मौज ऐप से पैसे कैसे कमाए 2024: भारत में शार्ट वीडियो एप्स का प्रचलन बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है। बीते कुछ सालों में ही भारत में बहुत सारे शार्ट-वीडियो एप्स आए जिनमें TikTok, विगो, Helo और Likee आदि प्रमुख थे। यहाँ तक की लोग इन एप्स की मदद से कम समय में बहुत पैसे कमाने लग गए थे।
परन्तु Chinese Brand होने की वजह से भारत सरकार ने इन Short Video ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया जिसके कारण लोगों की इनकम से जुड़े काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।
इस समस्या के समाधान के लिए इस लेख के माध्यम से हम आपको मौज एप से परिचित करवाएंगे, जिसमें हम शार्ट वीडियोज़ तो बना ही सकते है पर साथ ही साथ Moj App से पैसे भी कमा सकते हैं।
मौज एप्प से पैसे कमाने के तरीके बताने के अलावा हम आपको मोज अकाउंट बनाने का प्रोसेस, विडियो अपलोडींग और मौज फॉलोवर्स बढाने के टिप्स भी शेयर करेंगे।
मौज एप के बारे में सबकुछ जानने के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें। तभी आप मौज एप्प से पैसा कमाने के बारे में बेहतर तरीके से जान सकेंगे।
मौज ऐप क्या है (Moj App In Hindi)
Moj एक शार्ट वीडियो मेकिंग एप है जिसमें हम 15 सेकंड से 1 मिनट तक की वीडियो बनाकर उसे अपलोड कर सकते हैं। यह एप संपूर्ण तरीके से भारतीय है और भारत की 15 भाषाओँ में इस एप को चलाया जा सकता है। साल 2020 में टिकटोक के बैन होने के बाद से Moj एप को बेहद प्रचलितता हासिल हुई। इसलिए इस एप को TikTok का Alternative भी कहा जा सकता है।
मौज एप्लीकेशन की प्रचलितता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि आईओएस और गूगल प्लेस्टोर पर इस सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला ऐप को अच्छी रेटिंग के साथ साथ 110 मिलियन से भी ज़्यादा बार इंसटाल किया जा चूका है। इसमें आपको बड़े बड़े सेलिब्रिटी और अपने आसपास के लोगों की शार्ट वीडियोज़ देखने को मिल जाएंगी।
Moj में हम अपने मनपसंद कलाकारों के साथ Duet वीडियो भी बना सकते हैं और यदि उस कलाकार को हमारे द्वारा बनाया Duet पसंद आता है तो वह हमारी वीडियो शेयर भी कर सकता है। शायद आपको मालूम ना हो लेकिन Moj एप से हम पैसे भी कमा सकते हैं जिसके बारे में हम निम्न विस्तार से बात करेंगे।
मोज अप्प की Details
Moj ऐप रेटिंग | 4.2+ स्टार रेटिंग्स |
Users की संख्या | 13.46 करोड़+ |
निर्माता कंपनी का नाम | Mohalla Tech Pvt. Ltd. |
विडियो की Length | 60 सेकंड तक के Short Videos |
मोज पर कमाने का जरिया | 10 से ज्यादा तरीके |
अधिकतम कमाई | 400 से लेकर 3500 रुपये प्रतिदिन |
मौज एप ऑफिसियल डाउनलोड | गूगल प्ले स्टोर |
मौज ऐप डाउनलोड कैसे करें?
Moj App को अपने फ़ोन में चलाने के लिए उसे सबसे पहले आपको रिसीव करने की जरूरत होती है। आप अपने Android और iPhone दोनों में Moj App को चला सकते हैं। मोज अप्प हासिल करने की प्रक्रिया इस प्रकार है।
- सबसे पहले अपने फ़ोन में गूगल प्लेस्टोर को ओपन करें और उसमे Moj App को सर्च करें। तुरतं मौज पाने के लिए ऊपर टेबल में दिए हुए लिंक से Moj ऐप इनस्टॉल करिए।
- अब आपके सामने बहुत सारे एप्स होंगे जिसमें सबसे ऊपर Moj Short Video App एप होगा। इस एप पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें Moj App के बारे में सारी जानकारी होगी। यहां आपको Install के बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपका Moj App इंस्टॉल हो जाएगा और अपने आप Install भी हो जायेगा। इनस्टॉल होने के बाद आप इस एप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यदि आपको आईफोन में मौज ऐप इनस्टॉल करना है तो सर्वपर्थम आईओएस डिवाइस में दिए हुए App Store को खोलिये और जो प्रोसेस मैंने एंड्राइड के लिए बताया है उसी प्रोसेस को दुबारा इस मामले में भी करिये।
ज़रूरी जानकारी: यदि आपको मौज को Jio Phone में डालना है तो आप ऐसा नहीं कर सकते। क्योंकि जिओ फ़ोन KaiOS पर चलता है। परन्तु आप इसे JioPhone Next में चला सकते हैं।
Moj App में अकाउंट कैसे बनाए?
