Machinery Business Idea: अगर आप अधिक पढ़े-लिखे नहीं है पर आप अपना खुद का बिजनेस करना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए एक बहुत बेहतरीन Machinery Business Idea लेकर आए हैं। इस बिजनेस के सक्सेस होने के Chances बहुत अधिक है।
इस बिजनेस को आप अपने परिवार के साथ रहकर शुरू कर सकते हैं और हर महीने लगभग 45000 रुपए के आसपास कमाई कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं इस Machinery Business Idea के बारे में।
Machinery Business Idea
आजकल लोग बर्थडे पार्टी, शादी प्रमोशन पार्टी, कॉरपोरेट पार्टी या फिर किसी भी इंगेजमेंट पार्टी इत्यादि में मशीन रेंट पर लेते हैं, और बेहतरीन से बेहतरीन Decoration करवाते हैं, तो आप ऐसी मशीनरी का बिजनेस कर सकते हैं जो पार्टी में सामान्य तौर पर Use होती है, जिसकी वजह से पार्टी का आकर्षण बढ़ जाता है। आजकल इनकी Demand भी बहुत ज्यादा बढ़ गई है।
ये भी पढ़ें: बोला अब नहीं करूंगा जॉब, इस अजूबे बिजनेस से कमा लिया ₹5 करोड़ रुपये
खरीद लेनी है इनमे से कोई 1 मशीन
यहां पर हम आपको कुछ ऐसी मशीनों (Machinery Business Idea) के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिनका इस्तेमाल आप पार्टी इत्यादि में कर सकते हैं क्योंकि इसकी Demand बहुत अधिक है। आप अपने एरिया में इनके रेट्स के बारे में पता कर सकते हैं:
- Special Effects Machines
- DJ Equipment
- Lighting Equipment
- Sound Equipment
- Rigging Systems
- Pyrotechnics
- Projectors And Screens
- Stage Risers And Platforms
- Backdrops And Drapes Trussing And Video Equipment
यह भी पढ़ें: सिर्फ ₹941 की बजट से 2 साल में ₹60 लाख इनकम, बिजनेस हो तो ऐसा
इतना लगेगा खर्चा?
अगर आप ऊपर बताई गई लिस्ट की मशीनरी खरीदते हैं तो इसकी लागत आपको लगभग ₹3 लाख रुपए पड़ेगी। इस इन्वेस्टमेंट के साथ आप एक अच्छा खासा बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: प्राइवेट बैंक की कुर्सी छोड़ स्मार्ट बिजनेस, अब 1 कमरे से हर सप्ताह ₹1 लाख कमाई
जल्दी से हो जाएगा पैसा रिकवर
इस Machinery Business Idea से आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। अब मान लीजिए अगर आपने कोई मशीन ₹10000 की खरीदी है और आप उसे ₹300 पर डे के हिसाब से रेंट पर देते हैं तो भी आप बहुत जल्दी अपना लगाया हुआ पैसा Recover कर लेंगे। उसके बाद आप इससे नियमित रूप से बढ़िया प्रॉफिट कमा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: भारत में हर कोने में दौड़ेगा, मजह ₹4K की बजट से होगी ₹24000 मंथली कमाई
जॉब नहीं है तो, बेस्ट हैं ये मशीनें
इस बिजनेस को कोई भी स्टूडेंट शुरू कर सकता है या ऐसा व्यक्ति जो जॉब करने में Interested नहीं है, वो भी इस बिजनेस को शुरू कर सकता है और बढ़िया पैसा कमा सकता हैं। इसके अलावा आप नौकरी के साथ-साथ भी इस बिजनेस को एक Side Business की तरह कर सकते हैं।