NFO: कमाई का जोरदार मौका! मार्केट में आई नई स्कीम, कर सकते हैं सिर्फ ₹100 से निवेश

Telegram Group Join Now

Mutual Fund NFO: निवेशकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। बाजार में एक नई स्कीम आई है जो आपकी कमाई को जबरदस्त बना सकती है। ये स्कीम है “सुदंरम बिज़नेस साइकिल फंड”। इस म्यूच्यूअल फंड NFO में आप केवल ₹100 से निवेश कर सकते हैं और अपने पैसे को बढ़ा सकते हैं।

सुदंरम बिज़नेस साइकिल फंड (Sundaram Business Cycle Fund) की लॉन्चिंग के साथ ही निवेशकों में उत्साह का माहौल है। यह फंड अपने आप में एक अनोखा अवसर प्रस्तुत कर रहा है, खासकर उन निवेशकों के लिए जो छोटे स्तर से शुरुआत करना चाहते हैं। तो आइए जानते हैं इस नई म्यूच्यूअल फंड स्कीम के बारे में।

क्या है सुदंरम बिज़नेस साइकिल फंड

सुदंरम बिज़नेस साइकिल फंड एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है जिसे सुदंरम एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने 5 जून को लॉन्च किया है और 19 जून को यह बंद होगा। इस फंड का मुख्य उद्देश्य उन कंपनियों में निवेश करना है जो विभिन्न व्यापार चक्रों में अच्छे प्रदर्शन का रिकॉर्ड रखती हैं। यह फण्ड 80-100% इक्विटी, 0-20% मनी मार्केट और डेट, 0-20 इक्विटी सम्बंधित अन्य इंस्टूमेंट्स और 0-10% REITs और InvITs के यूनिट्स में निवेश करेगा।

यह भी पढ़ें: लांच हुआ भारत का पहला Defence Index Fund NFO, निवेश सिर्फ ₹500 से शुरू!

एनएफओ की अधिक डिटेल्स

NFO का पूरा नामSundaram Business Cycle Fund Direct – Growth
शुरुआत NAV प्राइस10.00 रुपये
अलॉटमेंट की तारीख25 जून 2024
फंड मैनेजरद्विजेन्द्र श्रीवास्तव, भरत एस. संदीप अग्रवाल एवं 2 अन्य 
एग्जिट लोड1% लगेगा एक साल के अंदर रिडीम करने पर
बेंचमार्क इंडेक्सNifty 500 TRI

₹100 से हो रही है निवेश की शुरुआत

इस फंड की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें निवेश की शुरुआत केवल ₹100 से की जा सकती है। यह उन लोगों के लिए एक बड़ा अवसर है जो बड़े निवेश नहीं कर सकते लेकिन निवेश के फायदों का लाभ उठाना चाहते हैं। यह स्कीम छोटे निवेशकों के लिए भी अत्यधिक फायदेमंद साबित हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: मात्र 21 रुपये से शुरू कर सकते है डेली SIP, यह प्लेटफॉर्म दे रहा है लोगों को मौका

इस NFO में कैसे करें निवेश

सुदंरम बिज़नेस साइकिल फंड में निवेश करने के लिए आप डायरेक्ट सुदंरम एसेट मैनेजमेंट कंपनी की वेबसाइट पर जाकर निवेश कर सकते हैं। या फिर Upstox, Groww, Zerodha Coin आदि प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी इस फंड में निवेश किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: SBI के इस फंड में जमा करें केवल 1000 रुपये, हो जायेगा 2 करोड़ का बैंक बैलेंस

अस्वीकरण/Disclaimer: इस NFO की डिटेल सिर्फ जानकारी के मकसद से दिया गया है। इसे निवेश की सलाह न समझें। म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला लेने से पहले प्रमाणित वित्तीय सलहकार से परामर्श लें।

Leave a Comment