Mutual Fund ने चलाया जादू, सालभर में दिया 75% से ज्यादा रिटर्न, जानिए फंड का नाम

Telegram Group Join Now

Mutual Fund Investment– आज की डेट में अधिकतर लोगों द्वारा इन्वेस्टमेंट के नजरिए से म्युचुअल फंड को सबसे बेस्ट विकल्प समझा जा रहा है। इसका मुख्य कारण यह है कि बीते कुछ सालों में म्यूचुअल फंड्स ने काफी अच्छा रिटर्न निवेशकों को दिया है जिसकी वजह से यह लोगों के आकर्षण का केंद्र बन चुका है।

वैसे भी मार्केट में कई सारे फंड्स आपको देखने को मिल जायेंगे जिहोंने शुरुआत से ही अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। उन्ही लिस्ट में से एक म्यूचुअल फंड है क्वांट वैल्यू फंड। वैल्यू रिसर्च के तहत देखा जाए तो बीते 1 साल में यह फंड 75.36 फीसदी का रिटर्न दे चुका है।

Also Read: इस एसआईपी में करें सिर्फ 500 निवेश, हो जायेगा इतने साल में 1 करोड़ का बैंक बैलेंस

34.62 फीसदी का दमदार रिटर्न

मार्केट में यह फंड 30 नवंबर 2021 को लॉन्च हुआ था और यह एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम (Open Ended Equity Scheme) है। साथ ही वैल्यू स्टॉक के डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो में इन्वेस्ट करने के उद्देश्य से इस फंड को लॉन्च किया गया है। 

आपको जानकर यह हैरानी जरूर होगी कि इस फंड को लॉन्च हुए सिर्फ 2 साल और 5 महीने का समय हुआ है और इस छोटे से समय अंतराल में यह फंड 34.62 फीसदी का रिटर्न अपने निवेशकों को दे चुका है। वही NAV की बात की जाए तो तारीख 17 मई 2024 तक इस फंड का NAV 19.94 रुपए मापी गई थी।

यह भी पढ़ें: सबसे बेस्ट SIP प्लान : महज 5 साल में ही 1 लाख बन गए 5 लाख 43 हजार रुपए

1000 रुपए से शुरू करें SIP 

यदि आप भी इस फंड में SIP के जरिए निवेश की शुरुआत करना चाहते हो तो इसके लिए न्यूनतम राशि सीमा 1000 रुपए है। इसके साथ एकमुश्त निवेश की शुरुआत आप मिनिमम 5000 रुपए से कर सकते हो। 

सबसे अच्छी बात यह है कि इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है। इसका अर्थ है कि आप बतौर निवेशक आप जब चाहे तब SIP से पैसे निकाल सकते हो। फिलहाल इस फंड को संदीप टंडन, अंकित पांडे, संजीव शर्मा और वासव सहगल द्वारा मैनेज किया जा रहा है।

Also Read: एक ऐसा नियम जिससे 20 साल में लोग बन रहे हैं करोड़पति, आप भी जानें।

Disclaimer: यह जानकारी को रिसर्च और एनालिसिस के आधार पर साझा किया गया है। हम MoneyTimes24 पर किसी भी प्रकार की वित्तीय सलाह (खरीद, बेच, सुझाव) नहीं देते। निवेश से पहले प्रमाणित वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना न भूलें।

Leave a Comment