मोबाइल से लोन कैसे ले 5 मिनट में, सिर्फ आधार और PAN कार्ड चाहिए

Telegram Group Join Now

मोबाइल से लोन कैसे ले 5 मिनट में: ऐसा कई बार देखा गया है कि हमारी ज़िंदगी अच्छे से चल रही होती है परन्तु अचानक से हमारे सामने कोई ऐसी मुसीबत खड़ी हो जाती है जिससे हमारा आर्थिक संतुलन बिगड़ जाता है। हमें पैसों की जरूरत पड़ती है और ऐसी स्थिति में हमारे रिश्तेदार भी हमसे मुँह मोड़ने लगते हैं।

ऐसे में व्यक्ति के मन में सबसे पहले ख्याल आता है कि क्यों ना बैंक से लोन लिया जाए। परन्तु बैंक की पर्सनल लोन प्रक्रिया और कागज़ी करवाई लंबी होने की वजह से हमें बैंक से बहुत मुश्किल से लोन मिलता है जिसके कारणवश हमारी समस्या कम होने के बजाय बढ़ने लगती है।

mobile se loan kaise le 10 minute me

अब इस समस्या के निवारण के लिए इंटरनेट पर बहुत सारे एप्स उपलब्ध हो चुके हैं जिनकी मदद से हम कुछ ही समय में तुरंत मोबाइल से लोन प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन अभी भी बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें Mobile Se Loan लेने की जानकारी नहीं मालूम है।

इसलिए इस पोस्ट में आपको हम घर बैठे Mobile पर लोन कैसे लिया जाता है की सम्पूर्ण जानकारी देंगे. तो आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ें।

Table of Contents

क्या होता है तत्काल लोन लेना?

मोबाईल पर लोन लेने के बारे में जानने से पहले आपको यह जरूर जान लेना चाहिए कि आखिर यह लोन है क्या। आसान भाषा में अगर समझे तो लोन कुछ धन राशि होती है जिसे हम कुछ समय के लिए प्राप्त करते हैं। निश्चित समय तक इस राशि को हमें ब्याज के समेत वापिस करना होता है। यदि हम लोन वापिस करने में असक्षम रहते हैं तो हमारे ऊपर करवाई की जा सकती है।

यह लोन बहुत सारे उद्देश्यों के लिए हो सकता है जैसे कि घर के लिए लोन, पर्सनल लोन, पढ़ाई के लिए लोन, घूमने के लिए लोन और व्यापार शुरू करने के लिए लोन। लोन के बारे में सुनते ही हमारे दिमाग में बैंक का ही नाम आता है क्यूंकि बैंक लोन लेने के लिए एक सुरक्षित स्थान माना जाता है।

अलग अलग बैंकों द्वारा अलग अलग ब्याज दरें तय की जाती हैं। आज तकनीक के इस युग में हम घर बैठे ही आसानी से मोबाईल में लोन देने वाले एप के ज़रिये लोन प्राप्त कर सकते हैं। मोबाईल से लोन लेने की प्रकिर्या में कुछ ही मिनटों का समय लगता है। इसके बारे में सारी जानकारी आपको हम आगे प्रदान करेंगे।

मोबाइल से 5 मिनट में लोन लेने की जानकारी

मोबाइल से कितना ऋण मिलेगा?₹10,000 से लेकर 20 लाख तक (क्रेडिट स्कोर के हिसाब से)
वार्षिक व्याज दर क्या रहेगी?9.55% से शुरू (0% पर भी मिलता है)
ईएमआई चुकाने की अवधि6-36 महीने तक (लोन अमाउंट पर निर्भर)
कौन ले सकता है लोन मोबाइल से?भारतीय नागरिक (स्त्री, पुरुष, छात्र)
केवाईसी डाक्यूमेंट्स में क्या रहेंगे?पैन कार्ड, आधार संख्या, बैंक अकाउंट
लोन अप्रूवल में कितना समय लगेगा?2 घण्टे से लेकर 48 घंटे
सिविल/क्रेडिट स्कोरकम-से-कम 650 (स्टूडेंट के लिए ज़रूरी नहीं)

मोबाइल से लोन लेने के लिए योग्यता

वैसे तो लोन लेने के लिए पात्रता मापदंड सभी एप्स पर अलग अलग तय किये जाते हैं परन्तु अधिकांश मोबाइल से लोन प्राप्त करने के तरीकों के लिए आपको निम्नलिखित पात्रता मापदंड देखने को मिल जाएंगे:

  • आपकी आयु कम-से-कम 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए। 
  • आवेदक के पास सेविंग/चालु बैंक खाता होना चाहिए।
  • ज्यादा लोन हासिल करने हेतु आपका सिबिल/क्रेडिट स्कोर बढ़िया होना चाहिए। 
  • सैलरी वालों की मासिक आय न्यूनतम 12,500 रुपये होनी चाहिए। 
  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए।

आजकल मोबाइल के द्वारा लोन लेने के जितने भी माध्यम हैं सबपर यही Eligibility Criteria देखी जाती हैं। फ़ोन से ऋण लेने का प्रोसेस सदैव ऑनलाइन, आसान और एकदम जल्दी होता है।

मोबाईल से लोन लेने के लिए ये दस्तावेज़ लगेंगे

लगभग हर बैंक से लोन लेने के लिए हमें कुछ दस्तावेज़ों की जरूरत होती है। ऐसे में सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुए मोबाईल फ़ोन से लोन प्राप्त करने के लिए भी हमे कुछ आवश्यक Documents की आव्यशकता होती है। मोबाईल से लोन लेने के लिए हमें निम्नलिखित दस्तावेज़ चाहिए होंगे:

  • आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट (जिससे हमारी पहचान सिद्ध हो सके)
  • पैन कार्ड | PAN Card
  • मोबाईल नंबर | Mobile Number
  • आवेदनकर्ता का सेल्फी या फोटो (लोन लेते समय फोटो खींचकर डालना होता है)
  • बैंक खाता या बैंक खाते की स्टेटमेंट जिसमे हमे वेतन मिलता है

ये तो रही क्राइटेरिया और लोन डाक्यूमेंट्स की बात। आब हम स्टेप-बाई-स्टेप 5 सबसे आसान साधनों की मदद से जानेंगे की मोबाइल से ऑनलाइन लोन कैसे लिया जाता है।

मोबाइल से लोन कैसे मिलता है सिर्फ 5 मिनट में (Mobile Se Personal Loan Kaise Le)

