Online Business Idea: आज के समय में ऑनलाइन पैसा कमाने के बहुत सारे विकल्प मौजूद है जिससे आप महीने में लाखों की कमाई कर सकते हैं। इन्ही ऑनलाइन तरीकों में से आज हम एक ऐसे शानदार और जबरदस्त ऑनलाइन बिजनेस आइडिया के बारे में बात करने वाले हैं जिसे शुरू करने से आप निश्चित तौर पर घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
इसमें बहुत अधिक निवेश की भी जरूरत नहीं होती। बस कुछ पैसों से ही आप अपना सबसे ज्यादा कमाई वाला ऑनलाइन बिजनेस शुरू कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं इस ऑनलाइन बिजनेस के बारे में।
Online Business Idea (Most Profitable)
आज हम जिस ऑनलाइन बिजनेस आइडिया की बात कर रहे हैं, वह है ब्लॉगिंग। यह वीडियो बनाने वाली ब्लॉगिंग की बात नहीं हो रही। बल्कि हम बात कर रहे हैं Website वाले ब्लॉग की। खुद का ब्लॉग वेबसाइट बनाकर आप हर रोज़ Interest के अनुसार कंटेंट Upload कर सकते हैं।
आपको अपनी वेबसाइट पर हर रोज नई जानकारी को पब्लिश करना होगा। जैसे-जैसे आपकी वेबसाइट लोगो का Stay Time बढ़ेगा और ज्यादा ट्रैफिक बढ़ेगा, आप अपनी वेबसाइट को गूगल एडसेंस से Monetize करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
यह भी जानें: बिना किसी लागत के पैसा कैसे कमाए, ये है तरीके जीरो निवेश से पैसे कमाने का
डोमेन लेकर शुरू करें यह ऑनलाइन बिजनेस
अगर आप ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक होस्टिंग और एक डोमिन की जरूरत पड़ती है। एक अच्छी होस्टिंग आप Amazon, Bigrock, Hostinger, SiteGround, आदि Website से खरीद सकते हैं।
Hosting के अलावा आपको एक डोमेन की जरूरत भी होती है। डोमेन का मतलब होता है आपकी वेबसाइट का नाम, जैसे .in, .com, .org कुछ डोमेन के नाम है। आपको .in डोमेन ₹500 में एक साल के लिए मिल जाता है। ये डोमेन आपके बिज़नेस की पहचान को दर्शाते हैं है।
होस्टिंग और डोमेन खरीदने के बाद आप अपने होस्टिंग Panel में जाकर बिल्कुल फ्री में WordPress.org CMS पर वेबसाइट बना सकते हैं और उस पर अपनी पसंद के अनुसार कंटेंट Publish कर सकते हैं।
यह भी जानें: Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye – डिजिटल मार्केटिंग से लाखों में कमाए
गूगल ऐडसेंस पब्लिशर प्रोग्राम से बनते है लाखों रुपए
आपको ऐसे कंटेंट अपलोड करने होंगे जिसे पढ़ने वाला इंटरेस्ट के साथ पढ़े। इस तरह से आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ना शुरू हो जाएगा। जब आपकी वेबसाइट पर अच्छा खासा ट्रैफिक हो जाएगा। उसके बाद आप गूगल ऐडसेंस का Approval लेकर अपने ब्लॉग को Monetize करवा सकते हैं।
आपके ब्लॉग पर Google के द्वारा दिखाये जा रहे विज्ञापन दिखाई देंगे। इससे आपकी कमाई शुरू हो जाएगी। आपकी कमाई का सबसे बड़ा जरिया आपके ब्लॉग पर आने वाला ट्रैफिक होगा।
इसी लिए आपकी वेबसाइट पर जब तक ट्रैफिक नहीं आएगा, तब तक आपकी इनकम नहीं होगी। अगर आपके ब्लॉग पर अच्छा Traffic है तो आप गूगल AdSense अलावा, Affiliate Marketing, Sponsor Post, Guest Post, इत्यादि अन्य तरीको से भी पैसा कमा सकते हैं।
यह भी जानें: तुरंत पैसे कमाने के सबसे कमाल के तरीके, अभी फौरन 900 तक कमाए
हर महीने सीधे बैंक में क्रेडिट होगा पैसा
Google Adsense आपकी जितनी भी कमाई होगी, वह हर महीने 21 तारीख को Release कर दी जाती है, और आपके बैंक अकाउंट में 23 से 25 तारीख तक जमा हो जाती है। इसके लिए आपको अपने गूगल ऐडसेंस में अपने बैंक अकाउंट की डिटेल Add करनी होती है। उसके बाद हर महीने की 21 तारीख को गूगल के द्वारा पैसा भेज दिया जाता है।
इस तरह से बेहद ही कमाल है यह Online Business Idea. इससे आप घर बैठे नौकरी से कहीं ज्यादा कमाई कर सकते हैं। हमारी आपको सलाह है कि पहले Blogging को अच्छे से समझ ले तभी इस बिजनेस पर काम करें। अन्यथा आपका कीमती वक़्त बर्बाद हो सकता है।
आपने जो इतना सारा किया है वह बहुत अच्छा किया है आपकी हर मनोकामना पूर्ण हो आप जो चाहते हैं वह आपको सब कुछ मिल जाए
आपका बहुत शुक्रिया अभिषेक! शरू करने से पहले आपको पहले इसके बारे में अच्छे से रिसर्च करना और सीखना होगा। बिना समझे शुरू करेंगे तो आपका समय व्यर्थ हो सकता है।