Meesho Star Program Work From Home: ऑफिसियल मीशो पार्टनर बनकर ₹40000 महीना, ऐसे करें आवेदन

Telegram Group Join Now

Meesho Star Program Work From Home Job: आज के समय में ऑनलाइन सामान खरीदने का चलन तेजी से बढ़ा है। काफी सारे लोग बाजार में ना जाकर अपना सारा सामान ऑनलाइन ही मंगाना पसंद करते हैं। लेकिन खरीदने के साथ ऑनलाइन सामान को बेचने का चलन भी तेजी से बढा है।

इसलिए अगर आप भी Meesho Star Program Work From Home के साथ जुड़ना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें। अपनी इस पोस्ट में हम आपको Meesho Star Program की मदद से पैसा कमाने का एक अच्छा तरीका बताएंगे।

Meesho Star Program Work From Home

कहां पर निकली है नौकरीMeesho
पदstar Program
जॉब लोकेशनवर्क फ्रॉम होम
टाइमिंगFlexible Timing
सैलरी40,0000

आ गया मीशो का स्टार प्रोग्राम

Meesho Star Program Work From Home Job के बारे में जानकारी दें इससे पहले आइए एक बार हम आपको समझाते हैं कि Meesho Star Program क्या है। तो हम आपको बता दें कि मीशो अपनी सेल (Sale) को बढ़ाने के लिए Meesho Star Program लेकर आया है। जिसके अंदर आपको अपनी नीचे सेलर को रजिस्टर करवाना होता है।

इसके बाद आपके नीचे जितने भी सेलर होंगे उनकी सेल के हिसाब से आपको कमीशन दिया जाएगा। जो कि अधिकतम एक सेलर पर आपको 40 हजार रुपए तक मिल सकता है। अगर आप सेलर को नहीं जानते हैं तो हम आपको बता देंं कि सेलर उसे कहते हैं जो लोग मीशो पर अपना सामान बेचते हैं।

यह भी पढ़ें: Meesho Easy Work From Home Program – मीशो के लिए ऑनलाइन काम, ₹25600/माह इनकम

Meesho Star Program Work From Home का प्रोसेस

इस काम को शुरू करने के लिए सारा प्रोसेस आपको ऑनलाइन ही पूरा करना होगा। जिसके अंदर आपको सबसे पहले Meesho की वेबसाइट पर जाना होगा। वहां पर आपको Meesho Star Program का विकल्प दिखाई दे जाएगा। जिसके अंदर आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके लिए आपको अपनी सारी जानकारी, साथ ही अन्य सारे दस्तावेज देने होंगे।

इसके बाद मीशो की तरफ से आपकी आईडी को चेक किया जाएगा। सब कुछ सही होने पर आपकी आईडी को अप्रूव कर दिया जाएगा। जिसके बाद आप अपनी आईडी और पासवर्ड को डालकर अपने नीचे सेलर को आसानी से रजिस्टर कर सकते हो। अगर आपको अभी सेलर को रजिस्टर करना नहीं आता है तो आप इसके बारे में यूट्यूब की वीडियो से जानकारी प्राप्त कर सकते हो।

ये भी पढ़ें: Work From Home For Housewife – घर बैठे हाउसवाइफ कमाएं ₹23000, बस ज्वाइन कर लें

कैसे करें सेलर की तलाश?

Meesho Star Program Work From Home Job के अंदर आपकी कमाई तभी होगी जब आपके नीचे सेलर जुड़े होंगे। इसलिए आपको सबसे ज्यादा जोर इस बात पर देना होगा कि सेलर रजिस्टर (Seller Register) करने होंगे। इसके लिए आपको अपने आसपास के ऐसे दुकानदारों से संपर्क करना होगा जो कि इस समय केवल Offline ही सामान को बेचते हैं।

इसके बाद आपको उन्हें जाकर बताना होगा कि आप उनका अकाउंट मीशो पर बना सकते हो। जिससे वो अपना सामान ऑनलाइन भी आसानी से बेच सकते हैं। इस तरह से आपको अपने आसपास सभी दुकानदारों को ये जानकारी देनी होगी। साथ ही इस काम में आप सोशल मीडिया भी मदद ले सकते हैं। ध्यान इस बात का रखें कि किसी का भी अकाउंट बनाने का पैसा चार्ज ना करें।

यह भी पढ़ें: Government DE Work from Home Job – हर दिन सिर्फ 4 घंटे की टाइपिंग, ₹19500 सैलरी

Meesho Star Program Work From Home में मिलेगा इतना कमीशन

Meesho Star Program Work From Home के अंदर सारा खेल कमीशन का है। यानि आपके नीचे जितने सेलर जुड़े होंगे उनकी हर महीने जितनी बिक्री होगी उतना ही आपको कमीशन दिया जाएगा।

नीचे हम आपको एक टेबल के माध्यम से समझा रहे हैं कि आपके सेलर के द्वारा महीने में कितनी सेल करने पर कितना कमीशन दिया जाता है। जिससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि इस काम के अंदर कितना ज्यादा फायदा है।

Sale AmountDaysCommission
2000 RsNANA
2,000- 6,000 Rs60 Days1500
6,000- 12,000 Rs60 Days3500
12,000- 20,000 Rs60 Days6,500
20,000- 40,000 Rs60 Days10,000
40,000- 60,000 Rs90 Days18,000
60,000- 1,00,00090 Days26,000
1 Lakh & Above Amount90 Days40,000

हर स्टेप पर करनी होगी मदद

इस Meesho Star Program Work From Home Job के अंदर आपको अगर ज्यादा कमाई करनी है तो आपको चाहिए कि आपके नीचे जो भी सेलर जुड़े हैं उनकी हर स्‍टेप पर मदद करें। जैसे कि प्रोडक्ट को कैसे अपलोड करना है। साथ ही प्रोडक्ट की डिटेल कैसे भरनी है। इस तरह से अगर आप उनकी हर स्‍टेप पर मदद करेंगे तो उनकी सेल ज्यादा होगी। साथ ही इससे आपको कमीशन भी ज्यादा मिलेगा।

इसके अलावा आपको लगातार कोशिश करते रहनी है कि आप ज्यादा से ज्यादा सेलर अपने नीचे जोड़ लें। ताकि सबकी अच्छी बिक्री हो आपको ज्यादा कमीशन मिले। क्योंकि मीशो पर सामान को बेचना काफी कठिन काम है।

Leave a Comment