Handwriting Work From Home Job: सुंदर हैंडराइटिंग आपके व्यक्तित्व और पर्सनालिटी को तो दिखाती ही है, साथ ही साथ यह आपको पैसे कमाने में भी मदद करती है। कुछ लोगों की Handwriting इतनी सुंदर होती है कि देखने वाले दंग रह जाते हैं। अगर आपकी हैंडराइटिंग सुंदर है तो आप कैलीग्राफी में अपना करियर बना सकते हैं।
मार्केट में सुंदर हैंडराइटिंग से जुड़ी कई सारी जॉब उपलब्ध है। तो आइये इस लेख के माध्यम से जाने कि आप अच्छी हैंडराइटिंग से घर बैठे करियर कैसे बना सकते हैं और इसमें कितनी सैलरी मिलती है।
Handwriting Work From Home Job
कैलीग्राफी सुंदर लिखावट का Visual Art है। इसमें अक्षरों को ब्रश या फिर किसी पेन की मदद से बहुत ही यूनिक तरीके से लिखा जाता है। ऐसी लिखावट का इस्तेमाल अक्षरों को ज्यादा पावर और एक्स्पोज़र देने के लिए किया जाता है।
कैलीग्राफी लिखने वाले Professional Artist को कैलीग्राफर कहते हैं। एक कैलीग्राफर अक्षरों को सुंदर बनाकर लिखने के लिए खास तरह के निब, पेंसिल, पेन, टूल, ब्रश इत्यादि का इस्तेमाल करते है।
यह भी जानें: Content Writing Work From Home – रोजाना 3 घंटे का सिंपल राइटिंग वर्क से ₹13,600 कमाए
इतने प्रकार के होते हैं कैलीग्राफी वर्क
कैलीग्राफी के निम्न प्रकार है:
- Brush Pen Calligraphy
- Dip Pen Calligraphy
- Modern Calligraphy
- Gothic Calligraphy
- Copperplate Calligraphy
- Traditional Calligraphy
यह भी पढ़ें: Data Entry Specialist Work From Home Job – 6 घंटे का डाटा एंट्री वर्क, सैलरी ₹17,345 से शुरू
अच्छी Handwriting वाले बना सकते हैं Calligraphy में करियर
Handwriting Work From Home Job के लिए किसी भी डिप्लोमा या फिर खास डिग्री की जरूरत नहीं होती। इसमें केवल आपकी हैंडराइटिंग Matter करती है। अगर आप सुंदर तरीके से किसी अक्षर को बनाने का कैलिबर रखते हैं तो आप एक अच्छे Calligrapher बन सकते है।
कैलीग्राफी के लिए मान्यता प्राप्त कोर्स भारत के किसी भी यूनिवर्सिटी में नहीं है। कुछ प्राइवेट इंस्टिट्यूट Long Term और Short Term कोर्स ऑफर करते हैं। अगर आपको इसके बारे में पूर्ण अध्ययन करना है तो आप फाइन आर्ट कोर्स कर सकते हैं। इसमें कैलीग्राफी से जुड़ी हुई बातें सिखाई जाती है।
यह भी जानें: Handwriting Reading Work From Home Job – दूसरों के राइटिंग पढ़ें और ₹19,690 तक कमाए
Handwriting Work From Home Job के लिए जरूरी स्किल
अगर आप कैलीग्राफी में सफलता कैरियर बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास निम्न स्किल का होना जरूरी है:
1. इंक, पेपर और टूल्स के बारे में जानकारी होना
एक कैलीग्राफर को प्रोजेक्ट के लिए प्रोजेक्ट के हिसाब से किस टूल का इस्तेमाल करना चाहिए या किस प्रकार की इंक सही रहेगी, इन बातों की समझ का होना बहुत जरूरी है, ताकि वह क्लाइंट की पसंद के अनुसार प्रोजेक्ट को बेहतरीन से बेहतरीन बना सके।
2. आर्ट की समझ
Handwriting Work From Home Job प्रोजेक्ट में Expressive Writing Skill जान डाल देती है। इसीलिए आपको प्रोजेक्ट के हिसाब से आर्ट की समझ होना बहुत जरूरी है।
3. कंप्यूटर और मार्केटिंग स्किल्स
आज के समय में कंप्यूटर के जरिए कई डिजाइन बनाए जाते हैं। इसलिए कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की जानकारी होना भी जरूरी है। साथ ही अगर आपको मार्केटिंग की जानकारी भी है तो आप इस से अपने कैलीग्राफी के बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं। न्यू Client ऐड कर सकते हैं।
4. कम्युनिकेशन स्किल
एक कैलीग्राफर के तौर पर आपकी कम्युनिकेशन स्किल का बढ़िया होना बहुत जरूरी है। तभी आप क्लाइंट की डिमांड को समझ सकते हैं और उसे प्रभावी तरीके से अपनी बात समझा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Online Form Filling Job Work From Home – फॉर्म भरने के जॉब से ₹11,240 तक महीना कमाए
कैलीग्राफी में करियर का स्कोप
एक प्रोफेशनल कैलीग्राफर के लिए काम की कोई कमी नहीं होती है। ट्रेनिंग के बाद कैलीग्राफर या तो Self Employed के तौर पर या फिर एक फ्रीलांसर के तौर पर Handwriting Work From Home Job कर सकता है।
आजकल बहुत से लोग इनविटेशन कार्ड, प्रेजेंटेशन मेमोरियल डॉक्यूमेंट, बिजनेस कार्ड, कंपनी लोगो, सर्टिफिकेट या खास डॉक्यूमेंट और ग्राफिक डिजाइन तैयार करने के लिए भी कैलीग्राफर Hire करते हैं।
इसके अलावा मार्बल और सिरेमिक पर शब्दों को उकेरने के लिए भी एक कैलीग्राफर को ही बुलाया जाता है। इसके अलावा एक टीचर के तौर पर भी आप अपना करियर बना सकते है।
यह भी जानें: Jio Associate Work From Home Job – जिओ एसोसिएट बनकर घर बैठे ₹10000 कमाए
Handwriting Work From Home Job सैलरी
इसमें सैलरी प्रोजेक्ट के अनुसार तय होती है। वही लोकेशन का भी सैलरी पर फर्क पड़ता है। छोटे शहरों की तुलना में बड़े शहरों में बढ़िया कमाई होती है। करियर की शुरुआत में आप 20000 से ₹25000 महीना कमा सकते हैं और जैसे-जैसे एक्सपीरियंस बढ़ेगा, वैसे वैसे कमाई भी बढ़ती रहेगी। इस Handwriting Work From Home Job में आप एक-एक प्रोजेक्ट के लिए अपनी Skills के According High Charge भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 3-4 Hours Part Time Jobs Work From Home – घर बैठकर ₹15000 कमाई, सिर्फ 4 घंटा दीजिए
जानिए दुनिया के Calligraphy Expert को
दुनिया के टॉप कैलीग्राफर जैक विडमेन माने जाते हैं। द मास्टर पेनमेन समिति नाम की एक संस्था है जो दुनिया भर के सबसे बेस्ट कैलीग्राफर कलाकारों को सम्मानित करती है। इस समिति के द्वारा अब तक केवल 12 मास्टर पेनमेन सम्मानित किए गए हैं और उन सब में सबसे कम उम्र के कैलीग्राफर जैक विडमेन है जो दुनिया के टॉप कैलीग्राफर माने जाते हैं।