Loan For Shop: अगर आप खुद की दुकान खोलना चाहते हैं या फिर अपने व्यापार को बढ़ाना चाहते हैं और उसके लिए Financial Support की तलाश कर रहे हैं तो बिजनेस लोन एक बढ़िया विकल्प है। आजकल कई बैंक और एनबीएफसी बहुत आसान शर्तों के साथ दुकानदारों तथा व्यापारियों को लोन देते है।
पूनावाला फिनकॉर्प एक ऐसी ही NBFC है जो कई तरह के लोन प्रोवाइड कराती है। उन्हीं में से एक रिटेल लोन भी है। पुनावाला से रिटेल लोन बहुत ही आसानी से लिया जा सकता है।
Loan For Shop (How Many Types)
1. Working Capital Loan: अगर आप दुकान चलाने के लिए हर रोज की जरूरत को पूरा करना चाहते हैं तो इसके लिए आप वर्किंग कैपिटल लोन ले सकते हैं।
2. Mudra Loan: छोटे व्यापारी यानी SME के लिए सरकार की तरफ से पीएम मुद्रा योजना के तहत ₹10000 तक का लोन मिल जाता है।
3. Term Loan: टर्म लोन एक निश्चित समय के लिए दिया जाता है जिसे आप EMI के माध्यम से चुका सकते हैं। इस लोन से आप अपना खुद का काम शुरू कर सकते हैं या फिर पहले से चल रहे काम को बढ़ा सकते हैं।
4. Equipment Financing: अगर आपको दुकान में किसी प्रकार की मशीन की जरूरत है तो इक्विपमेंट फाइनेंस से लोन स्पेशल मशीनरी खरीदने के लिए ही दिया जाता है।
यह भी जानें: Startup Business Loan ऐसे मिलेगा हाथों-हाथ, जानें योग्यता, ब्याज दर और कहाँ करें अप्लाई
Poonawalla Fincorp से मिलेगा Retail Shop Loan
पूनावाला फिनकॉर्प एक नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है। यह कंज्यूमर और एमएसएमई फाइनेंस पर अधिक ध्यान देती है। यह CA, Doctors, Wedding, Travel, business loan, MSME, LAP, Car, Machinery इत्यादि के लिए लोन देती है।
इसे भी पढ़िए: Prefr Personal Loan Details – बिना तामझाम ऐसे करें Online Apply
Retail Shop Loan Eligibility Criteria
पूनावाला फिनकॉर्प से रिटेल शॉप लोन लेने के लिए बहुत ही Simple Criteria है:
- Age 22 से 57 साल के बीच होनी चाहिए।
- आवेदन करने वाला भारत का नागरिक होना चाहिए।
- पिछले 2 साल से बिजनेस चल रहा हो।
- बिजनेस टर्नओवर 6 लाख या इससे अधिक होना चाहिए।
जैसा की आप देख रहे हैं Poonawala Fincorp Shop Loan लेने के लिए कई शर्ते हैं। लेकिन यदि आपको बिना शर्त दुकान के लिए लोन चाहिए तो PM SVANidhi योजना में अप्लाई करके ₹50,000 तक प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी जानें: Finnable Personal Low Interest पर मिलेगा, जानें कैसे पाएं 24 घंटे में 5 लाख रुपए
Document Required
रिटेल शॉप के लिए लोन लेना चाहते है तो इसके लिए आपको निम्न दस्तावेजों की जरूरत होगी:
- एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस
- दुकान के एड्रेस प्रूफ के लिए रेंट एग्रीमेंट, इलेक्ट्रिसिटी या पानी का बिल
- पिछले 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट
Note करिये– लोन प्रोसेसिंग के समय आपसे ज़रूरत के अनुसार अन्य डॉक्यूमेंट भी मांगे जा सकते हैं।
इसे भी पढ़िए: Best 7 Days Loan App List in India – सात दिन के लिए लोन पाए 0% ब्याज पर
Retail Business Loan Interest Rates
Type Of Fee | Applicable Charges |
Rate Of Interest | 15% – 28% PA |
Processing Fees | Upto 3% + Taxes |
EMI Bounce Charges | ₹500 |
Default Interest | 2% Per Month |
यह भी जानें: Aditya Birla Finance Udyog Plus Loan – बिना GST ले सकते हैं ₹200000 का बिजनेस लोन
Full Steps: Retail Shop Loan Apply Online – समझिए दुकान के लिए लोन कैसे अप्लाई करें?
Step 1: पूनावाला फिनकॉर्प की वेबसाइट पर जाएं और रिटेल लोन पर क्लिक करके अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
Step 2: अब अपनी Contact Detail डालिये।
Step 3: अब अपना एनुअल बिजनेस टर्नओवर भरे और बिजनेस से जुड़ी अन्य जानकारी भी भरे।
Step 4: इसके बाद वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा होने दे।
FAQ
Q1- क्या पूनावाला फिनकॉर्प सुरक्षित है?
रिव्यू और रेटिंग के आधार पर पूनावाला फिनकॉर्प सुरक्षित है।
Q2- पूनावाला फिनकॉर्प की भारत में कितनी शाखाएं हैं?
2022 में इसकी 242 शाखाएं थी।
Q3- क्या पुणे वाला फिनकॉर्प आरबीआई पंजीकृत है?
हाँ।
निष्कर्ष
आपने इस लेख Loan For Shop के बारे में जानकारी प्राप्त की है। अगर आप खुद की दुकान शुरू करना चाहते हैं या फिर अपने दुकान के व्यवसाय को बढ़ाना चाहते हैं तो आप पूनावाला से रिटेल लोन लेकर शुरू कर सकते हैं। उसके अलावा अगर आपको ये जानकारी पसंद आई है तो इसे अन्य लोगों के साथ भी साझा करें ताकि वह भी इसका लाभ उठा पाए।