Meesho Creator Program से पैसे कैसे कमाए: मीशो (Meesho) के बारे में तो आप सभी जानते होंगे। आज के समय में हमारे देश के करोड़ों लोग हर महीने कुछ ना कुछ मीशो से सामान को मंगाते हैं। क्योंकि यहां से सामान मंगाना काफी सस्ता भी पड़ता है और यहां से लोग अपने घर बैठे ही जिस भी सामान को चाहें आसानी से मंगा सकते हैं।
हम आपको Meesho Creator Program के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप हर दिन 2 से 6 हजार रुपए तक कमा सकते हो।
Meesho Creator Program
Meesho Creator Program से हम आपको पैसे कमाने का तरीका बताएं इससे पहले आइए एक बार हम आपको समझाते हैं कि Meesho Creator Program क्या है। तो हम आपको बता दें कि Meesho Creator Program उन लोगों को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है जो लोग सोशल मीडिया (Social Media) पर Content Creator का काम करते हैं।
उनके साथ काफी सारे लोग जुड़े होते हैं। जिससे उनकी हर वीडियो पर काफी सारे व्यूज मिलते हैं। इससे अगर देखा जाए तो मीशो कंपनी की सेल काफी ज्यादा बढ़ती है। लेकिन हम आपको बता दें कि मीशो कंपनी से पहले भी काफी सारी वेबसाइट इस तरह का प्रोग्राम लांच कर चुकी हैं।
जरूर पढ़ें: रियल पैसा कमाने वाला ऐप, Paise Kamane Wala App से ₹500 रोज कमाए
जुड़ने के लिए इन चीजों को जानें
Meesho Creator Program से जुड़ने के लिए कुछ जरूरी चीजें आपके पास होनी चाहिए। आइए एक बार हम आपको उन चीजों के बारे में अच्छे से जानकारी देते हैं।
- एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) की अच्छी समझ।
- सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर अच्छी फॉलोइंग।
- सोशल मीडिया की मदद से चीजों को सेल करने की अच्छी जानकारी।
- मीशो जैसी वेबसाइट पर बेस्ट डील जानने का तरीका।
- घर बैठकर आपको रेगुलर काम करने की आदत होनी चाहिए।
आपने ये नहीं पढ़ा: पेटीएम कैश कमाने वाला गेम, 500 नकद फ्री Paytm Cash कमाएं
Meesho Creator Program से पैसे कैसे कमाए
आज के समय में Meesho Creator Program से पैसे कमाने के कई सारे तरीके मौजूद हैं। आइए एक एक करके आपको हम उन सभी तरीकों के बारे में जानकारी देते हैं। जिसके बाद आप उन तरीकों की मदद से आसानी से पैसा कमा सकेंगे। इसलिए Meesho Creator Program से पैसे कमाने के लिए आपको हर चीज की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
1. प्रोग्राम से जुड़कर एफिलिएट मार्केटिंग करें
Meesho Creator Program के अंदर सबसे पहला नाम एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) का नाम आता है। इसके अंदर आपको केवल इतना सा काम करना होगा कि आपको किसी भी इंसान को अपना लिंक भेजना होगा। इसके बाद अगर वो इंसान आपके लिंक (Link) से सामान ऑर्डर करता है तो आपको उसके ऊपर कमीशन दिया जाएगा।
इस काम की खास बात ये है कि यहां पर जो सामान खरीद रहा है उसे सामान उतने ही रेट का मिलता है जितने का असल में सामान होता है। उदाहरण के लिए अगर कोई सामान 500 रुपए का है तो अगर कोई इंसान आपके भेजे लिंक से सामान खरीदता है तो आपको उसके ऊपर 5 से 10 प्रतिशत का कमीशन मिलता है। इस तरह से अगर आप एक Content Creator हैं तो आप अपनी वीडियो का टेलीग्राम ग्रुप के अंदर सामान का लिंक शेयर कर सकते हो।
जरूर पढ़ें: Paisa Jitne Wala Game, फ्री में ₹500 कमाओ पैसा कमाने वाला गेम खेलकर
2. किसी भी सामान को Resale करके
Meesho Creator Program के अंदर पैसे कमाने का जो दूसरा तरीका है उसके अंदर अपको सामान को री सेल (Re Sale) करना होगा। यह भी पैसे कमाने का काफी अच्छा तरीका हो सकता है। इसके अंदर जैसे कि आप कोई सामान देखते हैं जो कि काफी अच्छा है। लेकिन उसका दाम कम है। तो आप उसे री सेल कर सकते हो।
जैसे कि आपने कोई जूता देखा जो कि 300 रुपए का है। लेकिन आपको लगता है कि ये जूता जिस तरह से दिख रहा है उससे इसे कोई इंसान 400 में भी खरीद लेगा। तो उसके बाद आप उस जूते के ऊपर अपने चैनल पर वीडियो बनाइए और फिर नीचे लिंक दे दीजिए। इसके बाद जैसे ही कोई इंसान आपके लिंक से ऑर्डर करेगा तो आपको 100 रूपए कमीशन मिल जाएगा। क्योंकि वो जूता तो 300 रूपए का ही था। इस तरह से आप हर चीज का रेट अपने हिसाब से तय कर सकते हो।
आपने ये नहीं पढ़ा: जानें सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला गेम कौन सा है
3. लोगों को आकर्षक डील बताकर कमाएं
अगर आपको ऑनलाइन सामान को तलाश करने की अच्छी समझ है तो आप एक तरीके से और पैसे कमा सकते हो। इसके अंदर आपको सबसे पहले मीशो पर जाना होगा। वहां पर जो भी इस समय आकर्षक डील (Best Deal) चल रही होंगी उनको देखना होगा। इसके बाद आपको केवल किसी खास डील के ऊपर वीडियो बनानी होगी।
इसके बाद जैसे ही लोग आपके वीडियो को देखेंगे तो उन्हें अगर आपका बताया सामान पसंद आएगा तो आपके साथ संपर्क करेंगे। इसके बाद जैसे ही आपके पास मैसेज आता है तो आप अपने हिसाब से उस इंसान को रेट बताकर उसे ऑर्डर करने का लिंक भेज सकते हो या आप चाहें तो खुद से ही ऑर्डर कर सकते हो। हर तरीके से आपकी अच्छी कमाई हो जाएगी।
जरूर पढ़ें: इस ऑनलाइन पैसा कमाने वाली वेबसाइट से रोज Earning करें
Meesho Creator Program से 2 हजार से ऊपर कमाएं
इस तरीके से अगर आप काम करते हो तो आपकी इस काम से रोजाना अच्छी कमाई हो सकती है। क्योंकि आपके Link से जितने ज्यादा लोग सामान ऑर्डर करेंगे आपकी उतनी ज्यादा कमाई होगी। फिर चाहे आपके एफिलिएट लिंक से ऑर्डर प्राप्त हों या आप री सेल की मदद से कमाई करें।
Meesho Creator Program से पैसे कैसे कमाए के लिए बस ध्यान इस बात का रखें कि आप लगातार वीडियो बनाते रहें साथ ही ऐसी डील पर वीडियो बनाएं जो कि लोगों को देखते ही पसंद आ जाएं। ताकि आपकी रोजाना 2 हजार से ऊपर की ही कमाई हो।