Moj App में अगर आप नए-नए वीडियोज़ देखना और अपलोड करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Moj App पर ID बनाना होगा। मौज अप्प पर Account बनाने का तरीका कुछ इस प्रकार है:
- सर्वपर्थम अपने मोबाईल में Moj App इनस्टॉल करलें और भाषा का चयन करें जिसमें आप Moj App को चलाना चाहते हैं। इसके बाद आप Moj App के होमपेज पर पहुंच जाएंगे।
- आपको नीचे अब बहुत सारे विकल्प दिखेंगे जिसमे से आपको Profile के आइकॉन पर क्लिक करना होगा।
- लॉगिन करने के लिए आपके सामने तीन विकल्प होंगे जोकि होंगे Continue with Facebook, Continue with Google और Continue with Phone Number.
- आप इनमें से जिस माध्यम से Moj App पर Account बनाना चाहते हैं उसपर क्लिक करें।
- इस तरह से आप Moj App पर अपना Account बना सकते हैं।
आप मोज एप्प के अलावा सैकड़ों तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। पहले मोज से कमाने के बारे में पढ़िए, फिर जानिये फ्री में पैसे कैसे कमाए। कम मेहनत करके।
मौज में पैसे कमाने का तरीका 2024 | Moj App Se Paise Kaise Kamaye
Moj App पर पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जिसके बारे में विस्तार से हम निम्नलिखित बता रहे हैं। यदि आप इन तरीकों को ध्यानपूर्वक और मेहनत के साथ अपनाते हैं तो आप शार्ट विडियो बनाकर ही Moj App से अच्छी कमाई कर सकते हैं। मौज ऐप से पैसे कैसे कमाते है के लिए सबसे आसान तरीको की लिस्ट:
- मौज Refer एंड Earn प्रोग्राम से कमाए
- ब्रांड के साथ Collab करके कमाई करिए
- स्पोंसर Content हासिल करके Earning करें
- एफिलिएट मार्केटिंग से मोज द्वारा कमाए
- AI वीडियो डालकर Moj App से पैसे कमाए
- सोशल मीडिया Channel को प्रमोट करके कमाए
- मोज के Contest Video में भाग लेकर कमाना शुरू करें
- दुसरे Moj Creators का Promotion करके कमाइए
अब हम इन्ही मोज एप्प से कमाने के ज़रियों को Details में जानेंगे है। ताकि आपको सारी बातें अच्छे से समझ में आ सके और आप Moj Application से जल्दी कमाई कर पाएं।
1. ब्रांड के साथ Collab करके Moj Se Paise Kamaye
दो या दो से ज़्यादा व्यपारी एक दूसरे का जब प्रमोशन करते हैं तो उसे कहा जाता है। यदि पर आपके फॉलोवर्स ज़्यादा हैं तो आप एक ब्रांड के रूप में उभरते हैं जिसका फायदा उठाकर आप Moj App से पैसे कमा सकते हैं। Brand Collaboration को इसलिए प्राथमिकता दी जाती है क्यूंकि डिजिटल मार्केटिंग के मुकाबले इसमें 25 गुना कम लागत होती है।
Brand Collaboration में आपको प्रतिमाह या प्रतिवर्ष के रूप में Recurring Commission मिलता है। यदि अब बड़े बड़े ब्रांड्स के साथ Collaboration करना चाहते हैं तो कोशिश करें कि किसी Specific ऑडियंस के लिए ही वीडियोज़ बनाएं। उदाहरण के तौर पर अगर आप स्किन केयर से संबंधित Audience और Brands को टारगेट करना चाहते हैं तो Skin Care से संबंधित वीडियोज़ बनाना शुरू कर दें।
अगर आपके फॉलोवर्स ज़्यादा हैं तो ब्रांड्स आपको खुद कोलैबोरेशन के लिए मैसेज करते हैं। इसके अलावा आप खुद भी इंटरनेट पर ब्रांड्स को ढूंढ सकते हैं। आने वाले समय में Brand Collaboration का प्रचलन काफी बढ़ने वाला है इसलिए Moj App से पैसे कमाने का यह एक सुनहरी मौका है।
