Home Credit Personal Loan Apply 2024: नहीं चाहिए पैन कार्ड, बस अप्लाई करें मिलेगा 1 लाख रुपए बैंक में

Telegram Group Join Now

Home Credit Personal Loan Apply: अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम है या फिर नहीं है और आपको लोन लेने में दिक्कत आ रही है, तो यहां पर हम एक ऐसे Application के बारे में बताने वाले हैं जो आपको कम क्रेडिट स्कोर पर भी लोन दे देती है।

हालांकि इसके लिए आपको थोड़ा सा अधिक ब्याज देना पड़ सकता है, परंतु आपको आपकी जरूरत के हिसाब से बिना PAN और आधार कार्ड के हाथों हाथ पर्सनल लोन मिल जाता है।

इस जानकारी में हम Home Credit Personal Loan Apply करने के बारे में बात करेंगे। आप आगे इस कंपनी के बारे में जानेंगे और साथ ही Eligibility, प्रोसेसिंग फीस, इंटरेस्ट आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगे।

Home Credit Personal Loan Details

App NameHome Credit: Loan, EMI, Deals
अधिकतम लोन₹5,00,000
न्यूनतम लोन₹10,000
Annual Interest Rates19.5%
Personal Loan Repayment Tenure9-60 months
Mobile Loan EMI13 महीने से कम
Processing Fees0-5%
DocumentsVoter ID और Form No. 60 या PAN
आयु सीमा18-60 वर्ष
Loan Approval Time5 मिनट
RBI Approved?Yes

Home Credit Instant Personal Loan के बारे में

होम क्रेडिट इंडिया, होम क्रेडिट ग्रुप का एक भाग है। इसकी शुरुआत 1997 में की गई थी। यह केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी सर्विस देती है। इसके अलावा 2012 में यह भारत में आया था, और भारत में भी इसके 1.6 करोड़ से भी अधिक कस्टमर है।

लगभग 5000 एम्पलाइज, 53k से भी अधिक पार्टनर शॉप, 625 Cities में मौजूदगी और विश्व भर में इसकी Presence इसकी खासियत है। इंडोनेशिया, वियतनाम, कज़ाख़िस्तान, चीन तथा अन्य कई देशों में यह अपनी सर्विस देती है।

यह भी जानें: Best 7 Days Loan App List: बिना शर्त 7 दिन के लिए लोन 0 ब्याज पर

Home Credit Loan Eligibility Criteria

  • एप्लीकेंट भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आयु 18 से 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
  • वैलिड आईडी प्रूफ या एड्रेस प्रूफ होना चाहिए।
  • वह नौकरी पेशा, सेल्फ एंप्लॉयड या फिर पेंशन लेने वाला होना चाहिए।
  • एक चालू बैंक अकाउंट होना चाहिए।
  • अगर पहले से ही होम लोन के लिए अप्लाई किया है तो दूसरे होम लोन लेने के लिए भी कम से कम 90 दिन का Gap होना चाहिए।
  • पुरे घर का मिलाकर इनकम ₹25,000 से अधिक होनी चाहिए।

यह भी जानें: Stashfin Instant Personal Loan: सिर्फ 5 मिनट के अंदर ₹500000 सीधे बैंक में, ये रहा तरीका

बिना PAN के सिर्फ 2 Documents दिखाकर मिलेगा लोन

होम क्रेडिट इंडिया से लोन लेने के लिए केवल दो डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है।

पहला आधार कार्ड और दूसरा पैन कार्ड, यानी आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ चाहिए होता है। ID Proof के तौर पर पैन कार्ड मैंडेटरी है और एड्रेस प्रूफ के लिए इन दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज दे सकता है:

  • वोटर आईडी कार्ड या
  • आधार कार्ड या
  • ड्राइविंग लाइसेंस या 
  • पासपोर्ट या
  • प्रॉपर्टी टैक्स Receipt

पर्सनल लोन के लिए आवेदनकर्ता से कंपनी कुछ अतिरिक्त जरूरी डॉक्युमेंट्स जैसे सैलरी स्लिप, बैंक का स्टेटमेंट इत्यादि भी मांग सकती है।

यह भी जानें: Chola One Personal Loan Apply: चोला वन ऐप दे रहा है 3 लाख का फास्ट लोन, ऐसे करें अप्लाई

Home Credit से लोन आवेदन कैसे करे? How to Apply Home Credit Instant Personal Loan Online?

Home Credit से Loan लेने के लिए आवेदन करने का तरीका जानने के लिए आप नीचे दिए गए Step को Follow करे:  

चरण 1.  होम क्रेडिट की आधिकारिक वेबसाइट (homecredit.co.in) पर जाए।

चरण 2. Apply Now पर क्लिक करें और अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करें।

चरण 3. Loan Apply के लिए एक नई विंडो खुलेगी।

चरण 4. इसके बाद, पेज पर ‘आवेदन करना चाहते हैं’ बटन पर क्लिक करें।

चरण 5. इससे एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपका नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर मांगा जाएगा।

चरण 6. सही से ध्यानपूर्वक Detail भरें और Continue पर क्लिक करें।

चरण 7. जब होम क्रेडिट की टीम को यह Application फॉर्म प्राप्त हो जाएगा, तो कंपनी का एक Representative आपसे Personally कोटेशन के साथ संपर्क करेगा।

चरण 8. इसके बाद, आप सही Plan को Choose कर सकते हैं और अपने Loan के लिए Apply कर सकते हैं।

चरण 9. जैसे ही आपका Loan Approved हो जाएगा, आपकी धनराशि तुरंत आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी।

यह भी जानें: PayMe Personal Loan Apply: मात्र 1.5% ब्याज पर हाथो हाथ मिलेगा 5 लाख रुपये का लोन

Fees & Charges

Home Credit Loan मे लगने वाला प्रोसेसिंग फीस, APR और अन्य charges इस प्रकार से है:

Processing FeesUp to ₹799
Annual Percentage Rate0% – 48.09%
5000 से कम लोन पर लेट पेमेंट चार्जेस₹200 से ₹2900 तक (Depends Upon Days) 
5000 से अधिक के लोन पर550 रुपए से 4800 तक (Depends Upon Days) 

यह भी जानें: 1000 Loan On Aadhar Card – सिर्फ आधार कार्ड नंबर पर ₹10,000 का लोन पाए

Home Credit India से Personal Loan क्यों ले?

  • अप्लाई करने का प्रक्रिया Easy है।
  • अप्लाई करने के बाद अगर आप Loan के लिए Eligible होते हैं तो आपको इंस्टेंट अप्रूवल मिल जाती है।
  • अप्रूवल मिलने के बाद कुछ ही घंटे में आपके बैंक अकाउंट में लोन अमाउंट ट्रांसफर कर दिया जाता है।
  • इसमें किसी भी प्रकार के Hidden Charge नहीं होते।

निष्कर्ष

दोस्तों आपने इस लेख में Home Credit Personal Loan Apply के बारे में जाना है। इस ऐप से पर्सनल लोन लेना बहुत ही आसान है। आप इस जानकारी में दिये गये तरीके को Follow कर के आसानी से पर्सनल लोन ले सकते है। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे आगे शेयर करें ताकि और लोगों की Loan की समस्या खत्म हो सके।

Leave a Comment