Government DE Work from Home Job: अगर आपको कंम्प्यूटर की जानकारी है और नौकरी की तलाश में इधर उधर भटक रहे हैं तो अब आपको कहीं पर भी जाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपको एक सरकारी Data Entry Typing Job के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। जिसके अंदर आपको रोजाना केवल 4 घंटे काम करना होगा। जिसके बदले में आपको अच्छी सैलरी मिलेगी।
Government DE Work from Home Job
कहां पर निकली है नौकरी | MSV International INC |
पद | डाटा एंट्री ऑपरेटर |
जॉब लोकेशन | वर्क फ्रॉम होम |
टाइमिंग | सोमवार से शुक्रवार |
सैलरी | 19,500 |
प्रतिदिन 4 घंटे करना होगा काम
आज हम आपको जिस Government Typing Work from Home Job के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं उसकी खास बात ये है कि उसके अंदर आपको रोजाना 4 घंटे काम करना होगा।
काम के दौरान आपको डाटा एंट्री (Data Entry) का काम करना होगा। जिसके लिए आपको एक्सेल (Excel) की जानकारी होनी चाहिए। खास बात ये है कि आप दिन में अपने हिसाब से किसी भी समय काम कर सकते हो।
ये भी पढ़ें: Online CC Work From Home Job – मासिक ₹26,890 से कम नहीं होगी कमाई
Government DE Work from Home Job में 142 पदों पर भर्ती
MSV International INC के अंदर फिलहाल 142 पदों पर ये भर्ती निकली है। जिसके अंदर आपको आवेदन करना है। इसलिए अगर आप इस नौकरी के लिए थोड़ा भी सीरियस हैं तो आपको ये नौकरी काफी आसानी से मिल जाएगी। क्योंकि इतनी बड़ी भर्ती बहुत ही कम मात्रा में देखने को मिलती है।
यह भी पढ़ें: Part Time Work From Home Job – ठाठ से जिएं और बनाएं ₹34 से 54 हजार महीना
हर माह ₹19,000 मिलेगी इन-हैंड सैलरी
इस Government DE Work from Home Job के अंदर ऐसा नहीं है कि आपको काम कम करना होगा तो आपको सैलरी भी कम दी जाएगी। इसके अंदर आपको पूरे 19 हजार रुपए सैलरी मिलेगी। साथ ही अगर आप अच्छा काम करते हो तो आपको आने वाले समय में और भी फायदे मिलेंगे। जिससे आपको अच्छा खासा फायदा हो सकता है।
लेकिन इस नौकरी के अंदर आपको अपने घर से ही काम करना होगा। इसलिए जरूरी है कि आपके पास एक लैपटॉप हो और आपके घर का ऐसा माहौल हो जिसके अंदर आप आसानी से काम कर सकें। क्योंकि कंपनी का कहना है कि आपके काम में किसी भी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: Part Time Content Writing Work From Home – सिर्फ 1100 वर्ड्स लिखकर ₹5 से 9 हजार सैलरी
Government DE Work from Home Job में चाहिए 12वीं पास लोग
अगर आप इस नौकरी को करने के इच्छुक हैं तो आपको 12 वीं पास होना बेहद जरूरी है। क्योंकि इस नौकरी के लिए न्यूनतम योग्यता 12 वीं पास रखी गई है। साथ ही आपको कंम्प्यूटर और डाटा एंट्री ऑपरेटर के काम की जानकारी होनी चाहिए। जिसके बाद आप इस Government Typing Work from Home Job के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हो।
यह भी पढ़ें: SMI Work From Home Job – एक ₹17 हजार का स्मार्टफोन, महीने में 24K रुपये इनकम
सरकारी वेबसाइट पर ही करें अप्लाई
Government DE Work from Home Job के लिए आपको ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। जिसके अदर आपको सबसे पहले Ncs.gov.in के इस जॉब Opening पेज पर जाना होगा। इसके बाद आपको सबसे पहले इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा। जिसके बाद आपको अपनी आईडी और पासवर्ड (ID Password) को डालकर लॉगिन करना होगा। इसके बाद आपको हमारे दिए इस लिंक पर क्लिक करके सीधा जॉब के ऊपर चले जाना होगा।
इसके बाद आपके सामने Government Typing Work from Home Job से जुड़ी सारी जानकारी खुलकर आ जाएगी। आप इसके बाद आसानी से जॉब के लिए आवेदन कर सकते हो। इसके बाद अगर कंपनी को आपका रिज्यूम पसंद आता है तो आपको कॉल या ईमेल (Email) आ जाएगा। जिसके बाद आपका ऑनलाइन माध्यम से इंटरव्यू होगा।