमाए गए पैसे कैसे प्राप्त करें?
हर साधन की पेमेंट प्रक्रिया अलग-अलग होती है। मगर अधिकांश ऑनलाइन तरीकों में कमाए गए पैसों को हम UPI और पेटीएम के ज़रिये अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।
निष्कर्ष
महिलाओं के लिए घर पर बैठकर पैसे कमाने के सभी बढ़िया ऑफलाइन एवं ऑनलाइन तरीकों के बारे में जानकारी हम आपको उपरोक्त प्रदान कर चुके हैं। अब आप चुके हैं कि महिलाएं घर बैठकर पैसे कैसे कमाए। इन सभी तरीकों में आपको अच्छे से मेहनत करने की जरूरत होगी।
काफी लोग सोचते हैं कि इंटरनेट पर काम करके वह एक दिन में अमीर हो जाएंगे। परन्तु यह गलत है। असल में जितनी ज़्यादा आप मेहनत करेंगे उतनी ही ज़्यादा आपकी कमाई होगी।
क्या आपके मन में महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए से जुड़े कोई प्रश्न है, तो हमसे कमेंट में पूछिये। हम आपके डाउट को दूर करने की हर संभव प्रयास करेंगे।