High Return SIP Plans: अगर आप शेयर में निवेश करते है तो उसमें रिस्क बहुत ज्यादा है शेयर में आपका पैसा बढ़ भी सकता है और घट भी सकता है। पर आज हम आपको स्मॉल कैप फंड के बारे में बताएंगे। जिन्होंने पिछले 3 साल में अच्छा रिटर्न प्रदान किया है।
इन फंड्स के आगे सभी शेयर बेकार है क्योंकि इन High Return Mutual Funds SIP Plans ने पिछले 3 साल में 42% तक का रिटर्न प्रदान किया है। अगर आपने इस फंड्स में 1 लाख रुपये निवेश किए होते, तो 3 साल बाद 42% रिटर्न के हिसाब से उसकी वैल्यू 2.89 लाख रुपए हो गई है।
1. ICICI Prudential BHARAT 22 FOF Direct Growth
यह फंड पूरे भारत में तीसरी रैंक पर है, जिसका फंड साइज ₹1,178 करोड़ रुपये है। इस म्यूच्यूअल फंड पिछले 3 साल में 42% तक का रिटर्न प्रदान किया है। जिसके आगे सभी शेयर बेकार है। इस फंड की खास बात यह है कि इसमें आप कम से कम 1,000 रुपये से SIP शुरू कर सकते है वह वन टाइम में कम से कम 5,000 रुपये निवेश कर सकते है।
Also Read: 3 वर्षों में इन म्यूच्यूअल फंड्स दिया बम्पर रिटर्न, एक्सपर्ट ने दी टॉप रेटिंग!
2. Nippon India Power & Infra Fund Direct Growth
इस म्यूच्यूअल फंड का फंड साइज ₹5,043 करोड़ रुपये है, इसने अपने पिछले 3 साल में 39% का रिटर्न प्रदान किया है। अगर आप इस म्यूच्यूअल फंड में 3 साल पहले 10,000 रुपये निवेश किए हुए होते, तो अब आपको कुल 26,862 रुपये मिलते।
यह भी पढ़ें: रोज 100 रुपये बचाने की आदत बना देगी आपको 30 साल में मिलिनेयर, जानें पूरा प्लान।
3. Aditya Birla Sun Life PSU Equity Fund Direct Growth
यह म्यूच्यूअल फंड मुख्य रूप से सरकारी स्वामित्व वाली कंपनियों में निवेश करता है। इस म्यूच्यूअल फंड ने अपने लॉन्च के बाद से अच्छा प्रदर्शन किया है और निवेशकों को पिछले 3 साल में 42% तक का रिटर्न प्रदान किया है। फंड का प्रबंधन अनुभव फंड मैनेजर द्वारा किया जाता है जिसके कारण आपको अच्छा रिटर्न प्रदान किया जाता है।
Also Read: पिछले एक साल में 50% से ज्यादा रिटर्न देने वाले टॉप म्यूच्यूअल फंड, अब भी है मौका!
4. ICICI Prudential Infrastructure Direct Growth
इस म्यूच्यूअल फंड का फंड साइज ₹5,003 करोड़ रुपये है। यह म्यूच्यूअल फंड इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में निवेश करता है जिसके कारण यह निवेशकों को अच्छा रिटर्न प्रदान करता है। इससे पिछले 3 साल में 39% का रिटर्न प्रदान किया है। इस म्यूच्यूअल फंड की सबसे खास बात यह है कि इसमें आप 100 रुपये से भी SIP शुरू कर सकते है।
Disclaimer: यह जानकारी को रिसर्च और एनालिसिस के आधार पर साझा किया गया है। हम MoneyTimes24 पर किसी भी प्रकार की वित्तीय सलाह (खरीद, बेच, सुझाव) नहीं देते। निवेश से पहले प्रमाणित वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना न भूलें।