आज हम आपके लिए ऐसा Online Side Business Idea लेकर हाजिर हुए हैं जो एक ऐसा काम है जिसे आप अपना बिजनेस बना सकते हैं। इसमें आपको किसी भी प्रकार की इन्वेस्टमेंट की जरूरत नही होगी, पर आप इससे सालाना ₹200000 तक की कमाई कर पाने में सक्षम हो सकते हैं।
अगर आप फिटनेस के शौकीन है या फिर आपके पास अच्छी नॉलेज है तो आपके लिए हम यहां पर बेस्ट Online Side Business Idea के बारे में बताने वाले हैं जिनसे आप अपनी एक Earning शुरू कर सकते हैं। आइये इन Online Side Business Idea के बारे में विस्तार से जाने।
Online Side Business Ideas
यहाँ पर हम आपको 3 Online Side Business Idea के बारे में बताने वाले है।
1. Online Course Creation Work
Online Course Creator एक ऑनलाइन टीचर की तरह होता है, जो छात्रों को पढ़ाने के लिए सिलेबस बनाता है। यह आपकी स्किल्स को निखारने का काम भी करता है और अगर आप किसी भी सब्जेक्ट में Best है, तो आप उसी सब्जेक्ट को सीखा सकते हैं। इससे दूसरे छात्रों को मदद मिलती है और इसका प्रभाव उनके जीवन और कैरियर पर भी पड़ता है। इसके साथ ही यह आपको बढ़िया इनकम जनरेट करने में भी मदद करता है।
आप अपना कोर्स बनाते समय अपने Target Audience को ध्यान में रखें। साथ ही अपने competitor पर भी Research करते रहे। इस बात का ध्यान रखें कि आपके कोर्स की कीमत ना तो बहुत अधिक हो और ना ही बहुत कम। एक Online Course Creation के काम में आप हर साल लगभग 2 से 3 लाख रुपए कमा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: भटकने से अच्छा है करे ये बिजनेस, छोटी जगह और लागत से आएंगे ₹80000 प्रतिमाह
2. Remote College Prep Business
College Prep Business शुरू करना एक बढ़िया Profitable Online Side Business Idea है। ऐसे छात्र जो किसी यूनिवर्सिटी में High रैंक पाना चाहते हैं उन्हे आप इसके लिए Guide कर सकते हैं कि उन्हे क्या करना चाहिए क्या नहीं। आपके पास अनुभव होने से आप दूसरे छात्रों को बहुत अच्छा गाइड कर सकते हैं और उन्हें नॉलेज दे सकते हैं।
जैसे मान लीजिए कोई Student यूनिवर्सिटी में एडमिशन पाना चाहता हैं तो आप उन्हे Specific यूनिवर्सिटी में एडमिशन पाने के लिए होने वाले टेस्ट या फिर अलग-अलग Problems और उनके Solutions के साथ समझा सकते हैं। Example के तौर पर जैसे आप GMAT एग्जाम, Polytechnic Exam, आदि के बारे में गाइड कर सकते हैं।
यह भी जानें: 3 कुर्सी लगाने जितनी जगह से ₹37000 महीना कमाई, बस घर में लगा दें यह मशीन
3. Online Fitness Classes
ऑनलाइन फिटनेस क्लासेस इंटरनेट पर दी जाने वाली कोचिंग क्लासेस होती है। जो लोग फिटनेस के शौकीन है, पर घर से बाहर नहीं निकल सकते वह घर पर ही Online Classes Attend करके अपनी फिटनेस को Maintain रख सकते हैं। ऑनलाइन फिटनेस क्लासेस के माध्यम से Workout किया जाता है। यह लोगों के बीच काफी Popular है।
आप एक ऑनलाइन फिटनेस Trainer बनकर बढ़िया पैसा कमा सकते हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से करियर के भी कई ऑप्शन खुल गए हैं। आप पार्ट टाइम एक ऑनलाइन फिटनेस कोच बन सकते हैं।
इसमें आप एक समय में बहुत सारे लोगों को एक साथ Coaching दे सकते हैं। इसमें आप 1 महीने से लेकर 1 साल तक का कोर्स रख सकते हैं जिसके लिए आप 15000 से लेकर 50000 तक की Fees Package बना सकते हैं। इस प्रकार से आप इस Online Side Business Idea से महीने में आसानी से लाखों में कमाई कर लेंगे।