New Business Idea: आपका एक सही कदम कब आपकी दशा बदल दे यह कोई नहीं जानता और हम सबको पता है कि मेहनत का फल हमेशा ही मीठा होता है। आज इस आर्टिकल में हम मुन्नालाल के संघर्ष की कहानी के बारे में चर्चा करने वाले हैं।
घर का गुजारा करने के लिए यह कभी नमकीन पापड़ घर-घर जाकर बेचते थे। वही इन्होंने कर्ज लेकर एक स्पेशल मशीन लिया, जिससे अब यह हर महीने लाखों में कमाई कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि इन्होंने क्या बिजनेस आइडिया अपनाया।
मुन्ना लाल के माइंड में आया यह New Business Idea
मुन्ना लाल फिरोजाबाद के हुमायूंपुर में रहने वाले एक आम नागरिक है। इन्होंने 20 साल फिरोजाबाद की गलीयो में जाकर नमकीन पापड़ बेचे हैं। इसी काम से यह अपने परिवार का पालन पोषण करते थे और ऐसे ही उन्होंने बच्चों को पढ़ाया लिखाया भी है।
इसे भी पढ़ें: इस दिवाली शुरू करें ये स्पेशल बिजनेस, दिवाली तक कर लेंगे बंपर कमाई
लेजर आइटम बनाने के बिजनेस से बदल गई लाइफ
एक दिन उन्होंने शहर में एक जगह पर लेजर प्रिंटिंग का काम होते देखा। वह घर पर आए और उन्होंने अपने बेटे को बताया। बेटे ने कुछ दिन इस काम को सिखा और पैसे इकट्ठे करके तथा कुछ कर्ज लेकर लाखों रुपए की लेजर मशीन खरीद ली।
ये भी पढ़ें: पूरे 400 रुपये किलो बिकता है यह फसल, खरीदने के लिए कस्टमर खुद आते हैं घर
किराए पर जगह लेकर कर रहे हैं काम
गोमती नगर में ही मुन्नालाल ने जगह किराए पर ली और वहीं पर अपनी लेजर मशीन को फिट करवा कर लेजर आइटम बनाने का काम शुरू किया। यह काम इन्होंने लगभग 1 साल पहले ही शुरू किया है, और उनका बड़ा बेटा इस काम की देखरेख करता है।
इसे भी पढ़ें: सिर्फ ₹209 के जिओ रिचार्ज से ₹26000 महीना वाला बिजनेस, क्या और कैसे जानिए
हर प्राइस के आइटम करते हैं तैयार
मुन्ना लाल बताते हैं कि वे अपनी फर्म में ₹20 से लेकर लाखों रुपए के आइटम तैयार करते हैं। इन्हें फिरोजाबाद के अलावा शिकोहाबाद, एटा, आगरा इत्यादि जगहों से भी आइटम बनाने के आर्डर मिलते हैं। कई जगहों से तो इन्हे लाखों रुपए के ऑर्डर मिलने लगे हैं जिससे इनकी इनकम भी काफी अच्छी हो जाती है।
ये भी पढ़ें: पढ़ाई के साथ छात्र बेच रहा है यह अनोखी चीज, आराम से बन जाता है प्रतिमाह 36000 रुपए
लकड़ी पर बनाई जाती है लेजर डिजाइन
मुन्नालाल ने Local 18 चैनल से बात करते हुए बताया कि उनके फर्म में लकड़ी पर मशीन से लेजर डिजाइन तैयार किया जाता है। देवी देवताओं की तस्वीर, मंदिर के अलावा लाइटिंग वाले लेजर आइटम भी इनकी फर्म में तैयार किए जाते हैं। इन मशीनों के जरिए कटिंग होती है। इन आइटम को लाइट के साथ तैयार किया जाता है और बेचा जाता है।