Indian Business Idea: कोशिश के बाद भी नहीं जा पाया विदेश, इस कारोबार से प्रतिमाह ₹8 लाख कमाई

Telegram Group Join Now

Indian Business Idea: आज के समय में आपको अनेकों ऐसे लोग मिल जाएंगे जो कि अपने सपने से अलग हटकर कुछ नया और कुछ बेहतर कर रहे हैं। आज भी हम आपको एक ऐसे ही युवा की कहानी बताने जा रहे हैं जिसने पहले तो विदेश जाने का सपना देखा।

लेकिन जब उसका वो सपना अधूरा रह गया तो उसने एक दूसरा काम शुरू कर दिया। जिससे आज उसकी अच्छी कमाई हो रही है। आइए जानते हैं उस युवा की कहानी।

इस युवक का Indian Business Idea

अगर हम उस युवा की बात करें तो उस युवा का नाम हरप्रीत सिंह है। हरप्रीत वैसे तो लखीमपुर यूपी के रहने वाले हैं। उन्होंने 12 वीं तक अपनी पढ़ाई कर रखी है। इसके बाद उनका सपना था कि वो आगे की पढ़ाई न करके विदेश चले जाएंगे। जहां पर उन्‍हें अच्‍छी सैलरी मिलेगी। जिससे वो एक दिन अमीर इंसान बन सकेंगे।

लेकिन उनके घरवालों ने विदेश जाने से इंकार कर दिया। इसके बाद उनके जीवन के सभी रास्ते बंद हो गए थे। क्योंकि पढ़ाई उन्होंने पहले ही छोड़ दी थी। बस फिर हरप्रीत के दिमाग में कुछ अलग और हटकर करने का विचार आया।

यह भी पढ़ें: फ्रेंड्स से 5 लाख कर्ज लेकर शुरू किया, आज बीता रहे हैं सेठ की जिंदगी

शुरू कर दिया ये भारतीय बिजनेस

इसके बाद हरप्रीत के दिमाग में आईडिया आया कि क्यों ना वो अपनी खेती वाले काम को ही आगे बढ़ाएं। इसके लिए उन्होंने सोचा कि क्यों ना वो परिवार की 90 एकड़ जमीन पर आलू की खेती शुरू कर दें। इससे उन्‍हें काम भी मिल जाएगा और उनके हाथ में पैसा भी आने लगेगा। उन्होंने इस बात को और लोगों तक फैलाया जिसके बाद उन्होंने आलू की खेती शुरू कर दी। इस बिजनेस की खास बात ये थी कि उन्हें अपने घर पर रहकर ही काम करना होगा।

ये भी पढ़ें: मन नहीं भरा ₹40000 की नौकरी से, सब छोड़ इस काम से अब ₹12 लाख कमाई

आज 12 लोगों को दे रहे हैं रोजगार

हरप्रीत आज अपने Indian Business Idea से खुद तो रोजगार पा ही रहे हैं बल्कि उनकी वजह से आज 12 अन्‍य लोगों को भी रोजगार मिल रहा है। क्योंकि इनकी बड़ी मात्रा में जब वो आलू की खेती करते हैं तो उस आलू की खुदाई और बाजार में बेचने और अन्य कामों के लिए अन्य लोगों की जरूरत भी पड़ती है। जिससे वो 12 अन्‍य लोगों को भी रोजगार देने का काम कर रहे हैं। उनका सपना है कि आने वाले समय में वो इसे आगे लेकर जाएं।

यह भी पढ़ें: कारोबार नहीं, ये है नोट बनाने की मशीन, कम लागत फिर भी ज़बरदस्त मुनाफा

3 महीने में ही हो जाती है अच्‍छी कमाई

हरप्रीत बताते हैं कि आलू की खेती (Indian Business Idea) सर्दी के शुरुआत में शुरू होती है। जबकि अंत में आलू की खुदाई कर ली जाती है। जिसमें कुल 90 से 120 दिन का समय लगता है। आज वो 8 से 10 तरह की वैरायटी की आलू की बुवाई करते हैं। जिसकी बाजार में सबसे ज्यादा मांग है।

उनका कहना है कि आज के समय में में आलू 25 से 35 रुपए किलो तक बिक जाता है। जिससे हर महीने उनकी अच्छी कमाई हो जाती है। आज वो भले विदेश नहीं जा सके, लेकिन घर पर रहकर ही विदेश से ज्यादा पैसा कमा रहे हैं।

Leave a Comment