इन्स्टाग्राम से लेकर YouTube तक, हर जगह ज्यादा कमाई के लिए Brand Collaboration सबसे बेस्ट पैसे कमाने का तरीका माना जाता है। ऐसे में यह Moj App में पैसा कमाने के लिए सबसे अच्छा तरीका हो सकता है।
2. स्पोंसरशिप हासिल करके मौज से कमाए
जब कोई ब्रांड हमें उसके उत्पाद का प्रमोशन हमारे वीडियो के बीच में करता है तो उसे Brand Promotion अथवा Sponsorship कहा जाता है। जैसे की आप एक YouTuber हो और आपके सब्सक्राइबर्स बहुत कम हैं। तो आप किसी बड़े YouTuber की वीडियो में अपना चैनल प्रोमोट करते हैं तो उसे Sponsor वीडियो कहा जाएगा।
यह स्पोंसरशिप किसी भी प्रकार की हो सकती है जैसे किसी उत्पाद को बेचना, किसी के Moj खाते का प्रचार करना और किसी की Services के बारे में बताना आदि। इसके लिए आपके फॉलोवर्स अच्छे खासे होने चाहिए क्यूंकि हर कंपनी यह चाहती है कि हम उसको Sponsorships दें जिसके फॉलोवर्स बढ़िया हैं।
Sponsorships के लिए भी आपको किसी Specific ऑडियंस के लिए वीडियोज़ बनाने की जरूरत होगी। आपके एक सफल Moj खाता होने पर Sponsors आपको खुद Sponsorships के लिए मैसेज करते हैं। यहां पर आपको ध्यान देना होगा कि अत्यधिक Sponsor वीडियो बनाने पर भी हमारी ऑडियंस हमसे बोर हो जाती है जिससे हमारे Views कम होने की आशंका रहती है।
3. एफिलिएट कमीशन पाकर Moj App Me Paise Kamaye
जब हमारे द्वारा साँझा किये गए लिंक से कोई प्रोडक्ट को खरीदता है तो हमें उसका कुछ कमीशन मिलता है जोकि पहले से ही तय होता है। Moj App से पैसे कमाने के लिए यह तीसरा सबसे बढ़िया तरीका है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि Affiliate marketing से अगर हम Moj पर पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए बहुत ज़्यादा फॉलोवर्स की भी जरूरत नहीं।
यहां तक कि अगर आपके अच्छे views आ रहे हैं तो बिना किसी फॉलोवर के भी Moj एप पर आप बढ़िया पैसे कमा सकते हैं। पैसे कमाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग एक पुराना तरीका है जोकि बहुत कारगर है। इसके लिए आप Moj App पर प्रोडक्ट के Review वीडियोज़ बना सकते हैं। Moj एप पर एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आप निम्नलिखित Steps फॉलो कर सकते हैं:
- एक बढ़िया Affiliate Marketing Network को ज्वाइन करें जैसे कि CPALead, Amazon Affiliate, Flipkart Affiliate, ShareASale और Maxbounty आदि।
- Affiliate Network पर उपलब्ध किसी अच्छे से प्रोडक्ट को चुनें।
- आपको अब उस प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक बनाना होगा।
- अब उस प्रोडक्ट को अपनी Moj Video की टाइटल और Description में डाल दें।
- अगर कोई उस लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको कुछ कमीशन मिलता है।
- निश्चित राशि पूरी हो जाने के बाद आप उसे अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।
मेरा पसंदीदा एफिलिएट: मेरी तरह आपको भी CPALead को ज्वाइन करना चाहिए क्योंकि इसमें आपको लगभग सारे एप्स और गेम्स के रेफ़र लिंक मिल जायेंगे। यहाँ एक रेफ़र का ₹1000 तक कमीशन मिलता है।
अभी तरीके जानें: ऑनलाइन Earning कैसे कर सकते हैं?
