Income Tax Notice: छात्र को मिला 46 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस, भूलकर भी न करें ये काम!

Telegram Group Join Now

आपने कभी सोचा भी नहीं होगा की इस एक तुच्छ सी गलती या लापरवाही की वजह से भी Income Tax Department of India की तरफ Tax का नोटिस आ सकता है। मगर हाल ही में ऐसा एक भारतीय छात्र के साथ हो चुका है जिसके मामले में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टेस्ट नोटिस भी में बिलकुल भी नहीं सोचा।

इनकम टेस्ट डिपार्टमेंट की तरफ से मिला 46 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस

भारतीय स्टूडेंट को टैक्स नोटिस मिलने के मामले में यह एक सच्ची घटना है जो हाल ही में ग्वालियर का रहने वाला एक छात्र के साथ हुआ है। हालाँकि इसमें उस छात्र को कोई गलती नहीं थी।

Also Read: अपने निवेशकों को 42% तक जोरदार रिटर्न देने वाले Top Small Cap Mutual Funds

इस वजह से मिला टैक्स नोटिस

आपको बता दें कि उस पीड़ित छात्र का PAN कार्ड नंबर का प्रयोग करके कोई व्यक्ति अपनी कंपनी ऑपरेट कर रहा था। चुकी कंपनी का मकसद ही जालसाजी करना था इसलिए उस कंपनी में 46 करोड़ के अवैध लेनदेन किए गए थे। भारतीय इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को पता चलने के उपरांत इस अवैध लेनदेन की पुष्टि की गयी और कंपनी के फाइनेंशियल डाटा देखने पर ज्ञात हुआ कि ग्वालियर में रह रहे उस छात्र के PAN पर कंपनी चल रही है।

Also Read: 1.3 करोड़ म्यूच्यूअल फण्ड अकाउंट ससपेंड, नहीं निकाल सकेंगे पैसा, ऐसे चेक करें अपना स्टेटस!

ऐसे घोटाले से बचने के लिए ये करें

आपके साथ ऐसा PAN कार्ड स्कैम न हो इसलिए आपको यह दो काम समय-समय पर करते रहना है।

1. Experian की जाकर आपको लॉगिन करना है। यहां पर आपको पता चल जाएगा कि आपके PAN नंबर पर कितने रुपये का लोन चल रहा है। शक होने पर आप https://eportal.incometax.gov.in/ पर जाकर कर उसकी शिकायत दर्ज सकते हैं।

Also Read: Mutual Fund SIP: 15 हजार की सैलरी से बनेगा 3.5 करोड़, अपनाएं यह जादुई नियम!

2. GST पोर्टल अर्थात https://www.gst.gov.in/ पर जाइये और Search Taxpayer पर क्लिक करके Search by PAN पर क्लिक करें। फिर यहाँ अपना PAN कार्ड नंबर डालें, इसके बाद आपको पता चल जायेगा कि कोई कंपनी इस PAN से रजिस्टर्ड है अथवा नहीं।

Leave a Comment