Low Budget Business Ideas in Hindi: आज के समय में लोग बिजनेस करना काफी ज्यादा पसंद करते हैं। क्योंकि बिजनेस एक ऐसी चीज है जिसे आप एक बार शुरू कर देते हैं तो आपकी आमदनी समय के हिसाब से लगातार बढ़ती जाती है। इसलिए अगर आप भी Low Cost Business Ideas के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए।
अपने इस लेख में हम आपको Low Budget Business Ideas के बारे में पूरी जानकारी देंगे। साथ ही बताएंगे कि आपको बिजनेस शुरू करने के लिए किन चीजों की जरूरत होती है। इसके अलावा अगर आप ये 9 कम लागत वाले बिजनेस शुरू करते हैं तो उसके लिए आपके पास कितना पैसा होना चाहिए।
Low Budget Business क्या होते है?
9 Low Budget Business Ideas के बारे में हम आपको जानकारी दें उससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी दें कि कम बजट वाला बिजनेस (Low Cost Business) क्या होता है। तो हम आपको बता दें कि यह कुछ ऐसे बिजनेस होते हैं जो कि आप कम पैसों के अंदर ही शुरू कर सकते हो।
साथ ही इन बिजनेस की खास बात ये होती है कि आप इसे कहीं भी शुरू कर सकते हो। क्योंकि ये ऐसे बिजनेस होते हैं जो कि आमतौर पर हर शहर में चल जाते हैं। साथ ही इन बिजनेस के अंदर नुकसान होने की कम ही संभावना रहती है। जिससे गरीब लोग भी इसे आसानी से शुरू कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Best Part Time Business Ideas in Hindi – सुपर कमाई वाले पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज
9 Low Budget Business Ideas in Hindi – बेहद कम लागत में शुरू करिए ये Low Cost Business होगी मोटी कमाई
आइए अब हम आपको 9 Low Budget Business Ideas के बारे में जानकारी देते हैं। जिसमें हम आपको एक-एक करके हर बिजनेस की जानकारी देंगे। इसलिए आप हर बिजनेस को पहले अच्छे से समझिए। इसके बाद आपको जो बिजनेस सबसे सही लगे उसे शुरू कर सकते हैं।
जैविक खेती (Organic Farming)
सभी 9 Low Budget Business Ideas में हम आपको जिसके बारे में सबसे पहले बताने जा रहे हैं उसका नाम है जैविक खेती। क्योंकि आज के समय में खाने पीने की हर चीज में मिलावट है। इसलिए अगर आप जैविक खेती करते है तो आपका यह बिजनेस काफी आसानी से चल सकता है।
इसके अंदर अगर आपके पास खुद ही जमीन नहीं है तो आप दूसरे की जमीन पर भी खेती कर सकते हैं। इसलिए इसे हम कम पैसों का बिजनेस बता रहे हैं। आज के समय में बाजार में जैविक चीजों की मांग बहुत ज्यादा है। जिससे आपकी उगाई हर चीज आसानी से बिक जाएगी।
आपने ये नहीं पढ़ा: Home Business Ideas in Hindi – घर से शुरू करें ये बिजनेस, सरलता से होगी बड़ी कमाई
बीज भंडार
गांवों के अंदर आपने बीज भंडार अवश्य देखे होंगे। जहां पर खेत में प्रयोग होने वाली हर दवा, खाद और बीज आसानी से मिल जाता है। आप चाहें तो अपने गांव में बीज भंडार भी खोल सकते हैं। हालांकि, बीज भंडार खोलने के लिए जरूरी है कि आपको खेत में प्रयोग होने वाली हर चीज के बारे में जानकारी हो।
बीज भंडार की खास बात ये है कि यह आप काफी कम पैसों में खोल सकते हो। साथ ही बीज भंडार हर मौसम में चलने वाली दुकान है। क्योंकि आज के समय में बीज भंडार कम ही देखने को मिलते हैं। इसलिए अगर आप किसानों को हर चीज सही रेट पर देते हो तो यकीन मानिए आपका बीज भंडार आपकी उम्मीद से ज्यादा कामयाब होगा।
