Small Cap Mutual Fund Return: भारत में मौजूद सभी म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम में से 85% के आसपास फंड्स ने पिछले महीने अपने बेंचमार्क को मत दिया। इस लिस्ट में 27 स्माल कैप फंड्स हैं जिसमे से 23 फंड्स ने अपने निफ़्टी स्मॉल कैप 50 बेंचमार्क को बड़े अंतराल से धूल चटाया है।
आपको बता दें कि मई के महीने में बेंचमार्क ने नेगेटिव रिटर्न दिया है लेकिन इसके बावजूद में भारत के इन टॉप फंड्स ने अच्छे फासले से 4.24 फीसदी तक का रिटर्न दिया है।
यह भी पढ़ें: 29 सालों में 19% वार्षिक रिटर्न, इस स्कीम में 3000 रुपये की SIP से बना 5.64 करोड़
Mutual Funds जिसमे मई महीने में मिला तगड़ा रिटर्न
- LIC MF Small Cap Fund (4.24% Up)
- Kotak Small Cap Fund (3.75% Up)
- ITI Small Cap Fund (3.49% Up)
- Canara Rob Small Cap Fund (2.46% Up)
- Franklin India Smaller Cos Fund (1.90% Up)
- ICICI Prudential Smallcap Fund (1.77% Up)
- Invesco India Smallcap Fund (1.68% Up)
- Axis Small Cap Fund (1.39% Up)
Also Read: Lump Sum vs SIP कौन बेहतर है, किसमे बनेगा जल्दी से एक करोड़ का बैंक बैलेंस?
म्यूच्यूअल फंड्स जिन्होंने मई 2024 में बेंचमार्क को दिया मात
- Nippon India Small Cap Fund
- HSBC Small Cap Fund
- SBI Small Cap Fund
- Mahindra Manulife Small Cap Fund
- Union Small Cap Fund
- Aditya Birla SL Small Cap Fund
- Bank of India Small Cap Fund
इसे भी पढ़ें: Quant Mutual Fund – हर लड़का बनेगा अमीर, ये है करोड़ों में रिटर्न देने वाली SIP स्कीम
Mutual Funds जो मई में नहीं कर पाए बेंचमार्क को आउटपरफॉर्म
- HDFC Small Cap Fund (2.27% Down)
- PGIM India Small Cap Fund (2.25% Down)
- DSP Small Cap Fund (-1.83% Down)
- Quantum Small Cap Fund (1.27% Down)
- Tata Small Cap Fund (-0.11% Down)
- Bandhan Small Cap Fund (-0.16% Down)
- UTI Small Cap Fund (-0.17% Down)
- Quant Small Cap Fund (-0.48% Down)
- Motilal Oswal Small Cap Fund (-0.56% Down)
- Sundaram Small Cap Fund (-0.80% Down)
- Baroda BNP Paribas Small Cap Fund (-0.88% Down)
Also Read: जून 2024 में SIP शुरू करने के लिए टॉप 6 म्यूचुअल फंड प्लान
सभी स्मॉल कैप म्यूच्यूअल फण्ड प्लान के रिटर्न को मई 1, 2024 से लेकर मई 31, 2024 तक रिकॉर्ड किया गया है। कुछ फंड्स मई के महीने में Positive तो कुछ फंड्स ने नेगेटिव रिटर्न दिया है।
Disclaimer: म्यूचुअल फंड निवेश जोखिम पर आधारित होता है। म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने से पहले प्रमाणित फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह लेना अनिवार्य है। किसी भी वित्तीय नुकसान के लिए MoneyTimes24.com जिम्मेदार नहीं होंगे।