वर्तमान में इंटरनेट पर लोन लेने के लिए बहुत सारे मोबाइल से लोन पाने के लिए एप्स और माध्यम उपलब्ध हो चुके हैं और ऐसी स्थिति में यह तय करना कठिन हो जाता है कि लोन लेने के लिए कौन-सा जरिया सबसे बढ़िया है।

ऐसे में हम आपको निम्नलिखित कुछ ऐसे सर्वश्रेष्ठ एप्स और जरियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके माध्यम से आप आसानी से मोबाइल पर मात्र 1 घंटे में लोन प्राप्त कर सकते हैं। स्टेप्स कुछ इस प्रकार से है:

  1. मोबाइल से लोन लेने वाले साधन को चुनिए।
  2. लोन माध्यम का ऐप इनस्टॉल करके अपना अकाउंट Register करिए।
  3. ज़रूरत के अनुसार अपना लोन की श्रेणी को सेलेक्ट करिए।
  4. पर्सनल डिटेल्स और आवश्यक दस्तावेज की जानकारी साझा/अपलोड करिए।
  5. अपने फ़ोन पर ऑनलाइन KYC प्रक्रिया को कम्पलीट करें।
  6. लोन की अप्रूवल के लिए 2-24 घंटे तक प्रतीक्षा करिए।
  7. मोबाइल से मिलने वाली लोन की राशि अपने बैंक खाते में हासिल करें।

अभी-अभी मैंने आपको शार्ट में मोबाइल से लोन कैसे मिलगा की जानकारी दी। अब हम अलग-अलग माध्यम के द्वारा योग्यता, ब्याज दर, पात्रता, न्यूनतम-अधिकतम राशि को जानते हुए मोबाइल से लोन लेने की स्टेप-बाई-स्टेप प्रक्रिया सीखेंगे।

1. क्रेडिटबी से मोबाइल पर लोन लें

10 मिनट में मोबाइल से लोन कैसे ले

मोबाइल से लोन लेने के लिए भारत के सर्वश्रेष्ठ एप्स में से KreditBee को सबसे ऊपर गिना जाता है क्यूंकि यह एप दूसरे एप्स के मुकाबले में ज़्यादा सुरक्षित और फास्ट है। युवा पेशेवरों को ध्यान में रखकर बनाए गए इस एप से आप आसानी से 1,000 से लेकर 4 लाख रूपये तक का लोन आसानी से मात्र 24 घंटे के अंदर प्राप्त कर सकते हैं।

लोन डिटेल्स

लोन रेटिंग4.4+ Star Ratings
कितना लोन मिलेगा₹10,000 से रु. 4 लाख तक
वार्षिक ब्याज दर0% से 29.95% तक
आवेदक की आयु21 वर्ष से ऊपर या 50 साल से कम
लोन अवधि2 महीने से 15 महीने
कागजात कौन से लगेंगे?आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट & सेल्फी
लोन अप्लाई लिंकयहाँ से अप्लाई करिए

क्रेडिट बी ऐप में मोबाइल पर लोन कैसे लेते हैं?

  1. सर्वप्रथम गूगल प्लेस्टोर से इस एप को अपने मोबाईल में हासिल करलें। 
  2. इसके बाद आपको अपने गूगल या फेसबुक खाते से साइन अप करना होगा। 
  3. अब आपको अपनी आव्यशकता के अनुसार लोन के वर्ग को चुन लेना है। 
  4. यहां पर आपको मांगी गई सारी जानकारी सही सही भरनी है। 
  5. अब आपसे कुछ आवश्यक दस्तावेज़ों को माँगा जाएगा जिसे आपको ऑनलाइन माध्यम से ही अपलोड करना है।
  6. इसके बाद आपको KYC की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  7. फिर आपको अपने बैंक खाते की जानकारी भरनी होगी। 
  8. अब एप की तरफ से आपके लोन अप्रूवल की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 
  9. अप्रूवल के बाद लोन राशि आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी।

केडिटबी एप की विशेषताएं

  • न्यूनतम दस्तावेज़ों की जरूरत होती है। 
  • 2 से 15 महीनों की अवधि के लिए आसानी से लोन ले सकते हैं। 
  • अवधि से पहले लोन चुकाने पर Foreclosure Charges नहीं लिए जाते।

क्रेडिटबी के बारे पूरा जानना है तो हमने खासकर क्रेडिटबी क्या है और KreditBee से लोन कैसे ले विषय पर पूरी स्टेप-बाई-स्टेप जानकारी लिखी है। जरूर जानिए यदि तुरंत लोन चाहिए।

2. नावी पर 5 मिनट में मोबाइल से Online लोन पाएं

मोबाइल से लोन कैसे लिया जाता है

Navi एप भारत के लोन देने वाले बेहतरीन मोबाईल एप्स में से एक है। इस एप से हम सिर्फ पैन कार्ड और आधार कार्ड के माध्यम से लोन ले सबसे जल्दी मोबाइल से लोन प्राप्त सकते हैं। यानि कि सैलरी स्लिप और अन्य दस्तावेज़ों की इस एप में जरूरत नहीं है। इस एप से लोन लेने की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन है और कुछ ही मिनटों में आपके बैंक खाते में लोन राशि आ जाती है।

मोबाइल लोन डिटेल्स

लोन रेटिंग4.6+ Ratings
अधिकतम ऋण राशि20 लाख रुपए
रेट ऑफ़ इंटरेस्ट9.9% से 36% वार्षिक
आवेदनकर्ता की उम्र18 से 65 साल तक
लोन की अवधि3-72 महीने
ऑफिसियल नावी अप्प लिंकडाउनलोड & अप्लाई लोन

नावी एप में फ़ोन पर लोन लेन का तरीका क्या है?

  1. सबसे पहले अपने मोबाईल में आपको Navi लोन एप Install कर लेना है। इसका लिंक नीचे और टेबल में दिया हुआ है।
  2. इसके बाद कुछ बेसिक जानकारी देकर आपको इस एप में अपना नया खाता बना लेना है। 
  3. अब आपको लोन के अप्रूवल के लिए एलिजिबिलिटी चेक करना होगा।
  4. इसके बाद Personal Loan सेक्शन में जाकर आपको लोन के लिए अप्लाई कर लेना है।
  5. यदि आपका लोन अप्रूव हो जाता है तो आपको EMI का विकल्प चुनना होगा कि कितनी EMI आप प्रतिमाह दे सकते हैं। 
  6. अपनी आव्यशकता के अनुसार EMI के विकल्प को चुनलें। 
  7. अब आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड के साथ अपनी सेल्फी अपलोड करनी होगी। 
  8. इसके बाद कुछ ही समय के पश्चात आपके बैंक खाते में लोन की राशि एप द्वारा डिपाजिट कर दी जाएगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ़िलहाल नावी कंपनी की सेवा बंगाल, राजस्थान, गुजरात, पंजाब, महाराष्ट्र, दिल्ली, तेलंगाना, मध्यप्रदेश, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, केरला और पांडिचेरी आदि जैसे राज्यों में उपलब्ध है।

Navi एप की विशेषताएं

  • लोन लेने के लिए बैंक स्टेटमेंट और सैलरी स्लिप की आव्यशकता नहीं होती। 
  • नावी एप में ही लोन के लिए योग्यता चेक कर सकते हैं।
  • नावी पर आप लगभग कर ज़रूरत के लिए Mobile से Loan हासिल कर सकते हैं।
  • यह 20 लाख तक का पर्सनल लोन मोबाइल से ही पेपरलेस प्रक्रिया से देता है।
  • लोन लेने की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन है जिससे दस्तावेज़ों के प्रिंटआउट की जरूरत नहीं पड़ती।

नवी पर आप किन कामों के लिए लोन ले सकते हैं?

