New Business Idea: अक्सर हम छोटी -छोटी नाकामयाबी से घबरा जाते है, पर अगर हौसले बुलंद हो तो कामयाबी कदम चूम चूमती है। ऐसी ही कहानी अंकुश सक्सेना की भी है। अंकुश सक्सेना उन सभी नौजवानों के लिए प्रेरणा है जो अपनी हार के बाद हिम्मत तोड़ चुके होते हैं।
किसी समय अंकुश ने ₹200 में वेटर बनाकर बर्तन धोए हैं। खाने तक के पैसे नहीं थे, परंतु आज के समय में अंकुश की सफलता ने करोड़ों लोगों के दिलों को जीत लिया है। आइये, अंकुश सक्सेना की इस प्रेरणादायक स्टोरी के बारे में जाने।
कौन है अंकुश सक्सेना?
अंकुश सक्सेना उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में रहने वाले है। इनके पिता नौकरी करते थे। इनके घर के हालात अच्छे नहीं थे। अचानक इनके पिता की नौकरी चली गई और घर में पैसों की तंगी आ गई।
फिर अंकुश ने ₹2900 पर महीने में कोरियर कंपनी में नौकरी शुरू की, लेकिन अंकुश का इस जॉब में मन नहीं लगा। ना ही पैसे अच्छे थे और ना ही करियर। अच्छी जिंदगी और ज्यादा पैसे कमाने की तलाश में अंकुश मुंबई चले गये।
इसे भी पढ़ें: खूब दौड़ा ऑफिस पर नहीं मिली नौकरी, अंत में कागज से ही बना डाला Unique Business, अब करते हैं 3 लाख इनकम
बिना छत के बिताई कई रातें
Josh Talk के मुताबिक अंकुश ने मजबूरी में रेलवे स्टेशन पर भी कई रातें बिताई है। कभी-कभी तो ऐसा भी हुआ है कि उनकी जेब में खाना खाने तक के पैसे नहीं होते थे।
इसी दौरान उन्हें स्टेशन पर हरियाणा का एक लड़का मिला जो उन्हें अपने साथ अपने रूम पर ले आया। छोटे से कमरे में 10 लोग रहते थे। तब अंकुश ने एक होटल में वेटर का काम किया और ₹200 की दिहाड़ी में बर्तन धोए।
ये नहीं पढ़ा आपने: अपने घर से शुरू करें ये शानदार होम बिजनेस, लागत कम और होगी बड़ी कमाई
जूनियर कलाकार के रूप में किया काम
होटल में वेटर का काम करते हुए उन्हें TV Show में जूनियर कलाकार के रोल के ऑडिशन के बारे में पता चला। मौका देखकर अंकुश ने प्रोडक्शन टीम से मुलाकात की और जूनियर कलाकार का रोल हासिल कर लिया।
अंकुश ने “द कपिल शर्मा शो” जैसे टेलीविजन कार्यक्रमों में भी छोटी-मोटी भूमिका निभाई है। भले ही छोटे रोल मिले, परंतु इससे उन्हें पहचान बनाने में काफी मदद मिली। साल 2017 में अंकुश ने TikTok पर वीडियो बनाना शुरू किया।
इसे भी पढ़ें: महज ₹10000 में शुरू हो जायेंगे ये न्यू स्टार्टअप, बिना फंडिंग होगा ₹15 लाख से ज्यादा इनकम
वीडियो या नौकरी-चुनना था कोई एक
टिकटोक पर वीडियो बनाकर अंकुश की किस्मत पलट गई। उनकी वीडियो रातों-रात वायरल हो गयी, जिसे 15 लाख से अधिक Likes मिले। अंकुश रातों-रात स्टार बन गए। उनके सोशल मीडिया Followers की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ। अंकुश ने इस प्लेटफार्म की ताकत को पहचाना और ज्यादा संख्या में वीडियो बनाने लगे।
हालांकि इस दौरान चुनौतियां भी सामने आई। जिस होटल में अंकुश काम करते थे उन्हें उनके वीडियो बनाने से ऐतराज था। इसलिए उन्होंने वीडियो बनाना या नौकरी करना इन दोनों में से किसी एक चीज को चुनने की चेतावनी दे दी थी।
ये नहीं पढ़ा आपने: मुश्किल होगा कस्टमर की डिमांड पूरी करना, मीशो भी करेगा आपको याद, क्या है यह बिजनेस?
मेहनत से पाई कामयाबी
अंकुश अपने पैशन को नहीं छोड़ना चाहते थे। इसलिए उन्होंने नौकरी छोड़ने का फैसला लिया। इसके बाद उन्होंने लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म हेलो ऐप के साथ एक Deal की। इस डील के बाद उनकी कमाई बढ़ाकर 2 लाख रुपए प्रति महीना हो गई।
इस बीच भारत ने टिकटॉक पर बैन लगा दिया, तो अंकुश को एक और झटका मिला। उनकी कमाई में भी गिरावट आई, परंतु उन्होंने हार नहीं मानी और YouTube जैसे अन्य प्लेटफार्म पर वीडियो बनाना चालू कर दिया।
अपनी कड़ी मेहनत और लगन के साथ अंकुश ने एक और बार सफलता हासिल की। आज अंकुश यूट्यूब के जरिए हर महीने ₹6 लाख तक कमाते है।