Best SIP For 500 Per Month: परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी हो या बुरी और हर कोई चाहता है कि आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा पैसे जमा कर पाए ताकि बुढ़ापे अच्छे से कटे, किसी के ऊपर निर्भर ना होना पड़े।
अगर आप पावर ऑफ कंपाउंडिंग को थोड़ा सा भी समझते हैं तो आज हम आपको ₹500 महीने का बचाकर करोड़ रुपए कैसे बनाते हैं इसके बारे में हिसाब-किताब के साथ बताएंगे।
पैसे की बचत करना एक कला है
अगर आप महीने में एक बार भी मीडियम साइज का डोमिनोज का पिज्जा खाते हैं तो आपको ₹500 से ज्यादा खर्च करने होंगे। तो बताइए ₹500 डोमिनोज में खर्च करना बेहतर है या वही ₹500 की एक म्यूचुअल फंड SIP शुरू करना। म्यूचुअल फंड एसआईपी से आने वाले समय में करोड़ों रुपए का धन जमा कर पाएंगे लेकिन डोमिनोज पिज्जा वाला 500 रुपए उसी समय खत्म हो जायेंगे।
Also Read: इस म्यूच्यूअल फण्ड में करें हर महीने 1000 निवेश, रिटायरमेंट पर मिलेगा मोटा पैसा!
किन म्युचुअल फंड में 500 की एसआईपी करनी होगी?
यदि आपकी उम्र भी कम है तो आप Small Cap अथवा Mid Cap वाले म्यूचुअल फंड को चुन सकते हैं। ऐतिहासिक देखा गया है कि इस तरह के फंड में अधिक जोखिम होती है लेकिन तेजी से पैसे बढ़ने की संभावना भी सबसे ज्यादा होती है। वहीं अगर आप सुरक्षित फंड में एसआईपी करना चाहते हैं तो आपको Large Cap वाले म्यूचुअल फंड में निवेश करनी चाहिए होगी।
इस बात का ध्यान रखें कि यदि आप लार्ज कैप म्युचुअल फंड चुनते हैं तो 1 करोड़ तक पहुंचने में स्मॉल और मिड कैप म्युचुअल फंड्स की तुलना में ज्यादा समय लगेगा।
यह भी पढ़ें: Mutual Fund Calculation: ऐसे होगा 1 करोड़ का सपना पूरा, बस शुरू करें मात्र इतने रूपये की SIP
500 रुपए की एसआईपी से बनेगा 1 करोड़
Mutual Funds SIP में समय का बहुत ही ज्यादा महत्व होता है जितने लंबे समय के लिए आप म्युचुअल फंड को होल्ड करेंगे उतनी ही ज्यादा तेजी से आपकी धनराशि बढ़ेगी। यहां पर हम आपको लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप तीनों कैटेगरी की म्युचुअल फंड प्लान की तुलना करके बता रहे हैं कि हर महीने 500 की एसआईपी से 1 करोड़ रुपए का कॉर्पस कितने सालों में बनेगा।
- Large Cap Mutual Funds: पिछले 30 सालों का रिकॉर्ड देखा जाए तो लार्ज कैप म्युचुअल फंड का सालाना रिटर्न 12% के आसपास रहा है। तो यदि आप लार्ज कैप प्लान में 500 की एसआईपी करते हैं तो आपको आने वाले 45 साल लग जाएंगे एक करोड़ रुपए का कार्पस बनाने में।
- Mid Cap Mutual Funds: इस कैटेगरी के म्यूचुअल फंड्स ने पिछले 20 सालों में 15 फीसदी के आसपास का रिटर्न प्रतिवर्ष दिया है। ऐसे में अगर आप मिड कैप फंड में हर महीने 500 रुपए का SIP शुरू करते हैं तो अगले 37 साल में ही एक करोड़ का बैंक बैलेंस इकट्ठा कर लेंगे।
- Small Cap Mutual Funds: स्मॉल कैप म्युचुअल फंड ने पिछले 20 सालों में सबसे अधिक 18% CAGR के आसपास का रिटर्न दिया है। ₹500 की SIP इस कैटेगरी में शुरू करने पर आप अगले 32 साल में करोड़पति बन जाएंगे।
Also Read: सबसे बेस्ट SIP प्लान : महज 5 साल में ही 1 लाख बन गए 5 लाख 43 हजार रुपए
उम्र के हिसाब से चुनें म्यूचुअल फंड प्लान
इस तरह से आप अपनी आयु के हिसाब से अपने लिए सबसे बेस्ट म्यूचुअल फंड प्लान चुन सकते हैं। अगर आपकी उम्र 20-30 साल के आसपास है तो आप स्मॉल कैप या मिड कैप म्युचुअल फंड प्लान चुन सकते हैं। वहीं अगर आपकी उम्र 30-40 साल या उससे ऊपर का है तो आपको लार्ज कैप म्युचुअल फंड की तरफ जाना चाहिए क्योंकि उम्र ज्यादा होने की वजह से आप ज्यादा जोखिम नहीं ले सकते।
Disclaimer: यह जानकारी को रिसर्च और एनालिसिस के आधार पर साझा किया गया है। हम MoneyTimes24 पर किसी भी प्रकार की वित्तीय सलाह (खरीद, बेच, सुझाव) नहीं देते। निवेश से पहले प्रमाणित वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना न भूलें।