नवी पर आप इन ज़रूरतों के लिए Loan अप्लाई करके सबसे फास्ट लोन पा सकते हैं:-

  • मोबाइल लोन (9.9% ब्याज पर ₹2,00,000 तक मिलेगा)
  • बाइक लोन
  • लैपटॉप के लिए लोन
  • मैरिज लोन
  • न्यू कार & सेकंड-हैंड कार्ड लोन
  • सेकंड हैंड मोटरसाइकिल लोन
  • ट्रेवल लोन
  • होम लोन (इसमें थोड़ा टाइम लगता है)

कम्पलीट जानकारी: नावी ऐप क्या है, इससे 20 लाख का लोन हासिल कैसे करें। इसके साथ नवी के ज़रिये मोबाइल से 1.5 करोड़ का होम लोन भी ले सकते हैं।

3. पेटीएम पर Smartphone से पर्सनल लोन लें

मोबाइल से लोन कैसे लिया जाता है

वर्तमान में पेटीएम भुगतान करने के लिए भारत का एक प्रसिद्ध एप है। आपने भी कहीं ना कहीं पेटीएम का नाम जरूर सुना होगा। हाल ही में पेटीएम ने अपने एप में लोन देने के नए फीचर की शुरुआत की है जिसका आप लाभ उठा सकते हैं। पेशेवर एप होने के कारण पेटीएम आपको क्रेडिट स्कोर के आधार पर लोन प्रदान करता है।

लोन विवरण

लोन रेटिंग4.6+ Ratings
लोन प्राप्ति की राशि₹10,000 से 3 लाख तक
सालाना ब्याज दर0% (30 दिनों के ऋण पर)
आवेदक की उम्र21-60 साल
ऋण अवधि6-36 महीने
ऑफिसियल पेटीएम ऐपइनस्टॉल करिये अभी

पेटीएम के द्वारा मोबाइल से लोन कैसे लिया जाता है?

  1. सबसे पहले पेटीएम एप पर अपना खाता बना कर उसकी KYC करवा लें। 
  2. लोन लेने के लिए एप को सबसे पहले ओपन करें। 
  3. थोड़ा स्क्रॉल करने पर आपको पर्सनल लोन का विकल्प दिखेगा, उसपर क्लिक करें। 
  4. अब एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको जानकारी भरनी होगी जैसे पैन कार्ड, जन्म तिथि और लोन लेने का कारण आदि। 
  5. सारी जानकारी सही तरीके से भरने एक बाद Proceed के बटन पर क्लिक करदें। 
  6. इसके बाद आपको कुछ अतिरिक्त जानकारी का विवरण देना होगा जैसे कि आपका वेतन कितना है और आपके माता पिता का नाम आदि। 
  7. यह जानकारी भरने के बाद आपको Proceed के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 
  8. अब आपका लोन के लिए आवेदन सफलतापूर्वक सब्मिट हो चूका है। 
  9. अगर आप लोन के लिए योग्य होते हैं तो 24 घंटे के भीतर पेटीएम की तरफ से आपको कॉल आएगा जिसके कुछ समय पश्चात आपके बैंक खाते में लोन की राशि जमा कर दी जाएगी। 
  10. अन्यथा लोन के लिए आपका आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाएगा।

Paytm एप की विशेषताएं

  • 30 दिनों के लिए बिना ब्याज के ही लोन प्राप्त कर सकते हैं। 
  • पेटीएम से 365 दिनों के 24 घंटों में किसी भी समय में लोन प्राप्त कर सकते हैं। 
  • लोन लेने के उपरांत किसी भी प्रकार की एक्टिवेशन फीस नहीं देनी होती।

पेटीएम पर कितने Types का मोबाइल से लोन ले सकते हैं?

अभी के समय में तो Paytm पर आप फैमिली फंक्शन, रेनोवेशन, वेकेशन, मेडिकल, व्यक्तिगत खर्चे जैसे कामों के लिए केवल Personal Loan के लिए मोबाइल से आवेदन कर सकते हैं।

इंडिया में सैकड़ों लोग हर दिन Paytm के माध्यम से लोन लेते हैं। आप भी डिटेल्स में जानिये Paytm से पर्सनल लोन कैसे लिया जाता है

4. स्लाइस कार्ड पर मोबाइल से लोन लें

घर बैठे मोबाइल से लोन कैसे ले सकते हैं

इंटरनेट पर सबसे बेहतरीन लोन लेने वाला एप अगर कोई एप है तो उसका नाम Slice है जिसकी मदद से बेहद आसान प्रक्रिया के साथ 10,000 से लेकर 1,00,000 तक का लोन लिया जा सकता है। आपको बता दें की इसमें आपको एक वर्चुअल क्रेडिट कार्ड प्रदान किया जाता है जिसका इस्तेमाल आप कहीं भी कर सकते हैं।

सबसे बढ़िया बात तो यह है की यह कार्ड बिल्कुल मुफ्त है। यानिकि इस कार्ड को मेंटेन करने के लिए यूजर को किसी तरह का शुल्क देने की जरूरत नहीं। समय के साथ साथ अगर आप लोन चुकाते रहेंगे तो आपको कोई ब्याज नहीं देना पड़ेगा। इसलिए यह ऐप आजकल लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है।

Slice Card की अधिक जानकारी

एप की रेटिंग3.8+ की रेटिंग (358K+ रिव्यु)
अधिकतम लोन ₹5,00,000 (इंस्टेंट लोन की विशेषता)
ब्याज दर 1% प्रतिमाह 
आवेदक की आयु 18 वर्ष से लेकर 59 वर्ष तक 
लोन EMI अवधिअधिकतम 36 माह के लिए 
सिबिल स्कोर ज़रूरी है?जी बिलकुल 

Slice Card पर मोबाइल से लोन कैसे लें?

