Mutual Funds: 5 लार्ज एंड मिड कैप फंड, 10 साल में दिया बंपर रिटर्न

Telegram Group Join Now

Large and Mid Cap Funds: अन्य फंड्स की तुलना में मिड कैप और लार्ज कैप म्यूचुअल फंड्स को अधिक स्थिर माना जाता है क्योंकि इनमें निवेश करना ज्यादा सुरक्षित रहता है। वही सबसे खास बात यह है कि मंदी के समय इन फंड्स में बाजार का ज्यादा असर नहीं पड़ता है। बताना चाहेंगे कि लार्ज कैप और मिड कैप फंड्स उन्हें कहा जाता है जो मार्केट में स्थित मजबूत और अधिक मार्केट कैप वाली कंपनियों में पैसा लगाते है।

लार्ज कैप और मिड कैप फंड

लार्ज कैप बड़ी कंपनियों को कहा है जिनमे फंड्स की संपत्ति का कम से कम 35 फीसदी हिस्सा निवेश किया जाता है। बाजार के उतार चढ़ाव का सामना करने में लार्ज कैप कंपनियां अधिक स्थिर होती है। वही दूसरी तरफ मिड कैप कंपनियां लार्ज कैप की तुलना में छोटी होती और जोखिम भरे होते है।

यह भी पढ़ें: 3 नई स्कीम लांच: निवेश का सुनहरा मौका, भारत की तरक्की के साथ बनेगा बड़ा वेल्थ

लेकिन रिटर्न के मामले में मिड कैप कंपनियां अव्वल नंबर पर है। लार्ज कैप में निवेश करने पर पोर्टफोलियो पर संतुलन बना रहता है जबकि मिड कैप में निवेश करने पर अधिक रिटर्न मिलने की संभावना बनी रहती है। बतौर निवेशक आपको भी जरूर लार्ज कैप और मिड कैप फंड्स में निवेश करना चाहिए।

टॉप 5 लार्ज एंड मिड कैप म्युचुअल फंड का बीते 10 साल का रिटर्न आंकड़ा

लार्ज कैप और मिड कैप फंड्स10 साल का रिटर्न SIP की रकमकुल निवेश राशिकुल रिटर्न
क्वांट लार्ज एंड मिड कैप फंड22.28 फीसदी रिटर्न10 हजार12,00,00032,40,138 रुपए
मिराए एसेट लार्ज एंड मिड कैप फंड21.93 फीसदी रिटर्न10 हजार12,00,00031,38,534 रुपए
केनरा रोबेको इमर्जिंग इक्विटीज फंड20.27 फीसदी रिटर्न 10 हजार12,00,00028,73,146 रुपए
इन्वेस्को इंडिया लार्ज कैप एंड मिड कैप फंड 18.09 फीसदी रिटर्न10 हजार12,00,00021,81,891 रुपए
एडलवाइज लार्ज कैप एंड मिड कैप फंड 16.81 फीसदी रिटर्न10 हजार12,00,00019,18,852 रुपए

यह भी पढ़ें: प्रतिमाह करें सिर्फ इतने रुपए की SIP, इतने समय में बन जाएगा आसानी से 30 लाख रुपए का फंड

Disclaimer: म्यूचुअल फंड निवेश जोखिम पर आधारित होता है। म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले प्रमाणित फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लेना अनिवार्य है। किसी भी वित्तीय नुकसान के लिए MoneyTimes24.com जिम्मेदार नहीं होंगे।

Leave a Comment