यह भी पढ़ें: Manufacturing Business Ideas in Hindi – सबसे अच्छा मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडिया
गांव से फसल खरीद के शहर में बेचना
फसल बेचने की मंडी के बारे में आपने जरूर सुना होगा। वहां पर किसान अपनी फसल को सरकारी रेट पर आसानी से बेच सकता है। लेकिन ज्यादा किसान दूर होने की वजह से या परेशानी और समय को देखते हुए वहां जाना नहीं पसंद करते हें।
इसलिए अगर आपके पास समय और साधन है तो आप गांव के किसानों की फसल को कम रेट में खरीद कर शहर की मंडी में जाकर आसानी से बेच सकते हो। यह तरीका भी काफी सही है। इससे आपकी एक तरह से बिना कोई काम किए ही कमाई हो जाएगी। लेकिन यह काम केवल सीजन के अंदर ही चलता है। इसलिए बाकी समय फसल न होने से आप खाली हो जाएंगे।
आपने ये नहीं पढ़ा: टॉप कभी ना बंद होने वाले बिजनेस, पीढ़ी दर पीढ़ी होती रहेगी आमदनी
Cold Storage यूनिट लगाना
कोल्ड स्टोरेज के बारे में आपने कई बार सुना होगा। वहां पर उन चीजों को रख दिया जाता है जो कि गर्मी के कारण खराब हो जाती हैं। यह आकार में काफी बड़ा होता है और यहां पर हमेशा ठंडा रखा जाता है। ताकि रखी हुई चीजें खराब ना हों।
इसलिए अगर आपके पास जमीन है तो आप अपनी जमीन पर कोल्ड स्टोरेज भी बनवा सकते हो। इसके बाद जिसे भी कोल्ड स्टोरेज की जरूरत होगी वो आपसे संपर्क करेगा और आपको किराया देगा। ताकि उसका सामान लंबे समय तक सुरक्षित रह सके। हालांकि, कोल्ड स्टोरेज में एसी (AC) और बिजली की जरूरत 24 घंटे रहती है।
यह भी पढ़ें: 5 से 10 हजार में शुरू होने वाले बिजनेस, सिर्फ 1 बार की लागत से प्रतिमाह बड़ा मुनाफा
मुर्गी फार्म
Low Budget Business Ideas में मुर्गी फार्म हाउस का बिजनेस भी एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप कम पैसों में खोल सकते हैं। इसके अंदर आपको एक खास जगह पर मुर्गी फार्म बनाना होगा। साथ ही उसके अंदर काफी सारी मुर्गियों को रखना होगा।
इसके बाद आप रोजाना मुर्गी के अंडे भी बेच सकते हो। साथ ही समय समय पर मुर्गी भी बेच सकते हो। जिससे आपकी कमाई होगी। मुर्गी फार्म से सबसे ज्यादा कमाई आप सर्दी के समय कर सकते हो। क्योंकि सर्दी के समय हर कोई अंडे खाना पसंद करता है।
Real Estate Agent/Broker
अगर आपको जमीनों की सही समझ है तो आप रियल स्टेट के एजेंट भी बन सकते हो। यह एक ऐसा बिजनेस है जिसके अंदर आपका एक रुपया भी खर्च नहीं होगा। बस आपको हमेशा अपने दिमाग से काम करना होगा। हालांकि, रियल स्टेट बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले लाइसेंस लेना होगा।
इसके अंदर आपको किसी इंसान की जमीन को किसी दूसरे को बिचवाना होता है। जैसे कि किसी इंसान की जमीन एक करोड़ की है और आपने उसके लिए अच्छा सा ग्राहक तलाश दिया तो आपका 1 से 2 प्रतिशत कमीशन हो जाएगा। आपकी यही कमाई होगी।
सोशल मीडिया एजेंसी (Social Media Agency)
आज के समय में हर कोई सोशल मीडिया पर मौजूद है। इसलिए अगर आप चाहें तो अपनी एक सोशल मीडिया एजेंसी खोल सकते हैं। इसके अंदर जिन भी लोगों को अपने सोशल मीडिया पेज पर लाइक, कमेंट और फॉलोअर्स बढ़वाने होंगे वो आपसे संपर्क करेंगे।