  1. सबसे पहले तो अपने मोबाइल में स्लाइस कार्ड को ओपन कर लें।
  2. अपने मोबाइल नंबर के साथ अब इसमें साइन अप करें।
  3. इसके बाद आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी को भरना है और कुछ आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने हैं।
  4. अगर आप लोन के लिए योग्य हैं तो आपको लोन ऑफर प्रदान किया जाएगा।
  5. इस ऑफर को स्वीकार करके आप स्लाइस कार्ड से लोन ले सकते हैं।

Slice Card पर कौन लोन अप्लाई कर सकता है?

अगर सरल शब्दों में समझा जाए तो इस एप में भारत का वह हर नागरिक जिसके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड है, जिसके पास इनकम का कोई स्रोत है, तो आसानी से इसमें लोन के लिए आवेदन कर सकता है जिसकी प्रक्रिया भी काफी सरल है। 

Slice Card की विशेषताएं

  • देश के 99.95% व्यापारियों द्वारा स्लाइस कार्ड को स्वीकार किया जाता है। 
  • कहीं से भी कुछ भी EMI पर सामान खरीद सकते हैं। 
  • हर ट्रांज़ैक्शन पर आपको 2% तक का कैशबैक मिलता है। 
  • अपने दोस्तों के साथ बिल को Split भी कर सकते हैं। 
  • Slice Spark के ज़रिये आपको हर हफ्ते नई डील्स मिलती हैं। 

Slice Card पर लोन Approval में कितना समय लगेगा?

जब आप अपनी जानकारी भरकर लोन के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर देंगे तो कंपनी द्वारा आपकी जानकारी की जांच पड़ताल की जाती है और उसके आधार पर आपको लोन मिलता है। इसमें केवल 5 से 10 मिनट का समय ही लगता है।

इसे जरूर पढ़ें: यदि आपको कम-से-कम ब्याज दर पर लोन चाहिए तो पढ़िए फ्लिपकार्ट से लोन कैसे लेते हैं? यहाँ आपको ₹10 लाख तक का Loan बेहतर EMI अवधि पर मिल जायेगा।

5. मनी व्यू पर मोबाइल से Instant लोन हासिल करिए

मोबाइल पर लोन कैसे लें

आपात स्थिति में हमे अगर कुछ पैसों की आव्यशकता होती है तो MoneyView एप के द्वारा लोन लिया जा सकता है। 3 महीने से लेकर 5 सालों के लिए तक इस एप में लोन लिया जा सकता है और सारा लोन हम आसान किश्तों के रूप में भी चूका सकते हैं।

इसमें लोन की सारी प्रक्रिया आसान एवं ऑनलाइन होती है। इसी सुविधा के कारण यह एप भारत के बहुत सारे शहरों में फ़ैल चूका है।

लोन की जानकारी

लोन रेटिंग4.6+ Ratings
कितना लोन मिलेगा₹5 हज़ार से 5,00,000 तक
ब्याज दर1.33% प्रतिमाह
आवेदक की आयु21-57 साल तक
लोन समय सीमा1-5 वर्ष

मनीव्यू के द्वारा मोबाइल में लोन लेने का Process

  1. सबसे पहले स्टेप में आपको गूगल प्लेस्टोर से MoneyView एप को प्राप्त कर लेना होगा। 
  2. एप को ओपन करने एक उपरान्त अपने मोबाईल नंबर के साथ इस एप पर खाता बना लें। 
  3. अब आपको इस पेज पर Name, Address और Personal Details जैसी कुछ जानकारी भरनी होगी। 
  4. इसके बाद आपको अपनी आव्यशकता के अनुसार लोन के प्लान को चुनना होगा। 
  5. इस पेज पर आपको मांगे गए सभी दस्तावेज़ अपलोड कर देने हैं। 
  6. आपने अब लोन के लिए आवेदन कर दिया है। 
  7. लोन के अप्रूवल के उपरान्त कुछ समय के पश्चात आपके द्वारा दिए गए बैंक खाते में लोन की राशि जमा हो जाएगी।

MoneyView एप की विशेषताएं

  • 60 महीनों की अवधि तक के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं। 
  • ऑनलाइन लोन प्रक्रिया के साथ कुछ ही समय में लोन प्राप्त कर सकते हैं। 
  • लोन की ब्याज दरें 1.33% प्रति माह से शुरू होती हैं।

मनी व्यू ऐप एक शानदार और उभरता हुआ मोबाइल फ़ोन से लोन लेने का साधन है। आप मनीव्यू के द्वारा कभी भी मोबाइल से घर बैठे Personal Loan प्राप्त कर सकते हैं।

लोन प्राप्ति का जरिया (अप्लाई लिंक) – मनीव्यू ट्राई करिए

काम की जानकारी, यदि आप MoneyView में डिजिटल सेविंग अकाउंट खोलते हैं तो आपको सालाना 7% का इंटरेस्ट मिलता है। तो आपको इस सर्विस को भी ट्राई कर सकते हैं क्योंकि जयादातर बैंक सिर्फ 2.5% ब्याज देते हैं।

6. पे सेंस द्वारा मोबाइल फोन से लोन पाए

mobile par loan kaise le

अगला जो हमारा लोन प्राप्त करने वाला एप है, उसका नाम है PaySense एप जिसे वर्ष 2016 में लांच किया गया है। आपको इसमें लोन का आवेदन करने में किसी तरह की समस्या नहीं आने वाली क्योंकि इसका यूज़र इंटरफ़ेस ही इतना आसान है जो आपको आसानी से समझ में आने वाला है।

भारत के 60 से भी अधिक शहरों में यह ऐप अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है और धीरे धीरे इन शहरों की गिनती और भी बढ़ती जा रही है। 

PaySense के लिए Important विवरण

कितना अच्छा है?3.7 की रेटिंग (100K रिव्यु)
Minimum और Maximum लोन राशि 5000 से लेकर ₹500,000 तक मिलता है
इंटरेस्ट रेट कितनी है? 16% प्रति वर्ष
Loan Applicant की उम्र21 से 60 वर्ष
EMI चुकाने के लिए समयअधिकतम 36 माह के लिए 
क्रेडिट स्कोर कम हो तो चलेगा?जी बिलकुल 
कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स चाहिए?आधार कार्ड, पैन कार्ड, 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट

PaySense पर Mobile से लोन कैसे मिलता है?

