Online Business Idea: दोस्तों, हम आपके लिए अलग-अलग प्रकार के अलग-अलग कैटेगरी के बिजनेस आइडिया लाते ही रहते हैं। आज इस लेख में भी हम आपके लिए एक Online Business Idea लेकर हाजिर हुए हैं, जो आपको एक बेहतर Earning करने में मदद करने वाला है।
आज हम आपके सामने एक ऐसे शख्स की स्टोरी लेकर आए हैं जिसने 35 साल की उम्र के बाद अपनी 10 साल पुरानी नौकरी छोड़ी और अब वह एक ऑनलाइन बिजनेस आइडिया के माध्यम से हर घंटे लगभग 85 हजार रुपए की कमाई कर रहे हैं।
Online Business Idea
Online Tuition Classes देने के Idea ने आज स्टीव मेन्किंग को अपने Career मे एक Successful और Stable व्यक्ति बना दिया है।
यह भी पढ़ें: ताने और डर छोड़ शुरू किया ये काम, अब सालाना आय 25 से 30 लाख रुपये
कौन है स्टीव मेन्किंग?
स्टीव न्यूयॉर्क के रहने वाले एक ट्विटर है। इन्होंने 20 साल की उम्र में वॉल स्ट्रीट पर काम करना शुरू किया और इसे ही अपना कैरियर मान लिया, परंतु इन्हें अपने इस काम से संतुष्टि नहीं थी।
कुछ उनकी उम्र के और कुछ इनसे कम उम्र के लोग इनसे आगे बढ़ गए थे और बहुत से लोगों को यह रात-रात भर काम करते हुए भी देखते थे और सोचते थे कि यही स्थिति इनकी भी हो सकती है। इन्हें फाइनेंस का यह काम संतुष्टि नहीं दे रहा था। इसलिए इन्होंने कुछ अलग करने का सोचा।
ये भी पढ़ें: सस्ती मटेरियल से ₹150 का प्रोडक्ट, हर दिन जरूरत, रोज ₹2500 तक कमाई
खुद का काम करने का लिया फैसला
36 साल के स्टीव ने सीएनबीसी मेक ईट को इंटरव्यू के दौरान बताया कि “उन्होंने खुद से यह सवाल किया कि उन्हें बैंकिंग या शेयर बाजार की नौकरी से खुशी मिल रही है, तब उन्होंने इसका जवाब यह पाया कि उनका इस फील्ड से लेना देना नहीं है। वह अपना खुद का कुछ काम करना चाहते हैं जिसमें उन्होंने बच्चों को पढ़ाने का फैसला लिया।
स्टीव बताते हैं कि उन्होंने एक कॉलेज में ट्यूटर और एक सहायक शिक्षक के रूप में काम किया और वहीं से स्टीव की जिंदगी का Turning Point भी आया।
यह भी पढ़ें: ₹3000 से कम खर्च में मिल रही ये फ्रैंचाइज़ी, घर बैठे होगा बिजनेस और कमाई
पढ़ाने लगे ट्यूशन
स्टीव ने 2014 में फुल टाइम ट्यूशन पढ़ाने (Online Business Idea) का फ़ैसला किया। 10 साल बाद उन्हें अपने इस फैसले से वित्तीय लाभ और संतुष्टि दोनों ही मिले है। 2023 में मेन्किंग ने निजी ट्यूशन के जरिए लगभग 500,000 डॉलर से भी अधिक की कमाई की। 2024 में भी वे इस आंकड़े को छूने का प्रयास कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: खुद के बिजनेस से प्रतिवर्ष ₹20 लाख कमाई, इंटर पास आदमी खटा रहा है 12 मजदूर
स्टीव ने बनाये इनकम के 2 मुख्य सोर्स
स्टीव ने न्यूयॉर्क में स्थित एक ट्यूशन एजेंसी फोरम एजुकेशन के साथ Agreement भी किया और उसी के साथ साथ वहीं अपना खुद का ऑनलाइन बिजनेस मेन्किंग ट्यूटरिंग एल एल सी के नाम से अपना online बिजनेस शुरू किया। स्टीव इंटरव्यू के दौरान बताते हैं कि यह उनकी कल्पना से कहीं अधिक बेहतर और अधिक Satisfied था।
यह भी पढ़ें: किसी से ₹500 मांग कर प्रतिमाह ₹1 लाख इनकम, 9वीं पास आदमी ने मचाया धमाल
हर घंटे की कमाई 1000 डॉलर
शुरुआत में स्टीव ने 100 डॉलर प्रति घंटा के हिसाब से चार्ज किया, फिर वह हर घंटे के लिए 150 डॉलर चार्ज करते थे। धीरे-धीरे उनके पास स्टूडेंट बढ़ने लगे। उनके बेहतरीन Output के कारण आज प्रति घंटे का वह $1000 चार्ज करते हैं।
स्टीव बताते हैं कि जून महीने के आसपास उनके पास बहुत अधिक Student नहीं होते, परंतु फाइनल Exam आते-आते उनके पास बहुत Student बढ़ जाते हैं और वे 40-45 घंटे भी काम करते हैं। पिछले साल उन्होंने अपने बिजनेस (Online Business Idea) से 500,000 डॉलर की कमाई की थी।