इस उम्र में चाहिए 50 हजार रुपए का मासिक इनकम? तो जान लें यह सुपरहिट स्कीम, मिलेगा सरकार का वादा

Telegram Group Join Now

Post Office NPS: रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी को सुकून से बिताने के लिए एक रेगुलर इनकम का स्रोत होना बेहद जरूरी है। इसके लिए समय के साथ साथ यह आवश्यक बन जाता है कि आप रिटायर होने से पहले किसी अच्छे से रेगुलर इनकम वाले पेंशन स्कीम में निवेश शुरू कर दीजिए। वैसे सोचा जाए तो अभी के दौर में पेंशन के रूप में रेगुलर इनकम पाने के लिए NPS एक जबरदस्त स्कीम है।

क्या है पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम?

अधिकतर लोगों ने NPS यानी की नेशनल पेंशन स्कीम (National Pension Scheme) के बारे में जरूर सुना होगा। यह एक मार्केट लिंक्ड पेंशन स्कीम है। एकमुश्त राशि निवेश करके आप रिटायरमेंट के बाद इस स्कीम के जरिए 50000 रुपए तक का पेंशन प्राप्त कर सकते हो।

अगर आज आपकी उम्र 40 साल है और आपको भी रिटायरमेंट के बाद हर महीने 50 हजार रुपए तक का पक्का पेंशन चाहिए तो इसके लिए आपको कितना पैसा इस स्कीम में लगाना होगा इसी के बारे में हमने आगे इस आर्टिकल के द्वारा आपको समझाया है।

इसे भी पढ़ें: Post Office की हाई रिटर्न स्कीम, मात्र 2 साल में ही होगा 32,000 का मुनाफा

सिर्फ ये लोग उठा सकते हैं स्कीम का फायदा

प्रत्येक 18 से 70 वर्ष की आयु वाला भारतीय नागरिक NPS योजना में निवेश करके इसका लाभ उठा सकता है। इस स्कीम में लगाए हुए पैसे को आप दो हिस्सों में प्राप्त कर सकते हो। कहने का मतलब है कि रिटायरमेंट के बाद आप निवेशित राशि का 60 फीसदी एक बार में ही निकाल सकते हो।

जबकि बचे हुए 40 फीसदी राशि को पेंशन के रूप में आपको मासिक आधार पर दिया जायेगा। आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) के अंतर्गत यह दमदार पेंशन स्कीम सक्रिय है।

इसे भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में ₹5000 के डिपॉजिट पर मिलेगा ₹3.5 लाख

50000 की मंथली इनकम के लिए करना होगा यह काम

रिटायर होने बाद अगर आपको भी 50 हजार रुपए हर महीने पेंशन के रूप में चाहिए और आज आपकी उम्र 40 साल हो चुकी है तो आपको 65 साल की आयु तक हर महीने 15000 रुपए तक की राशि को इस स्कीम में निवेश करना होगा।

इसका अर्थ हुआ कि अगले 25 सालों के लिए आपको 15000 रुपए इस स्कीम में निवेश करना है। अतः इन 25 सालों में आपकी कुल जमा राशि 45 लाख रुपए हो जाएगी।

यदि इस निवेशित राशि पर आपको कम से कम 10% भी ब्याज मिला तो इन 25 सालों में ब्याज की कुल राशि 1,55,68,356 रुपए होगी। इस प्रकार 45,00,000 + 1,55,68,356 = 2,00,68,356 रुपए की भारी भरकम राशि आपके पास जमा हो चुकी होगी। इस राशि का 60 फीसदी हिस्सा यानी कि कुल 1,20,41,013 रुपए आप एक बार में ही विड्रॉल कर सकते हो।

जबकि बचे हुए 40 फीसदी राशि को एन्युटी के रूप में रखा जाएगा जिस पर ब्याज भी मिलेगा। ज्यादा न सही, अगर सिर्फ 8 फीसदी की दर से भी आपको मंथली ब्याज मिलेगा तो आसानी से आपकी मंथली पेंशन 50 हजार से ज्यादा यानी की 53,516 रुपए होगी। अतः इतने पेंशन से आप रिटायरमेंट की आगे वाली जिंदगी को आसानी से गुजार सकते हो।

Leave a Comment