  1. डाउनलोड करने के बाद सबसे पहले इस ऐप को अपने मोबाइल में ओपन करिये।
  2. पर्सनल जानकारी भरने के बाद अब इसमें जरूरी केवाईसी दस्तावेज अपलोड करें।
  3. आपकी योग्यता के अनुसार एक लोन ऑफर आपको दिया जाता है।
  4. इसे आप स्वीकार करके लोन राशि तुरंत ही प्राप्त कर सकते हैं।

PaySense पर कौन से लोग ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं?

देखिये अगर आपकी इनकम का कोई स्रोत है और भारत के आप नागरिक हैं तो बिंदास तरीके से इस ऐप में लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। वैसे लोन के लिए कुछ अन्य योग्यताओं को भी पे सेंस द्वारा तय किया गया है जिसे आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर लेना चाहिए।

PaySense क्यों अच्छा है मोबाइल से लोन लेने के लिए?

  • कम ब्याज दरों पर एक सस्ता लोन मिल सकता है। 
  • यह पूरी तरह से एक India में बना हुआ एक एप है। 
  • लोन प्राप्त करने के लिए किसी तरह की सिक्योरिटी या गारंटी देने की जरूरत नहीं। 
  • Personal Loan के अलावा कई तरह के लोन ले सकेंगे। 
  • आरबीआई द्वारा इस एप को Approve किया गया है। 

PaySense पर मोबाइल से लोन पाने में कितना Time लगता है?

पे सेंस में लोन मिलने में केवल 10 मिनट का ही समय लगता है। अगर किसी कारणवश कोई दिक्कत आती है तो अधिकतम इसमें 2 घंटे का ही समय लगता है और जैसे ही आपको अप्रूवल मिलता है तो तुरंत ही लोन राशि आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाती है।

क्या आप मजदुर/गरीब हैं? कोई बात नहीं अभी जानिए गरीब आदमी को लोन कैसे मिल सकता हैं और पाइये 6 से ज्यादा सरकारी और प्राइवेट तरीके से तत्काल लोन।

7. MoneyTap के ज़रिये Mobile से लोन प्राप्त करें

अधिकांश लोग लोन लेना तो चाहते हैं, लेकिन वो इसलिए नहीं लोन लेते क्योंकि इसके लिए उन्हें एक मुश्किल और लंबी प्रक्रिया के साथ गुजरना पड़ता है। ऐसे में MoneyTap आपकी इसमें काफी सहायता कर सकता है जिसमें आप न्यूनतम दस्तावेजों के साथ लोन ले सकते हैं।

वैसे तो RBL बैंक के साथ की गई पार्टनरशिप से ही इसकी विश्वसनीयता जाहिर हो जाती हैं, लेकिन फिर भी आपको अगर थोड़ा शक है तो बता दें कि NBFC द्वारा भी इस कंपनी को अप्रुव किया गया है। ऐसे में आप बिना किसी चिंता के मनीटैप ऐप द्वारा अपने मोबाइल फोन से 1 दिन के भीतर लोन प्राप्त कर सकते हैं।

MoneyTap की उपयोगी Details

कितने स्टार्स मिले हैं?4.1+ की रेटिंग
कितना तक Loan मिलता है?₹,500,000 (पेपरलेस प्रोसेस)
कितना ब्याज लग सकता है?13% प्रति वर्ष | 0% कुछ शर्त पर
आवेदनकर्ता की आयु सीमा23 वर्ष से लेकर 55 वर्ष तक 
लोन EMI भुगतान की अवधिअधिकतम 36 माह के लिए 
अच्छी CIBIL स्कोर चाहिए?जी बिलकुल 
कितने प्रकार के लोन ले सकते हैं?मोबाइल, शादी, लैपटॉप, एजुकेशन के अलावा 8 तरह का लोन मिलेगा

MoneyTap पर मोबाइल से लोन कैसे लिया जाता है?

  1. इस प्रक्रिया में आपका सबसे पहला काम है मनीटैप को डाउनलोड करके इसे अपने मोबाईल में ओपन करना।
  2. यहां पर आप गूगल, फेसबुक और मोबाईल नंबर के माध्यम से साइन अप कर सकते हैं।
  3. आपको अपनी कुछ बेसिक सी जानकारी भरनी होगी।
  4. इसके साथ ही साथ आपको जरूरी दस्तावेज भी अपलोड कर देने हैं।
  5. आप अगर लोन के लिए योग्य पाए जाते हैं तो आपको लोन ऑफर मिलेगा जिसे स्वीकार करके आप लोन प्राप्त कर सकेंगे।

MoneyTap पर किस तरह के लोग Loan पा सकते हैं?

परमानेंट नौकरी करने वाला वेतनभोगी जिसे महीने की 30,000 से अधिक सैलरी मिलती हो, वो मनीटैप के ज़रिए से बिना किसी दिक्कत के लोन प्राप्त कर सकता है। इसीलिए तो इस एप के जगह जगह पर चर्चे हो रहे हैं।

MoneyTap में सबसे खास Features क्या हैं?

  • दुकानदारों और Students के लिए यह एक बहुत ही अच्छा लोन एप है। 
  • इनका कस्टमर सपोर्ट हर समय आपकी सहायता के लिए तैयार रहता है। 
  • मनीटैप का RBL Bank के साथ गठबंधन किया गया है। 
  • आराम से 36 महीने तक की अवधि के लिए लोन ले सकते हैं।
  • लिये गए लोन को कई सारे Payment Options के साथ चूका सकते हैं।
  • इसमें लोन लेने की प्रक्रिया 100% Paperless और Fast होता है।

MoneyTap पर लोन मिलने में कितना समय लग सकता है?

जब बात आती है मनीटैप में लोन अप्रूवल की तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप सही तरीके से अपनी सारी जानकारी भर देते हैं तो आपको लोन मिलने में 5 या 10 मिनट से भी कम समय लगता है जोकि अन्य एप्स के मुकाबले में काफी कम है।

अब से आपको लोन लेने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी यदि आप ये तरीके जान जाते हैं। जानिए पढ़ाई के साथ स्टूडेंट लाइफ में पैसे कैसे कमाए। इसके बाद रोजाना 500 रुपए आराम से कमाएं

8. IndiaLends पर ऑनलाइन मोबाइल से Loan हासिल करें

IndiaLends एक पुराना लोन लेने वाला एप है जो वर्ष 2016 से अपनी सेवाएं निभा रहा है। भले ही यह ऐप पुराना है, लेकिन Technology इसकी नई है। यानिकि इसमें आवेदक का Credit Analysis करके उसे लोन प्रदान किया जाता है।

सबसे बढ़िया बात तो मुझे इसकी यह लगी की लोन प्राप्त करने की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन है। यानिकि आपको किसी भी Office या फिर Bank के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इसके साथ ही IndiaLends की कई सारी Lending कंपनियों के साथ पार्टनरशिप होने की वजह से इसकी विश्वसनीयता में और भी इज़ाफ़ा हो जाता है।

IndiaLends के बारे में अन्य Information

लोन माध्यम की रेटिंग4.0 की रेटिंग (77K रिव्यु)
कितने रूपये का लोन मिलेगा?₹10,000
वार्षिक Interest Rate क्या है?11% प्रति वर्ष
कितने उम्र के लोग अप्लाई कर सकेंगे?18 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक 
कितने टाइम में EMI चुकानी है?अधिकतम 60 माह के लिए 
कम सिबिल Score पर Loan मिल जायेगा?जी बिलकुल 

IndiaLends पर Mobile से तत्काल लोन कैसे ले?

