InCred Instant Personal Loan: पेपरलेस मोबाइल से हाथो हाथ अप्लाई, 15 मिनट में ₹10 लाख क्रेडिट पाएं

Telegram Group Join Now

InCred Instant Personal Loan Apply: आज के समय में लोन लेना काफी आसान हो गया है। लेकिन हो सकता है कि अभी भी आप पुराने तरीकों में फंसे हो। इसलिए आपको आसानी से लोन नहीं मिलता हो। लेकिन आज हम आपको लोन लेने का एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसके अंदर आपको महज 15 मिनट में आसानी से लोन मिल सकता है। वो भी पूरे 10 लाख का।

InCred Instant Personal Loan Apply Details

आज हम InCred Instant Personal Loan के बारे में आपको जानकारी देंगे। जिसे आज के समय  में कोई भी इंसान ले सकता है जिसकी आयु 21 साल से लेकर 50 से 55 साल के बीच में हो। साथ ही वो इंसान इस समय कहीं पर कामकाज भी कर रहा हो जिसके अंदर हर महीने उसको 15 से 20 हजार रुपए सैलरी मिलती हो। क्योंकि लोन हमेशा सैलरी या बिजनेस के ऊपर ही मिलता है।

यह भी पढ़ें: IndusInd Bank Personal Loan – चल रहा ऑफर, बिना इनकम प्रूफ 5 लाख का लोन

इन कागजों की पड़ेगी जरूरत

अगर आप InCred Instant Personal Loan Apply करते हो तो आपके पास कुछ दस्‍तावेजों का होना बेहद जरूरी है। क्योंकि बिना उन दस्तावेजों के आप लोन के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हो। इसके अंदर आपके पास एक आधार कार्ड,पैन कार्ड और बैंक पासबुक और आपकी पिछले तीन महीने की सैलरी स्लिप चाहिए होगी।

अगर आपके पास ये सभी दस्तावेज हैं तो आप बिना कुछ सोचे समझे अपने फोन की मदद से ऑनलाइन लोन के लिए अप्‍लाई कर सकते हो। जिसके बाद लोन आपके बैंक खाते में आ जाएगा।

यह भी जानें: तुरंत लोन देने वाला ऐप, कुछ ही मिनट में ₹500000 तक Personal Loan खाते में पाए

InCred Instant Personal Loan का ब्याज ब्याज

अगर आप InCred Instant Personal Loan के लिए आवेदन करते हो तो आपको लोन पर ब्याज भी देना होगा। जिसके अंदर आपको सालाना 10 से 15 प्रतिशत तक का ब्याज देना होगा। इसके अंदर आपको इस बात पर ध्यान देना होगा कि अगर आपका सिबिल स्कोर (CIBIL Score) अच्छा होगा तो आपको कम ब्याज देना होगा। लेकिन अगर आपका सिबिल स्कोर खराब होगा तो आपको ज्‍यादा ब्‍याज देना होगा।

यह भी पढ़ें: IDFC Smart Personal Loan Kaise Le – बस कुछ क्लिक और मिल जाएगा ₹10 लाख का लोन

केवल 15 मिनट में पास हो जाएगा इनक्रेड लोन

अगर आप InCred Instant Personal Loan को अप्लाई करते हो तो यहां से आपको एक बार में पूरे 10 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है। कंपनी का दावा है कि अगर आप यहां से लोन के लिए अप्‍लाई करते हो तो आपको महज 15 मिनट में लोन पास करके दे दिया जाएगा। जो कि काफी फास्ट सर्विस है।

यह भी जानें: Kotak Mahindra Personal Loan – मोबाइल से ही ₹2 लाख का इंतजाम, सिर्फ आधे घंटे में

InCred Instant Personal Loan Apply के समय Video KYC प्रोसेस

अगर आप इस तरह से लोन के लिए अप्‍लाई करते हो तो आवेदन के पश्चात आपकी वीडियो केवाईसी होगी। जिसके बाद आपका लोन पास हो जाएगा। इसके अंदर बैंक की तरफ से आपके पास एक कॉल आएगी। जिसके अंदर आपसे पूछा जाएगा कि आप क्या करते हैं। साथ ही आपके अन्य दस्तावेजों के बारे में पूछा जाएगा। जिसके बाद अगर आप सारी जानकारी सही सही देते हो तो आपका InCred Instant Personal Loan तुरंत पास कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: ₹5000 Loan Without CIBIL Score – मोबाइल से ₹5000 का अर्जेंट लोन, इस तरह करें अप्लाई

मोबाइल ऐप से ऑनलाइन करना होगा आवेदन

अगर आप InCred Instant Personal Loan को लेना चाहते हो तो आपको इसके लिए ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन करना होगा। जिसके अंदर आपको सबसे पहले InCred की आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा। इसके बाद वहां पर आपको तरह तरह के लोन के सेक्शन दिखाई दे जाएंगे। इसके बाद आपको जिस भी तरह का लोन चाहिए उस सेक्शन में चले जाना होगा। इसके बाद आपको वहां पर अपनी सारी जानकारी देनी होगी। इसके बाद आपको सारे दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

जब आपका फॉर्म सब्मिट हो जाएगा तो आपको वीडियो केवाईसी (Video KYC) के लिए कहा जाएगा। इसके बाद जैसे ही आपकी KYC पूरी होती है तो आपका लोन तुरंत पास कर दिया जाएगा। जिसके बाद आप आसानी से बैंक जाकर InCred Instant Personal Loan Apply का पैसा निकलवा सकते हो।

Leave a Comment