4. अपने प्रोडक्ट बेचकर मोज पर कमाई करें
अगर आपका कोई व्यवसाय है और Moj एप पर आप अच्छी वीडियोज़ बना लेते हैं तो Moj पर अपने उत्पादों को बेचकर भी आप पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपके कम्युनिकेशन स्किल्ज़ भी अच्छे होने चाहिए क्यूंकि आपको लोगों को विश्वास दिलाना होगा की आपका उत्पाद ही दूसरों के मुकाबले बढ़िया है।
इसके लिए आपके पास अपनी खुदकी की एक वेबसाइट होना भी आवश्यक है जिससे लोग आपकी Moj वीडियो से आपकी वेबसाइट पर जाकर आपके उत्पादों को खरीद सकें। इस कार्य के लिए आप किसी को हायर भी कर सकते हैं जो आपके लिए Moj पर वीडियो बना सके।
Moj पर सामान बेचने के लिए आपको उन उत्पादों के बारे में वीडियो बनानी होगी जो वर्तमान में ट्रेंड में हों और जिसपर ग्राहक आसानी से भरोसा कर सके।
ये तो मोज अप्प से पैसा कमाने के साधारण आईडिया थे। आइये अब कुछ नए तरीके के जानते हैं कि Moj App Se Paise Kaise Kamaye
5. मोज कांटेस्ट विडियो में भाग लेकर
Moj एप के यदि आप डेली यूज़र हैं तो आपको मालूम ही होगा कि समय समय पर Moj द्वारा कुछ प्रतियोगिताएं रखी जाती हैं जिसमें भाग लेकर आप Moj से पैसे कमा सकते हैं। बहुत सारे यूज़र्स इन प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं और इनाम जीतते हैं।
आपको करना बस यह है कि Moj द्वारा जो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है उसमे आपको भाग लेना है और प्रतियोगिता के नियमों का पालन करना होता है। आमतौर पर Moj द्वारा किसी ट्रेंडिंग टॉपिक पर विषय बनाने की प्रतियोगिता राखी जाती है।
यदि आपकी वीडियो सबसे अच्छी रहती है तो Moj द्वारा आपका पता लिया जाता है और आपको इनाम भेजे जाते हैं। अक्सर Moj एप विजेताओं को आपको मोबाइल, Video Making Accessories और पैसे आदि इनाम के रूप में भेजते हैं। प्रतियोगिता की जानकारी के लिए आप Moj की अधिकारित प्रोफ़ाइल को भी फॉलो कर सकते हैं।
अवश्य ही पढ़ें:- अनपढ़ लोग पैसे कैसे कमाए?
6. अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजकर मौज में कमाए
Blogging के बारे में आपको थोड़ी भी जानकारी है तो आपको बता दें कि Moj App पर आप अपने ब्लॉग को शेयर करके भी पैसे कमा सकते हैं। ब्लॉग एक प्रकार की वेबसाइट होती है जिसपर हम अपनी जानकारी या अनुभव को अपने पाठकों के साथ सांझा करते हैं।
Moj एप पर अपनी ब्लॉग पोस्ट का शुरुआती कुछ हिस्सा वीडियो के रूप में बनाएं और अंत में कहें कि पूरी जानकारी के लिए हमारी ब्लॉग पोस्ट पढ़ें। साथ ही अपनी ब्लॉग पोस्ट के लिंक को Moj Video के टाइटल और Description में जरूर डालें। जिज्ञासा के साथ लोग आपकी ब्लॉग पर जरूर विजिट करेंगे।
वहीँ दूसरी तरफ अपने ब्लॉग को आप गूगल एडसेंस प्रोग्राम या किसी अन्य विज्ञापन नेटवर्क के साथ मोनेटाइज कर सकते हैं। एडसेंस में 100 डॉलर पुरे होने के बाद पैसे आपके बैंक खाते में जमा कर दिए जाते हैं। इससे Moj एप के माध्यम से ब्लॉग पर बढ़िया कमाई हो सकती है।
जरूर पढ़ें:- फेसबुक पर कितने पैसे मिलते हैं?
