PPF में लगाओ पैसा, मात्र इतने रुपए से कर सकते हो निवेश की शुरुआत

Telegram Group Join Now

Public Provident Fund: वैसे तो निवेश करने के लिए काफी सारे विकल्प आज की तारीख में एक निवेशक के पास मौजूद है। इस सूची में पोस्ट ऑफिस पीपीएफ यानी की पब्लिक प्रोविडेंट फंड भी लोगों के बीच काफी ज्यादा मशहूर है। यह स्कीम उन लोगों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद है जिनको सुरक्षित निवेश के साथ टैक्स में छूट का लाभ भी चाहिए।

PPF की खूबियां

पीपीएफ में निवेश किया गया पैसा 15 साल में मैच्योर हो जाती है। साथ ही इस अवधि को 5 साल के लिए और आगे बढ़ाया जा सकता है। इस समय PPF पर 7.1% की दर से ब्याज दिया जा रहा है। एक व्यक्ति किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर अपना PPF Account खुलवा सकता।

यह भी पढ़ें: Post Office PPF में सिर्फ ₹60,000 की जमा पर मिलेगा 16,27,284 रुपये, ऐसे करें अप्लाई!

इतने रुपए से करें निवेश की शुरुआत

सिर्फ 500 की न्यूनतम राशि के साथ आप पीपीएफ में पैसा इन्वेस्ट कर सकते हो जबकि 1 वित्तीय वर्ष में अधिकतम 1.50 लाख रुपए इन्वेस्ट किया जा सकता है। अतः छोटे स्तर से लेकर बड़े स्तर के निवेशकों को यह निवेश के लिए लचीला विकल्प प्रदान करता है।

Also Read: इस सरकारी स्कीम में करें निवेश, नौकरी शुरू करते ही बेटे को मिलेगा 1 करोड़

मिलेगा टैक्स में छूट का लाभ

निवेश राशि, ब्याज और मैच्योरिटी राशि में निवेश के लिए पीपीएफ में आप इन्वेस्ट कर सकते हो। आयकर अधिनियम धारा 80सी के तहत पीपीएफ EEE (एक्सेम्पट-एक्सेम्पट-एक्सेम्पट) श्रेणी में आता है जिसके चलते टैक्स में छूट का लाभ निवेशकों को मिलता है।

इसे भी पढ़ें: नहीं होगी बुढ़ापे में दिक्कत, रिटायरमेंट बाद होगी 1 लाख की कमाई, जानें कैसे

लॉन्ग टर्म में जबरदस्त रिटर्न 

अभी मिल रहे 7.1% ब्याज दर के अनुसार यदि आप हर महीने पीपीएफ में 7500 रुपए इन्वेस्ट करते हो तो 15 साल की अवधि में मैच्योरिटी अमाउंट 24,40,926 रुपए होगी। जबकि आपका कुल निवेश इस अवधि के दौरान 13,50,000 रुपए होगी।

Leave a Comment