Crorepati Formula: अधिकतर लोगों की यह मानसिकता है कि केवल बिजनेस या फिर धंधा करने वाले लोग ही करोड़पति बन सकते है जबकि फिक्स्ड इनकम यानी की सैलरी लेने वाले व्यक्ति के लिए करोड़पति बनना तो नामुमकिन है। लेकिन यह बात पूरी तरह से झूठ है। एक अच्छी मासिक सैलरी पाने वाला व्यक्ति भी अपने करोड़पति बनने का सपना सच कर सकता है।
इन स्कीम्स में लगाए पैसा
यदि आप अधिक जोखिम नहीं उठाना चाहते हो और आपको अच्छा रिटर्न चाहिए तो आप लार्ज कैप फंड्स में निवेश कर सकते हो। टॉप 10 लार्ज कैप म्यूचुअल फंड्स में निवेश करके आप आसानी से 12 से 18 फीसदी तक का सालाना रिटर्न प्राप्त कर सकते हो। वहीं इन फंड्स में हर महीने एक निश्चित राशि से SIP शुरू करके एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हो।
Also Read: नहीं हो पा रही है बचत, अपनाएं ये ट्रिपल AC फार्मूला, खर्चे से ज्यादा बचत होने लगेगी
8-4-3 का जादुई फार्मूला
यदि आप हर महीने 21,250 रुपए की SIP करते हो तो जिस पर आपको 12 फीसदी के हिसाब से कंपाउंडिंग रिटर्न मिलेगा तो 8 सालों में आप 33.37 लाख रुपए जमा कर लोगे। वही अगले 4 सालों में 33 लाख रुपए जमा हो जायेंगे। जबकि अगले 33.33 लाख रुपए जमा करने के लिए आपको सिर्फ 3 सालों का समय लगेगा। इस तरह से (8-4-3) 15 सालों में आप एक करोड़पति व्यक्ति बन जाओगे।
यह भी पढ़ें: आज से अपनाएं 50:30:20 फॉर्मूला, गारंटी है इस उम्र में करोड़पति नहीं बने तो कहना
मात्र 6 सालों में 2.22 करोड़ रुपए
इसके साथ यदि आप निवेश की अवधि को अगले 6 सालों के लिए आगे बढ़ाते हो तो निवेश के 21 साल पूरे हो जाने पर आपके खाते में कुल 2.22 करोड़ रुपए की भारी रकम जमा हो जाएगी। अतः इस कैलकुलेशन से आप यह समझ सकते हो निवेश के 10 साल पूरे हो जाने के बाद किस तेजी के साथ आपका पैसा बढ़ता है।
पहले 15 सालों में आप 1 करोड़ रुपए जमा कर लोगे। जबकि अगले 1 करोड़ रुपए को जमा करने के लिए आपको सिर्फ 6 सालों का समय लगेगा। यह पूरी गणना दर्शाता है कि कंपाउंडिंग कितनी जबरदस्त चीज है। कंपाउंडिंग के तहत इंटरेस्ट के ऊपर इंटरेस्ट मिलता है जिसकी वजह से निवेशित राशि बढ़ती है।
Also Read: बचा सकते हैं 600 रुपये प्रतिमाह, मिल जायेगा बिना ब्याज का होम लोन, जानें प्रक्रिया!
Disclaimer: म्यूचुअल फंड निवेश जोखिम पर आधारित होता है। म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने से पहले प्रमाणित फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह लेना अनिवार्य है। किसी भी वित्तीय नुकसान के लिए MoneyTimes24.com जिम्मेदार नहीं होंगे।