7. मौज रेफर एंड अर्न प्रोग्राम जॉइन करके
जिस प्रकार से बहुत सारे एप्स पर Refer और Earn प्रोग्राम को जारी किया जाता है उसी प्रकार से Moj एप भी समय समय पर अपना Referral Program जारी करता रहता है जिसको जॉइन करके आप बढ़िया पैसे कमा सकते हैं। यह प्रोग्राम अलग अलग इवेंट्स के मौकों पर आयोजित किये जाते हैं।
इसमें आपको अपना एक यूनिक रेफर लिंक मिलता है जिसे आपको दूसरों के साथ शेयर करना होता है। आपके इनवाईट लिंक से यदि कोई Moj एप को जॉइन करता है तो इनाम के रूप में कुछ राशि आपक दी जाती है जिसे आप पेटीएम या बैंक खाते में जमा कर सकते हैं।
यह इनाम राशि Moj द्वारा इवेंट के मौके पर तय की जाती है। हाल ही में मौज एप्लीकेशन द्वारा Refer एंड Earn प्रोग्राम में प्रत्येक रेफ़र के यूज़र को 15-30 रूपये मिल रहे थे। जितने अधिक आप रेफर करते हैं उतनी ही अधिक Moj एप से आपकी कमाई होती है।
8. अपनी सर्विस प्रोवाइड करके Moj Se Paise Kamaye
Moj एप पर पैसे कमाने का एक और बढ़िया तरीका है लोगों को अपनी Services प्रोवाइड करना। अगर आप किसी कौशल में माहिर हैं तो आप उसकी सर्विस दूसरों को प्रदान करके बढ़िया कमाई कर सकते हैं। सर्विस बेचने से अर्थ है अपने कौशल से पैसे कमाना।
उदाहरण के रूप में अगर आपको अच्छी वीडियो एडिटिंग आती है तो आप Moj पर अच्छी वीडियोज़ बना सकते हैं और उनमे जानकारी दे सकते हैं कि अगर आप भी अच्छी वीडियोज़ बनवाना चाहते हैं तो हमसे संपर्क कर सकते हैं। इसके बाद लोग आपकी Moj प्रोफ़ाइल या इंस्टाग्राम के माध्यम से आपको संपर्क करते हैं।
वीडियो एडिट करने के उपरान्त आप उसके लिए कुछ पैसे Charge कर सकते हैं जिससे आपकी कमाई होती है। Moj एप पर आपको बहुत सारे फोटो एडिटर्स देखने को मिल जाएंगे जोकि अपनी फोटो एडिटिंग की सर्विस प्रदान करते हैं। इसके अलावा भी आप बहुत सर्विसेज़ Moj एप पर प्रदान कर सकते हैं।
9. सोशल मीडिया अकाउंट प्रमोट करके मोज ऐप से कमाए
इंटरनेट पर सोशल मीडिया एप्स की भरमार है जिन्हें हर रोज़ करोड़ों लोग चलाते हैं। Moj एप पर आप अपने सोशल मीडिया खातों (जैसे फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम और ट्विटर आदि) का प्रचार कर सकते हैं और इससे आप पैसे भी कमा सकते हैं। यह एक बहुत ही सरल तरीका है।
इसमें आपको अपनी Moj वीडियो में अपने दूसरे सोशल मीडिया खातों का प्रचार करना है जिससे लोग आपके उस खाते को फॉलो करते हैं। बढ़िया फॉलोवर्स संख्या हो जाने पर आप अपने उस खाते को मोनेटाइज भी कर सकते हैं। हाल ही में फेसबुक का मॉनीटाइज़ेशन सिस्टम भी जारी हुआ है।
इसके अलावा आप अपने उस सोशल मीडिया खाते को बेच भी सकते हैं जिससे आपकी अच्छी खासी कमाई हो सकती है। इस तरह से वीडियोज़ बनाने पर आपके Moj खाते पर भी फॉलोवर्स बढ़ते हैं और दूसरे सोशल मीडिया खातों पर भी।
10. दूसरे क्रिएटर को प्रोमोट करके Moj App Se Paisa Kamaye
यदि Moj एप पर आपके अच्छे खासे फॉलोवर्स हैं तो यह तरीका आपके लिए सबसे बेस्ट हो सकता है। Moj पर जो छोटे यूज़र्स होते हैं लगभग सभी चाहते हैं कि उनके फॉलोवर्स जल्दी से जल्दी बढ़ें। इस मौके का फायदा उठाकर आप Moj एप से पैसे कमा सकते हैं।
आप छोटे Creators का अपनी प्रोफाइल पर प्रचार कर सकते हैं जिसके लिए आप उन्हें Charge कर सकते हैं। छोटे creators के अलावा बड़े बड़े creators भी अक्सर अपना प्रमोशन करने के लिए Moj खातों को ढूंढ़ते रहते हैं। दूसरे Creators को प्रोमोट करके पैसे कमाना आज लगभग हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सामान्य हो गया है।