  1. सबसे पहले प्ले स्टोर से IndiaLends को डाउनलोड कर लीजिए।
  2. आपको अब मोबाइल नंबर और ओटीपी के जरिए इसमें साइन अप करना है।
  3. अपने कुछ जरूरी दस्तावेजों को अब आपने अपलोड करना है।
  4. इसके बाद आपको यह जानकारी भरनी है कि कितनी राशि का आपको लोन चाहिए और कितनी किश्तों पर आप इसे चुका सकेंगे।
  5. आपकी योग्यता के अनुसार लोन की राशि डायरेक्ट आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

IndiaLends किन लोगों को फोन से लोन देता है?

लोन के लिए आवेदन करने वाला अगर 21 वर्ष से ऊपर का है और उसकी मासिक आय 25 हज़ार से अधिक की है तो उसे आसानी से इस ऐप द्वारा लोन मिल सकता है। यह लोन 3 वर्ष तक के लिए होता है जिसे आसान किश्तों द्वारा चुकाया जा सकता है।

IndiaLends की बेहतरीन Advantages कौन कौन सी हैं?

  • सरल UI की वजह से लोन के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान है। 
  • इसमें उपलब्ध EMI Calculator के फीचर के साथ आप आसानी से लोन के लिए गणना कर सकते हैं। 
  • अपना क्रेडिट स्कोर भी इसी एप में चेक किया जा सकता है। 
  • 12 से लेकर 60 महीनों तक के लिए लोन ले सकते हैं। 
  • इनका कस्टमर सपोर्ट बहुत ही Helpful है। 

IndiaLends पर फोन से Loan स्वीकृति की समय अवधि क्या है?

इंडिया लेंड्स पर अगर आप छोटा लोन प्राप्त करने जा रहे हैं तो चुटकियों में आपको लोन मिल जाएगा। लेकिन अगर आप बड़े लोन के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो अधिकतम इसमें 1 से 2 दिन का समय लगता है क्योंकि दस्तावेज़ों की जांच पड़ताल में थोड़े समय की लागत होती है।

9. धनी ऐप के द्वारा Mobile फोन से लोन पाए

10 मिनट में मोबाइल से लोन कैसे ले

Dhani एप को Indiabulls Ventures द्वारा स्थापित किया गया है जोकि बहुत ही कम समय में आपको लोन प्रदान करता है। लोन लेने की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन है और यह एप मात्र 3 मिनटों के भीतर आपको लोन देने का दावा करता है। इस एप की सबसे खास बात यह है कि बिना दस्तावेज़ों के भी इस एप से लोन ले सकते हैं।

धनि लोन की जानकारी

लोन रेटिंग4.1+ Ratings
अधिकतम लोन राशिरुपये 10,000 से 5 लाख तक
इंटरेस्ट रेट0% से 13.99%
आवेदनकर्ता की आयु18 वर्ष से अधिक
लोन समय सीमा3-36 माह के लिए

धनी पर मोबाइल से लोन कैसे ले (ऑनलाइन प्रोसेस)

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाईल में Dhani एप को इनस्टॉल करना होगा। 
  2. इसके पश्चात मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी के द्वारा अपना खाता बना लें। 
  3. अब आपको सभी प्रकार के लोन्स की सूचि दिखेगी जैसे कि Personal Loan, Car Loan और Travel loan आदि। इसमें आपको अपनी आव्यशकता के अनुसार लोन चुनना है। 
  4. अब आपको मांगी गई जानकारी सही सही भरनी होगी जैसे कि लोन की राशि, अवधि और आपका वेतन आदि। 
  5. इसके बाद आपको नाम, ईमेल आईडी और पैन कार्ड जैसी जानकारी भरने की जरूरत होगी। 
  6. इसके बाद आपका क्रेडिट स्कोर चेक किया जाएगा और 24 घंटों के भीतर मैसेज आएगा। 
  7. अगर आप लोन लेने के योग्य होते हैं तो कंपनी द्वारा आपको फ़ोन किया जाएगा और बैंक खाते की जानकारी मांगी जाएगी।
  8. कुछ समय में ही आपके बैंक खाते में लोन की राशि जमा करदी जाएगी।

Dhani एप की विशेषताएं

  • 3 मिनट के भीतर ही लोन प्राप्त कर सकते हैं। 
  • लोन को 3 बिना ब्याज की किश्तों में चूका सकते हैं। 
  • एप का इस्तेमाल करने पर हमें रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं जिन्हें हम असली पैसों में परिवर्तित कर सकते हैं।

धनि में मोबाइल से लोन लेना है तो मैंने धनि ऐप क्या और इससे पर्सनल लोन लेने की प्रोसेस और अन्य कम्पलीट चीजों के बारे में अच्छे से बताया है।

घर बैठे मोबाइल से लोन कैसे ले सकते हैं?