इसके बाद आप अपने रेट के हिसाब से जितने फॉलोवर बढ़ाने को कहे उतने बढवा दें। क्योंकि आज के समय में हर नेता और बिजनेसमैन सोशल मीडिया अकाउंट पर ज्यादा से ज्यादा फॉलोवर चाहता है। ताकि लोगों की नजर में उसकी छवि अच्छी बनी रहे। इसलिए यह बिजनेस कभी कम नहीं होने वाला है।
Customized Gift Store
अगर आप चाहें तो अपनी गिफ्ट की दुकान भी खोल सकते हो। जहां पर लोगों को तरह तरह के गिफ्ट मिलें। क्योंकि आज के समय में हर समय गिफ्ट देने का चलन है तो यह भी बताए गए 9 Low Budget Business Ideas में एक अच्छा बिजनेस हो सकता है।
इसके अंदर आपको लोगों की पसंद का गिफ्ट तैयार करके देना होगा। जिसमें कप और अन्य चीजें शामिल होती हैं। ये गिफ्ट लोगों की पसंद से और उनके हिसाब से बनाए जाते हैं। इसलिए इनकी कीमत भी ज्यादा होती है और उनसे कमाई भी ज्यादा होती है।
चाय की दुकान (Tea Cafe)
आज के समय में अगर आप चाय की दुकान भी खोलते हें तो यह भी एक अच्छा बिजनेस हो सकता है। क्योंकि हमारे देश में ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो रोजाना चाय पीने की इच्छा रखते हैं। ऐसे में अगर आप ऐसी जगह पर चाय की दुकान खोलते हैं तो आपके पास खूब सारे लोग आएंगे।
साथ चाय की दुकान Low Cost Business Ideas में भी आसानी से आ जाती है। इसके अंदर आपको एक रेहड़ी और गैस चूल्हे के अलावा केवल कुछ और चीजें लेनी होगी। इसके बाद आप चाय की दुकान शुरू कर सकते हो। लेकिन इस काम को शुरू करने के लिए जरूरी है कि आपको चाय बनानी आती हो। वरना लोग आपके पास नहीं आएंगे।
छोटे बिजनेस कितने लाख से शुरू होते हैं?
इन Low Cost Business Ideas के बारे में जानने के बाद आप सोच रहे होंगे कि अगर आप इनमें से कोई भी छोटा बिजनेस शुरू करते हैं तो आपके पास उसके लिए कितने लाख रुपए होने चाहिए। तो हम आपको बता दें कि हर बिजनेस अपने आप में अलग होता है।
इसलिए हो सकता है कोई बिजनेस 1 लाख रुपए से भी शुरू हो जाए और संभव है दूसरे बिजनेस में 5 लाख रुपए की लागत भी आ जाए। लेकिन अगर आपके पास 5 से 7 लाख रुपए हैं तो आप आसानी से 9 Low Budget Business Ideas में से कोई भी बिजनेस शुरू कर सकते हो।
FAQs
बिजनेस शुरू करने के लिए सही उम्र क्या है?
बिजनेस शुरू करने के लिए उम्र कोई मायने नहीं रखती है। बस उसके लिए आपके अंदर जज्बा होना चाहिए। साथ ही बजट होना चाहिए।
बिजनेस किस जगह पर शुरू करना चाहिए?
बिजनेस हमेशा ऐसी जगह पर शुरू करना चाहिए जहां पर इस समय उस चीज की अच्छी मांग हो। जिससे लोग आपके साथ जुड़ सकें।
बिजनेस में सफल होने का मूल मंत्र क्या है?
बिजनेस में सफल होने का मूल मंत्र यही है कि आप लगातार मेहनत करें। और अगर कुछ समय तक आमदनी नहीं भी होती है तो भी आप धैर्य के साथ जुटे रहें।
निष्कर्ष
आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि Low Budget Business Ideas in Hindi कौन से हैं। साथ ही उन्हें आप कितनी लागत के साथ शुरू कर सकते हो। इसलिए अब आप किसी भी तरह की देर मत कीजिए।
अपनी पसंद का कोई एक बिजनेस चुनिए और उसे शुरू करने की तैयारी शुरू कर दीजिए। कुछ ही समय में आप देखेंगे कि आपका बिजनेस नई ऊंचाई को छू रहा होगा।