11. यूट्युब चैनल के सब्सक्राइबर बढ़ाकर मौज से कमाए
घर बैठे पैसा कमाने के मामले से यूट्युब पर विडियो बनाना सबसे बढ़िया माध्यमों में से एक माना जाता है, क्योंकि इससे कमाने के लिए कोई इन्वेस्टमेंट की ज़रूरत नहीं पड़ती और इससे अधिकतम पैसा कमाने की कोई लिमिट भी नहीं है।
लेकिन एक प्रॉब्लम है, आज की तारीख में आप विडियो पर ना तुरंत व्यूज ला सकते हैं और ना ही अपने यूट्युब चैनल पर जल्दी से सब्सक्राइबर्स बढ़ा सकते हैं। वो इसलिए की यूट्युब पर कम्पटीशन काफी ज्यादा बढ़ गया है जिसकी वजह से नए क्रिएटर को काफी मुश्किल हो रहा है।
लेकिन आपको बता दूँ की मोज एप में फिलहाल ऐसा नहीं है, इसपर यदि आप लगातार विडियो डालते रहेंगे और एक योजना बनाकर चलेंगे तो बेहद कम समय से हजारों लाखों फोल्लोवेर्स इकठ्ठा कर सकते हैं। फिर आप इन्ही फोल्लोवेर्स को अपने यूट्युब पर भेज सकते हैं, जिससे आपको चार फायदे होंगे;
- आपकी विडियो की व्यूज बढ़ेगी
- आपके चैनल के सब्सक्राइबर्स बढ़ेंगे
- आपकी यूट्युब से अतिरिक्त कमाई भी होगी
- आपका चैनल ग्रो भी करने लगेगा
इसलिए इनडायरेक्ट माध्यम के लिए मोज एप्प से पैसा कमाने का यहाँ तरीका काफी बढ़िया और भविष्य को उज्जवल बनाने वाला है। क्योंकि फिलाहल हजारों लोग बिलकुल यही किलर स्ट्रेटेजी अपना रहे हैं और यूट्युब और मोज इंडिया पर ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा रहे हैं। आप भी आज से ऐसा ही करिए।
अभी हमने मोज एप्प पर पैसे कैसे कमाए की जानकारी प्राप्त किया। अब हमलोग मोज ऐप में ज़बरदस्त विडियो बनाने, मौज के लाइक, Followers एवं Views बढ़ाने के तरीकों के बारे जानेंगे।
Moj App पर वीडियो कैसे बनाए?
काफी लोगों को Moj App में वीडियो बनाना मुश्किल लगता है। इस समस्या के निवारण के लिए निम्नलिखित हम Moj App पे वीडियो बनाने का तरीका बता रहे हैं:
- अपने फ़ोन में सबसे पहले Moj App को ओपन करलें।
- अब आपको नीचे की साइड में Plus का आइकॉन दिख रहा होगा जिसपर आपको क्लिक करना है।
- इसके बाद वीडियो बनाने का इंटरफ़ेस आपके सामने आ जाएगा जिसमें बहुत सारे विकल्प भी होंगे।
- वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए Red बटन पर क्लिक करें वहीं जब आपको रिकॉर्डिंग बंद करनी होगी तब भी Red बटन पर आप क्लिक कर सकते हैं।
- वीडियो के रिकॉर्ड हो जाने के बाद आप वीडियो को एडिट भी कर सकते हैं जिसमें आपको Effects, Speed, Stickers और Filters आदि जैसे विकल्प दिख जाएंगे।
- वीडियो को एडिट करने के बाद ऊपर लाल रंग के टिक मार्क पर क्लिक करें।
- इसके बाद भी आपको वीडियो एडिट करने के लिए कुछ विकल्प मिलेंगे जैसे कि Sounds, Text, Stickers, Voice, Effects, Filters और Speed आदि।
- सब कुछ हो जाने के बाद Next के बटन पर क्लिक करदें।
- अब वीडियो पब्लिश करने के लिए आपके सामने इंटरफ़ेस ओपन होगा।
- इसमें आपको तीन विकल्प मिल जाते हैं जोकि Allow Comments, Allow Duet और Save on Device होंगे।
- इनमें से आप किसी भी विकल्प को ऑन या ऑफ कर सकते हैं।
- सभी सेटिंग करने के बाद Post के विकल्प पर क्लिक करदें जिसके बाद आपकी वीडियो पब्लिश हो जाएगी।
- वहीं अगर आप Draft पर क्लिक करते हैं तो आपकी वीडियो सेव हो जाएगी जिसे आप भविष्य में पोस्ट कर सकते हैं।
मेरा अनुभव जानिए: मौज पर आप दूसरों के ट्रेंडिंग Videos में अपनी/कस्टम Sound डालकर भी अपलोड कर सकते हैं। बशर्ते आप उन्हें Credit देना नहीं भूले, नहीं तो आपको Copyright जैसे मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है।
मोज अप्प पर Followers कैसे बढ़ाएं?