बढ़ती टेक्नोलॉजी की वजह से आज घर बैठे मोबाइल से Personal लोन लेना कोई मुश्किल काम नहीं रहा है। लेकिन फिर भी कम जानकारी होने के कारण बहुत से लोगों को इस प्रक्रिया के बारे में नहीं मालूम। कुछ ऐसे ही लोगों के लिए अब हम बताएंगे कि मोबाइल से लोन अप्लाई कैसे किया जाता है:-

स्टेप नंबर 1. सबसे पहले तो अपने मोबाईल में किसी अच्छे से मोबाइल से लोन देने वाली एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिये। कुछ ऐप्स के बारे में तो हमने भी जानकारी दी है जिन्हें आपको जरूर चेक करना चाहिए।

  • नावी लोन ऐप
  • क्रेडिटबी
  • गूगल पे लोन
  • फ्लिपकार्ट ऐप (एक्सिस बैंक लोन)
  • मनीटैप लोन 2.0 अप्प
  • स्लाइस कार्ड ऐप
  • पेटीएम पर्सनल लोन एप्प
  • स्टैशफिन फास्ट लोन कंपनी

स्टेप नंबर 2. आपको अब उस एप में अपने मोबाईल नंबर या फिर सोशल मीडिया के ज़रिये एक नया अकाउंट बनाना है। 

स्टेप नंबर 3. इसके बाद अपना नाम आय, नौकरी की जानकारी, और बैंक स्टेटमेंट जैसी आवश्यक जानकारी को दर्ज करें। 

स्टेप नंबर 4. साथ ही साथ उन दस्तावेज़ों को भी अपलोड करें जो लोन प्राप्त करने के लिए जरूरी होते हैं। 

स्टेप नंबर 5. अगले चरण में लोन कंपनी द्वारा आपके द्वारा दर्ज की गई आवश्यक जानकारी और दस्तावेज़ों की जांच पड़ताल की जाती है। 

स्टेप नंबर 6. अब अगर आप लोन के लिए योग्य पाए जाते हैं तो आपको लोन ऑफर मिलता है। 

लोन ऑफर स्वीकार करने के बाद लोन राशि आपके बैंक खाते में डाल दी जाती है और इस तरह से आपको घर बैठे ही मोबाईल से लोन मिल जाता है।

मोबाइल नंबर से लोन लेने के लिए कौन से ऐप्स हैं?

अच्छे से समझने पर हमें यह मालूम होगा कि किसी एक एप को सबसे बढ़िया लोन वाला एप नहीं कहा जा सकता। क्योंकि सभी के अलग-अलग फीचर्स होते हैं और जो अलग अलग लोगों की पसंद बनते हैं। लेकिन हम नीचे भारत के सबसे अच्छे मोबाइल से लोन लेने वाले एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं।

इंडियन लोन एप (मोबाइल लोन के लिए)अधिकतम लोन राशिब्याज दरें (वार्षिक/सालाना)
Navi | Fast Loan20 लाख रूपये9.9% प्रति वर्ष
PaySense5 लाख रूपये 16% प्रति वर्ष
MoneyTap5 लाख रूपये 13% प्रति वर्ष
KreditBee4 लाख रूपये 15% प्रति वर्ष
MoneyView5 लाख रूपये 16% प्रति वर्ष
CASHe4 लाख रूपये 33.46% प्रति वर्ष
StashFin5 लाख रूपये 11.99% प्रति वर्ष
Fibe5 लाख रूपये 9 रूपये प्रति दिन
mPokketRs. 20,0001% प्रति माह
Bajaj Finserv25 लाख रूपये 13% प्रति वर्ष
Indiabulls Dhani5 लाख रूपये 13.99% प्रति वर्ष
FlexSalary2 लाख रूपये Up to 3% प्रति माह
Home Credit2 लाख रूपये 19% प्रति वर्ष
LazyPay1 लाख रूपये 18% प्रति वर्ष
PayMe India2 लाख रूपये 18% प्रति वर्ष
ePayLater20 हज़ार रूपये 36% प्रति वर्ष
Credy1 लाख रूपये 1% प्रति माह
RupeeLend1 लाख रूपये 0.1% प्रति दिन
LoanTap10 लाख रूपये 18% प्रति वर्ष
Realme PaySa10 लाख रूपये 11% प्रति वर्ष
Mi Credit5 लाख रूपये 16.2% से शुरू 
CashBeanRs. 60,00025.55% प्रति वर्ष
NIRA1 लाख रूपये 1.67% प्रति माह
ZestMoney1 लाख रूपये 0% प्रति माह
SmartCoin25 हज़ार रूपये 20% प्रति वर्ष
Buddy Loan 15 लाख 11.99 प्रति वर्ष 

क्यों और कब लें मोबाईल से पर्सनल लोन?

आपात स्थिति में जब हमे कुछ धन की आव्यशकता होती है तो बैंक में हमें जल्दी लोन नहीं मिलता इसके अलावा कुछ कागज़ी करवाई के साथ भी गुज़रना होता है जोकि एक सही फैसला नहीं है। इस मुश्किल के हल के लिए हम कुछ मोबाईल एप्स से लोन प्राप्त कर सकते हैं जोकि कुछ मिनटों में हमारे बैंक खाते में लोन की राशि जमा भी कर देते हैं।

छोटे व्यापरियों और पेशेवर युवाओं के लिए मोबाईल एप्स से लोन लेना एक बढ़िया तरीका हो सकता है क्योंकि इसके लिए हमें बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ते। इसके अलावा मोबाईल से लोन लेने के लिए हमें बहुत कम दस्तावेज़ों की जरूरत होती है जोकि युवाओं के लिए लाभदायक सिद्ध होता है।

मेरा मानना है कि आपको मोबाइल से लोन कैसे ले से ज्यादा क्यों लिया जाय के बारे में सोचना चाहिए। क्योंकि अंत में लोन राशि का भुगतान आपको ही करना है।

जरूर जानें:- मनीटैप से भी आप पर्सनल लोन ले सकते हैं। जानिये मनीटैप लोन क्या है, इसपर कम ब्याज में मोबाइल से ऑनलाइन लोन कैसे मिलेगा।

मोबाईल पर लोन लेने के क्या फायदे हैं?

मोबाईल एप्स से लोन लेने के हमें बहुत सारे बहुमूल्य फायदे मिलते हैं और इनमें से कुछ फायदों के बारे में हमने आपको निम्नलिखित जानकारी दी है:

  • घर बैठे ही लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • कुछ ही समय में हमारे बैंक खाते में लोन की राशि जमा हो जाती है।
  • ब्याज दरें बहुत कम रहती हैं।
  • लोन लेने पर किसी प्रकार का अधिकतम शुल्क नहीं लिया जाता।
  • बहुत ही कम दस्तावेज़ों की जरूरत पड़ती है।
  • आप किसी भी मोबाइल फ़ोन से लोन Apply कर सकते हैं बस आपके पास Internet होना चाहिए
  • आसान किश्तों के रूप में हम लोन चूका सकते हैं।
  • अपनी आव्यशकता के अनुसार लोन को कस्टमाइज़ कर सकते हैं।
  • मोबाइल में लोन लेना एक ऑनलाइन प्रोसेस होता है
  • अधितम 20 लाख तक लोन प्राप्त कर सकते हैं मोबाइल से

अगर आप सही काम के लिए सही समय पर मोबाइल पर लेने की सोच रहे है तो हम इसके फायदे नहीं गिनवा सकते हैं। बशर्ते आप एकदम आपात स्थिति में ही Mobile से ऋण/क़र्ज़ लीजिये।

लोन राशि नहीं चुकाने पर क्या होगा?

