High FD Rates: यह बैंक लगभग 2 डिजिट में दे रहा है एफडी ब्याज, जानें पूरी डिटेल्स!

Telegram Group Join Now

आज के समय में छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी का बैंक अकाउंट है। जिसमें आप अपनी बचत को जमा रखते है, जिसमें आपको उस बैंक के द्वारा बहुत कम ब्याज दिया जाता है।

अगर आप भी 2 डिजिट में बैंक से ब्याज लेना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने बैंक में जमा पैसों की एफडी करानी होगी। जिसमें आप 2 डिजिट की दर से एफडी ब्याज प्राप्त कर सकते है। अगर आप भी ज्यादा ब्याज लेना चाहते है तो इसके लिए आपको निचे बताये बैंक में एफडी करनी होगी। जिसकी संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

Related: SBI की इस स्पेशल FD स्कीम में मिलेगा तगड़ा ब्याज, इस तारीख तक करें निवेश!

यह बैंक एफडी पर कितने प्रतिशत दे रहा है ब्याज?

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank) आपको दिनों के हिसाब से एफडी पर ब्याज दे रहा है। आप इस बैंक में जितने ज्यादा दिनो की एफडी करेंगे, उतने ही ज्यादा आप एफडी पर ब्याज प्राप्त कर सकते है। सामान्य तौर पर यह बैंक 9.5% तक की एफडी ब्याज प्रदान कर रहा है।

Also Read: इस बैंक ने लांच की नई एफडी स्कीम, सीनियर सिटीजन को मिलेगा ज़बरदस्त ब्याज

सामान्य और वरिष्ठ नागरिकों के लिए फिक्स्ड डिपाजिट इंटरेस्ट रेट

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक के द्वारा सामान्य और वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग-अलग एफडी ब्याज दर प्रदान किया जाता है। जिसकी सूची नीचे दी गई है। 

सामान्य नागरिकों के लिए यूनिटी स्मॉल फाइनेंस एफडी की ब्याज दर

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक के द्वारा सामान्य नागरिकों को प्रदान एफडी ब्याज दर कुछ इस प्रकार से है:

दिनएफडी ब्याज दर
7 से 14 दिन4.50% प्रतिवर्ष
61 से 90 दिन6.00% प्रतिवर्ष
165 दिन6.25% प्रतिवर्ष
1 साल7.85% प्रतिवर्ष
500 से अधिक दिन8.75% प्रतिवर्ष
1000 से अधिक दिन9.00% प्रतिवर्ष

वरिष्ठ नागरिकों को यूनिटी स्माल फाइनेंस बैंक की FD ब्याज दर

वरिष्ठ नागरिकों को प्रदान एफडी ब्याज दर की सूची कुछ इस प्रकार से है:

दिनएफडी ब्याज दर
15 से 45 दिन4.75% प्रति वर्ष
61 से 90 दिन6.50% प्रति वर्ष
6 महीने से अधिक9.00% प्रति वर्ष
1 साल8.35% प्रति वर्ष
500 से अधिक दिन9.25% प्रति वर्ष

इस यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में पैसे जमा करके आप लगभग 2 डिजिट यानि 9.5 फीसदी की दर से एफडी ब्याज प्राप्त कर सकते है।

Related: HDFC RD Scheme में हर महीने लगाओ 10000 रुपए, 5 साल बाद मिलेंगे इतने पैसे वापिस

सरकार देती है 5 लाख तक की FD पर गारंटी

आपको बता दें कि 5 लाख की FD पर सरकार अपनी गारंटी देती है, यदि बैंक ने कुछ गड़बड़ कर भी दिया तो सरकार 5 लाख तक की FD का पैसा आपको लौटा देती है। हालांकि जिस बैंक में आपने FD करा रखी है वह बैंक DICGC के द्वारा प्रमाणित होनी चाहिए।

Leave a Comment