आपने अब Moj App पर पैसे कमाने के तरीकों के बारे में तो जान लिया है लेकिन इस एप पर पैसे कमाने के लिए आपके फॉलोवर्स ही बढ़िया होने चाहिए। इसके लिए आपको निम्नलिखित कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जिससे आप अपनी Moj Profile पर फॉलोवर्स को बढ़ा सकते हैं:
- अपने Moj खाते पर एक अच्छी सी प्रोफइल फोटो लगाएं।
- अपने Views और Likes बढाने के लिए फेमस खातों को फॉलो करें ताकि आप भी हाईलाइट हो सकें।
- अपनी वीडियोज़ की Quality और आवाज़ को साफ़ रखें। ऐसा करने से लोग आकर्षित होकर Follow करते हैं और आपके Followers तेज़ी से बढ़ने लगते हैं।
- ट्रेंड को फॉलो करके वीडियो बनाएं जिससे आपकी वीडियो के वायरल होने के मौके बढ़ जाते हैं।
- दूसरे Creators के साथ Duet वीडियोज़ बनाएं।
- Moj एप पर रेगुलर वीडियोज़ अपलोड करें जिससे आपकी वीडियोज़ ज़्यादा फैलती हैं और आपके Views बढ़ने लगती है।
- वीडियो के टाइटल में हैशटैग का इस्तेमाल भी जरूर करें।
- ट्रेंडिंग म्यूजिक का इस्तेमाल करके आप Likes और Views दोनों बढ़ा सकते हैं।
एक खास टिप: अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई करके आप मोज मोबाइल वेरिफिकेशन बैज प्राप्त कर सकते हैं। इससे प्रोफाइल नाम के आगे “वेरीफाई वाली टिक” लग जाती है और लोगों का ट्रस्ट बढ़ जाता है।
Moj App कैसे चलाएं?
मौज एप को Use करना बड़ा ही आसान है। आप नीचे के Steps पढ़कर मौज एप्प को अच्छे से समझ सकते हैं और आपको इसे चलाने और इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं होगी:
- मौज का होम पेज: इस टैब में मोज आपको सारे Trending Videos को दिखाता है।
- मोज सर्च टैब: यहाँ से आप किसी भी म्यूजिक, विडियो, क्रिएटर को Search कर सकते हैं।
- विडियो क्रिएट बार: इसमें आप 15 से लेकर 60 मिनट टाका का विडियो Record और Upload दोनों कर सकते हैं।
- इनवाईट रिवॉर्ड प्रोग्राम: यहाँ से आप अपने रेफ़रल लिंक को Copy और Share कर सकते हैं और साथ ही अपनी कमाई/Earning भी देख पायेंगे।
- सुचना/नोटीफिकेशन टैब: इसमें आपके नवीनतम Follows, Likes, Comments और Direct Messages दिखते हैं।
- मौज प्रोफाइल: यहाँ से आप अपने सारे उपलोड विडियो के Views और Likes देखने के साथ साथ अपने प्रोफाइल को Edit कर सकते हैं।
- सेटिंग और विल्कल: इसके द्वारा अपने क्रिएटर प्रोफाइल और मौज ऐप की सेटिंग में बदलाव कर आकर सकते हैं
कृपया ध्यान दीजिये: मौज एप्प की विशेताएँ समय-समय पर बदलती रहती हैं। अगर आपको इसका कोई नया फीचर समझ में नहीं आ रहा है तो अपने दोस्तों या हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं।
मौज एप के सबसे खास Features
वैसे को Moj एप के बहुत सारे फीचर्स हैं और उनमें से कुछ अहम विशेषताओं का उल्लेख निम्नलिखित कर रहे हैं:
- Moj App को हम 15 अलग अलग भाषाओं में चला सकते हैं।
- यह एप पूरी तरह से भारतीय है जो आत्मनिर्भर भारत में योगदान दे रहा है।
- 15-30-60 सेकंड तक की शार्ट वीडियोज़ हम इसमें बना सकते हैं।
- Moj एप समय-समय पर प्रतियोगिताओं का आयोजन भी करता है जिसमें भाग लेकर हम कैश प्राइज और गिफ्ट जीत सकते हैं।
- मौज Refer and Earn प्रोग्राम को जॉइन करके हम Moj App से पैसे भी कमा सकते हैं।
- ट्रेडिंग टॉपिक्स पर वीडियो बना कर कम समय में ही हम प्रसिद्धि हासिल कर सकते हैं और अपने भविष्य में कमाई का साधन बना सकते हैं।
Moj App का भविष्य या Future क्या है?