उपरोक्त हमने लोन लेने के लिए जो मोबाईल एप्स बताए हैं उनसे आसानी से आप मोबाइल के द्वारा लोन प्राप्त कर सकते हैं और आसान किश्तों में हम लोन चूका सकते हैं।

परन्तु अगर हम लोन को समय पर नहीं चुकाते हैं तो हमारे केडिट स्कोर पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है जिसके कारण हम वापिस इस एप से लोन भी नहीं ले सकते। क्रेडिट स्कोर कम होने की स्थिति में आप किसी भी माध्यम से अपने मन-मुताबित लोन नहीं प्राप्त कर पायेंगे।

इसके अलावा लोन ना चूका पाने की स्थिति में एप कंपनी के द्वारा करवाई भी की जा सकती है। अगर आप फ़ोन से लिया हुआ लोन चुकाने में असक्षम हैं तो आपको इन एप्स से दूर ही रहना चाहिए।

FAQs

आपके सारे शंकाओं को ख़त्म करने के लिए नीचे मैंने मोबाइल से ऑनलाइन लोन कैसे लेते हैं से जुड़े कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवालो के उत्तर दिया है। ताकि आपको मोबाइल से लोन Apply करते समय कोई दिक्कत नहीं हो।

क्या हम मोबाइल से हर तरह के लोन प्राप्त कर सकते हैं?

जी बिलकुल! आजकल आप मोबाइल पर किसी भी प्रकार लोन ले सकते हैं जैसे कि पर्सनल लोन, बिज़नेस, घर लोन, शादी विवाह, घुमने-फिरने, कार लोन इत्यादि।

मोबाईल से लोन अप्लाई करने पर Interest Rate कितनी होती हैं?

विभिन्न एप लोन देने के लिए अलग ब्याज दरें होती हैं। आमतौर पर मोबाईल से लोन लेने के लिए 11 से लेकर 40 प्रतिशत सालाना ब्याज दरें होती हैं।

क्या मोबाईल पर लोन लेने के लिए गारंटर की जरूरत होती है?

चुकि मोबाइल से ऑनलाइन लोन लिया जाना आसान और इंस्टेंट प्रोसेस है इसलिए ज़्यादातर मोबाईल एप्स हमें असुरक्षित लोन प्रदान करते हैं जिसके लिए हमें गारंटर की आव्यशकता नहीं होती।

गरीब आदमी को लोन कैसे मिल सकता है?

अगर आप एक गरीब व्यक्ति हैं तो बैंक से लोन लेने से आपको बचना चाहिए। ऐसे में आप पीएम स्वनिधि योजना का लाभ उठा सकते हैं जिसमें आपको बिना ब्याज पर लोन मिलता है।

या फिर आप LazyPay, ePay Later, Pradhan Mantri MUDRA Yojana और MobiKwik जैसे एप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें आपको ब्याज नहीं देना पड़ेगा।

क्या मैं स्टूडेंट के तौर पर लोन ले सकता हूं?

जी बिलकुल! एक स्टूडेंट के तौर पर आप mPokket, Buddy Loan, CASHe, LazyPay और Upwards जैसे एप्स का इस्तेमाल करके लोन प्राप्त कर सकते हो। इसके अलावा बैंक से भी अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए स्टूडेंट लोन लिया जा सकता है। 

भारत में एक छात्र को कितना लोन मिल सकता है?

भारत में एक छात्र के तौर पर अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो यह कम राशि में आपको मिलेगा। क्योंकि आमतौर पर छात्रों के पास आय स्रोत नहीं होता। लेकिन अपनी पढाई पूरी करने के लिए Education Loan जरूर लिया जा सकता है जोकि 3 लाख रूपये तक का हो सकता है।

मोबाईल से लोन लेने पर अप्रूवल में कितना समय लगता है?

मोबाईल से लोन लेने के बाद कंपनी द्वारा वेरिफिकेशन किया जाता है जिसमें अलग अलग एप द्वारा अलग अलग समय लग सकता है। सामान्य तौर पर मोबाईल से लोन लेने के 24 घंटों के भीतर हमें लोन की राशि प्राप्त हो जाती है।

क्या अवधि से पहले ही लोन को चुकाया जा सकता है?

जी हाँ! कई मोबाईल एप्स में अवधि से पहले ही लोन को चुकाया जा सकता है। परन्तु इसके लिए आपको Foreclosure फीस देनी होती है। और इस फीस का अमाउंट हर माध्यम पर अलग-अलग होती है।

मोबाईल से लोन लेने पर कितनी अवधि में लोन चुकाना होता है?

मोबाईल पर लोन राशि चुकाने के अलग अलग विकल्प मौजूद होते हैं। सामान्यता मोबाईल एप्स में हम आसान किश्तों में लोन चूका सकते हैं जोकि 2 महीने से 36 महीने के बीच कहीं भी हो सकते हैं।

मोबाइल नंबर से लोन कैसे मिलेगा?

मोबाइल नंबर से लोन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको कोई लोन अप्प इनस्टॉल करना है, फिर आप उसपर अपने उसी मोबाइल से रजिस्टर करें जिसमे आपका आधार कार्ड जुड़ा हुआ है। इसके बाद चेक एलिजिबिलिटी और अप्लाई पर क्लिक करके मोबाइल नंबर से लोन अप्लाई करके लिया जा सकता है।

12वीं की मार्कशीट पर कितना लोन मिल सकता है?

लोन लेने के लिए दरअसल आपकी मार्कशीट को नहीं, बल्कि क्रेडिट स्कोर को ध्यान में रखा जाता है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आसानी से आपको लोन मिल जाएगा। हां अगर आप शिक्षा लोन लेने जा रहे हैं तो आपको अपने शिक्षा सर्टिफिकेट अपलोड करने की जरूरत पड़ सकती है।

निष्कर्ष

टेक्नोलॉजी ने समय को इतना बदल दिया है कि आज घर बैठे ही कुछ समय में हम ऑनलाइन लोन ले सकते हैं। इस लेख में हमने मोबाईल से लोन लेने के लिए सभी बेहतरीन साधनों के बारे में जानकारी दी है।

उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गई सिर्फ 5 मिनट में मोबाइल पर लोन कैसे लिया जाता है की जानकारी जरूर अच्छी लगी होगी। इस लेख को अपने मित्रों के साथ जरूर साँझा करें।

आखरी में यदि आपके मन में मोबाइल से लोन कैसे लें सम्बंधित या इसके इर्द-गिर्द कोई ज़रूरी प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स में हमारी टीम से पूछिए।

Leave a Comment