म्यूच्यूअल फण्ड ने आज के समय में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी कर ली है क्योंकि इसमें रिटर्न बहुत ज्यादा मिल रहा है पर म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करते समय, आपको दो प्रकार की योजनाओं का चयन करने का विकल्प मिलता है: रेगुलर स्कीम बनाम डायरेक्ट स्कीम। आइए इन दोनों योजनाओं की तुलना करें और समझें कि कौन सी स्कीम में सबसे ज्यादा रिटर्न मिलता है।
1. म्यूच्यूअल फण्ड रेगुलर स्कीम
म्यूच्यूअल फण्ड रेगुलर स्कीम में व्यक्ति निवेश करने के लिए किसी एजेंट या वित्तीय सलाहकार की सहायता से निवेश करता है। वे एजेंट या वित्तीय सलाहकार अपनी सेवाओं के बदले कुछ फीस लेते है। जो इस रेगुलर स्कीम के एक्सपेंस रेशियो में शामिल होती है।
यह भी पढ़ें: इन 2 म्यूच्यूअल फंड स्कीम में करें 5000 की SIP, बन जाएंगे करोड़पति, जानें फंड का नाम!
रेगुलर स्कीम का एक्सपेंस रेशियो डायरेक्ट स्कीम से ज्यादा होता है। कमीशन और फीस की वजह से इस म्यूच्यूअल फण्ड रेगुलर स्कीम में रिटर्न थोड़ा कम होता है।
2. म्यूच्यूअल फण्ड डायरेक्ट स्कीम
म्यूच्यूअल फण्ड डायरेक्ट स्कीम में निवेशक सीधे म्यूच्यूअल फंड कंपनी के माध्यम से निवेश करते है। जिसमें निवेशक को किसी भी एजेंट या वित्तीय सलाहकार की आवश्यकता नहीं होती है। जिसके कारण डायरेक्ट स्कीम में कोई भी किसी भी प्रकार की फीस नहीं देनी पड़ती है।
डायरेक्ट स्कीम का एक्सपेंस रेशियो रेगुलर स्कीम से कम होता है। कम एक्सपेंस रेशियो होने के कारण डायरेक्ट स्कीम में मिलने वाला रिटर्न भी थोड़ा अधिक होता है।
Also Read: 25,000 की मासिक सैलरी से होगा 1 करोड़ का फंड तैयार, यह तरीका आयेगा काम
अगर आप म्यूच्यूअल फण्ड की डायरेक्ट स्कीम के बारे में अच्छी जानकारी रखते हैं और निवेश के निर्णय आसानी से खुद ले सकते हैं, तो डायरेक्ट स्कीम आपके लिए लाभदायक साबित हो सकती है।
रेगुलर स्कीम vs डायरेक्ट स्कीम, किसमें होगा ज्यादा फायदा?
अगर आप म्यूच्यूअल फण्ड रेगुलर स्कीम में ₹10,000 का निवेश करते है और 10% का रिटर्न हर साल प्राप्त होता है तो 5 साल के बाद आपका निवेश रेगुलर स्कीम में ₹16,106 होगा। इसमें एजेंट के द्वारा 1 से 2.5% तक फीस ली जाती है।
इसे भी पढ़ें: Mutual Fund ने चलाया जादू, सालभर में दिया 75% से ज्यादा रिटर्न, जानिए फंड का नाम
वहीं अगर आप म्यूच्यूअल फण्ड डायरेक्ट स्कीम में ₹10,000 निवेश करते है तो 5 साल बाद आपका निवेश डायरेक्ट फंड में आपके पास ₹17,100 हो जायेगा। क्योंकि इसमें किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं ली जाती है। जिसके कारण म्यूच्यूअल फण्ड डायरेक्ट स्कीम में आपको निवेश करने पर ज्यादा रिटर्न मिलता है।