TikTok जैसे कुछ अन्य शार्ट वीडियो मेकिंग एप्स के भारत में बैन होने पर लोग एक बढ़िया शार्ट वीडियो मेकिंग एप को चलाना चाहते थे। ऐसे समय में ही Moj App को लांच किया गया जिसकी वजह से यह एप काफी प्रसिद्ध हो रहा है। इसके साथ ही इस एप के फीचर्स भी लोगों का ध्यान अपनी और खींच रहे हैं।
एक तरह से इस एप को TikTok का बाप माना जा रहा है। भविष्य में भी Moj App द्वारा बहुत सारे फीचर्स जारी किये जाने वाले हैं जिससे यह एप भविष्य में काफी Popular होने की संभावना रखता है। चुकी यह एक इंडियन ऐप है इसलिए भारत सरकार इसे कभी Ban नहीं करेगी।
मौज एप्लीकेशन के मुख्य Competitors
Moj एक पूरी तरह से भारतीय एप है जो अपने Competitors से बेहतर बनने की हर संभव कोशिश कर रहा है। MX TakaTak, Chingari, Mitron और Josh अदि जैसे एप Moj को कड़ी टक्कर दे रहे हैं परन्तु इस एप को फीचर्स लोगों को अपनी और खींच रहे हैं।
टिकटोक बैन होने के उपरान्त बहुत सारे भारतीय शार्ट वीडियो मेकिंग एप्स नंबर वन बनने की रेस में लग चुके हैं जिसमें Moj App सबसे ऊपर और काफी हद तक सफल हो रहा है।
सवाल जवाब FAQs
मोज अप्प क्या है और इससे पैसा कमाने के बारे में अक्सर लोग प्रश्न पूछा करते हैं। इसलिए मैंने मौज ऐप से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर दिए हैं।
मोज ऐप से कितने रूपये कमा सकते हैं?
Moj App पर पैसे कमाने की संख्या आपके फोल्लोवेर्स और मेहनत पर निर्भर करती है। अगर आपके Moj App पर अच्छे खासे फोल्लोवेर्स हैं तो आपकी बढ़िया कमाई हो सकती है।
क्या हम Moj App से परिवार चलाने भर पैसे कमा सकते हैं?
जी हाँ! Moj App से हम पैसे कमा सकते हैं जिसके तरीकों को हमने उपरोक्त विस्तारपूर्वक बताया है। शुरू में मोज प्रोफाइल को Grow करने में थोड़ा कठिनाई हो सकता है मगर अंत आपकी मौज ऐप से कमाई स्थिर हो जाएगी।
Moj App किस देश का एप है?
Moj एक भारतीय एप ही जिसे ShareChat द्वारा बनाया गया है। फ़िलहाल मौज में MX TakaTak को भी एक्वायर कर लिया है। मौज एप्प की पेरेंट कंपनी Mohalla Tech है।
मौज एप्प का मालिक कौन है?
Moj एप का मालिकाना हक मोहल्ला टेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है जो मौज ऐप को Own करती है और मोहल्ला टेक के मालिक का नाम अंकुश सचदेवा, भानु प्रताप सिंह और फरीद अहसान हैं।
Moj App को कब लांच किया गया था?
जब भारत सरकार ने TikTok बैन किया तो उसी कमी को पूरा करने के लिए शेयरचैट कंपनी ने Moj App को भारत में 1 जुलाई 2020 के दिन Launch लांच कर दिया।
मौजे पर कितने फॉलोअर्स होने पर पैसे मिलते हैं?
मौज ऐप से पैसा मिलना और फोल्लोवेर्स के नंबर्स से कोई कनेक्शन नहीं है। क्योंकि ब्रांड आपके वीडियो के व्यूज और इंगेजमेंट पर ध्यान देते हैं। फ़िलहाल ब्रांड कोलाब के अलावा मौज पर कमाने के लिए मौज का कोई अपना प्रोग्राम उपलब्ध नहीं है।
ब्रांड को इम्प्रेस करने के लिए आपके पास अच्छे तादाद में फॉलोवर होने चाहिए। यदि आपके मौज प्रोफाइल पर 50 हजार से ज़्यादा फॉलोवर्स हैं तो ब्रांड्स आपके साथ संपर्क करना शुरू कर देते हैं।
निष्कर्ष
हर एप की तरह Moj पर पैसे कमाने के लिए भी आपको मेहनत और निष्ठा की जरूरत होती है। काफी लोग इन तरीकों को अपनाते तो हैं परंतु बीच में ही इन्हें छोड़ देते हैं जोकि बिल्कुल ही गलत है।
उपरोक्त बताई जानकारी यदि आपको पसंद आती है तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर सांझा करें।
नीचे कमेंट करिए अगर आपको मौज एप क्या है और Moj App Se Paise Kaise Kamaye से संबधित कोई सवाल/डाउट है।
Moj app is very good app
आप बिलकुल सही कह रहे हैं नीरज, मौज ऐप बाकी के शार्ट विडियो ऐप के मुकाबले सबसे बढ़िया है।
Yes bahut acha app hai
Mai bhi moj per Video banati hun