रिटायरमेंट पर चाहिए ₹7,00,00,000? किस उम्र में कितने रुपए की लगेगी SIP जानें!

Telegram Group Join Now

Retirement Plan: क्या आपका सपना रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी को शान से जीना है? इसके लिए मोटे रकम की जरूरत तो पड़ेगी ही। सवाल ये है कि इतना पैसा इकट्ठा कैसे करें? अगर आप अभी से सही रास्ते पर चल पड़े, तो ये मुश्किल आसान हो सकती है। 

आइए जानते हैं, अगर आप रिटायरमेंट पर 7 करोड़ रुपये का फंड चाहते हैं, तो आपको किस उम्र से SIP (Systematic Investment Plan) शुरू करनी चाहिए और हर महीने कितना निवेश करना होगा?

रिटायरमेंट पर चाहिए ₹7,00,00,000 तो क्या यह संभव है?

मान लीजिए आपका लक्ष्य रिटायरमेंट पर (60 वर्ष की उम्र में) 7 करोड़ रुपये का फंड तैयार करना है ये कोई छोटा लक्ष्य नहीं है, लेकिन इसे हासिल करना असंभव भी नहीं है। इस प्रक्रिया में देरी करने से आपकी जेब पर ज्यादा बोझ पड़ेगा। 

जितनी जल्दी आप SIP शुरू करेंगे, उतना ही ज्यादा फायदा मिलेगा। SIP की खासियत ये है कि इसमें हर महीने एक निश्चित रकम को आप निवेश करते रहते हैं, और आपका पैसा लंबे समय में कई गुना बढ़ जाता है।

यह भी पढ़ें: गज़ब कर दिया इस फंड ने, सिर्फ ₹1000 की SIP से बन गए 73.97 लाख रुपये!

ऐसे मिलेगा रिटायरमेंट बाद 7 करोड़ रुपये

अगर आप 25 साल की उम्र से महीने के ₹4,800 SIP करते हैं, तो 15% की सालाना रिटर्न रेट के हिसाब से 35 साल तक निवेश करते है। (यानी 25+35 = 60 की उम्र) 60 वर्ष की उम्र में आपका फंड लगभग ₹7.13 करोड़ हो जाएगा। 

वहीं, अगर आप 30 साल की उम्र से SIP शुरू करते हैं, तो हर महीने ₹10,000 निवेश करना होगा, ताकि 30 साल बाद यानी कि 60 की उम्र में आपके पास पूरे 7 करोड़ रुपए का फंड होगा।

यह भी पढ़ें: SBI के इस फंड में जमा करें केवल 1000 रुपये, हो जायेगा 2 करोड़ का बैंक बैलेंस

अन्य उम्र 35 और 40 के लिए नीचे टेबल में देखें पूरी जानकारी:

निवेश शुरू करने की उम्रहर महीने SIP राशिकरोड़ में
25 साल₹4,800₹7.13 करोड़
30 साल₹10,000₹7 करोड़
35 साल₹21,500₹7.06 करोड़
40 साल₹46,300₹7.01 करोड़

इससे साफ पता चलता है कि जितनी देर से SIP शुरू करेंगे, उतनी ही ज्यादा रकम हर महीने निवेश करनी होगी। तो देर किस बात की, जल्दी SIP शुरू कर स्मार्ट तरीके से रिटायरमेंट प्लानिंग करें।

इसे भी पढ़ें: कमाई का जोरदार मौका! मार्केट में आई नई स्कीम, कर सकते हैं सिर्फ ₹100 से निवेश

अस्वीकरण/Disclaimer: म्यूचुअल फंड निवेश जोखिम पर आधारित होता है। म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने से पहले प्रमाणित फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह लेना अनिवार्य है। किसी भी वित्तीय नुकसान के लिए MoneyTimes24.com जिम्मेदार नहीं होंगे।

Leave a Comment