Paytm Se Paise Kaise Kamaye 2024: पेटीएम ने भारत में डिजिटल रिवोल्यूशन शुरू किया था। आज के समय में पेटीएम भारत की लीडिंग पेमेंट ऐप बन चुकी है। इंडिया में 20 मिलियन से अधिक Merchants और Businesses डिजिटल पेमेंट के लिए पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं।
आज 300 मिलियन (30 करोड़) से अधिक भारतीय लोग Paytm App का इस्तेमाल करते हैं। इसका इस्तेमाल केवल पेमेंट के लिए ही नहीं होता, बल्कि पेटीएम के माध्यम से आप कमाई भी कर सकते हैं।
इस जानकारी में पेटीएम से पैसे कमाने के हर तरीकों और पहलुओं पर एक नज़र डालेंगे और विस्तार से सभी उपलब्ध Paytm से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानेंगे।
Paytm Se Paise Kaise Kamaye 2024 – सिर्फ काम के तरीके, पेटीएम से हर महीने ₹18400 तक कमाने के लिए
कई वेबसाइट पर पेटीएम से पैसे कमाने के कई तरीके बताये गए हैं। लेकिन हम वो सब बिल्कुल नहीं बताएंगे। यहाँ जो सच में काम करते हम केवल उन्ही तरीकों को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं।
1. पेटीएम में अकाउंट बनाकर पैसे कमाए
अगर आप पेटीएम पर अकाउंट बनाकर लेन देन के लिए Paytm App का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको पहली ट्रांजैक्शन करने पर ₹1 से ₹100 तक का Cashback मिल सकता है। इसके अलावा इसमें हर Transaction करने का Scratch Card मिलता है जिसे स्क्रैच करने पर Coupon Code, Discount Offer और Cashback सालों भर मिलते रहते हैं।
आइये पेटीएम पर अकाउंट बनाने के Step को विस्तार से समझते हैं:
- सबसे पहले Google Play Store पर जाएँ।
- पेटीएम ऐप को फोन में डाउनलोड करके इंस्टॉल करें।
- अब आप App को ओपन करके अपने मोबाइल नंबर से साइन अप करें।
- इसके बाद पेटीएम वॉलेट पर जाएं और वहां पर अपनी पर्सनल जानकारी जैसे आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर दर्ज करें।
- अपनी KYC Process को पूरा करें।
- इस process के बाद आपका पेटीएम अकाउंट बन जाएगा।
Note करिये: पेटीएम अकाउंट बनाने के लिए आपकी आयु 18 साल या फिर इससे अधिक होनी चाहिए।
यह भी जानें: Paisa Jitne Wala Game – फ्री में असली पैसे जीतें, सिर्फ गेम खेल कर
2. Paytm Cashback के द्वारा कमाए
पेटीएम एक Fintech ट्रांजैक्शन ऐप है। इससे आप बिजली का बिल, मनी ट्रांजैक्शन, मोबाइल रिचार्ज जैसे काम कर सकते हैं। जब भी आप किसी बिल की पेमेंट करेंगे या फिर Paytm App से Transaction करेंगे, तो उसके बदले में आपको कुछ कैशबैक मिलता है।
आपको पैसे या पॉइंट के रूप में कैशबैक मिलता है। अगर पैसे मिलते हैं तो वह आप के पेटीएम वॉलेट में ऐड हो जातi है और यदि पॉइंट मिलते हैं तो आप पॉइंट इकट्ठा होने पर उसे Online Shopping इत्यादि के लिए उपयोग कर सकते हैं।
Paytm कैशबैक ऑफर कैसे मिलेगा?
- Cashback Offer प्राप्त करने के लिए सबसे पहले पेटीएम ऐप को खोलें।
- अब Cash Back के Option पर Click करे।
- अब My Offer के विकल्प पर Click करे।
- अब आपके Number पर मौजूद सभी Offer आपको दिखाई देंगे।
जरुरी Note: My Voucher पर क्लिक करके आप अपने सभी Active Offer और उनकी Expiry Date की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
ये नहीं पढ़ा आपने: ₹ 1000 रोज कैसे कमाए, बिना झंझट 1 दिन में 1000 रुपये कमाएं
3. Paytm पर ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से
पेटीएम का Paytm Mall के नाम से अपना एक ऑनलाइन शॉपिंग ऐप है। अगर आप इस ऐप से खरीदारी करते हैं तो आपको इसमें डिस्काउंट, ऑफर जैसे कई लाभ मिलते हैं।
इसके अलावा अगर आप अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइन वेबसाइट से शॉपिंग करते हैं तो इसके लिए भी आपको Discount दिया जाता है।
यह भी पढ़ें: Mobile Se Paise Kaise Kamaye – घर बैठे मोबाइल से 42000 तक महीना कमाएं
4. Refer and Earn करिये, इससे भी बढ़िया कमाई होती है
जब आप पेटीएम पर अकाउंट बना लेंगे, तो आपको आपका एक रेफर लिंक भी मिलता है। इस लिंक को कॉपी करके आपको अपने दोस्तों या जानकारों के साथ इसे शेयर करना होता है।
इस लिंक के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपना अकाउंट बनाता है, तो पहली ट्रांजैक्शन करने पर आपको इंस्टेंट ₹100 मिलता है यानी कि सफलतापूर्वक रेफर करने पर आपको हर रेफर के लिए ₹100 मिलेगा।
कहाँ से प्राप्त होगा खुद का रेफरल लिंक?
- रेफर लिंक प्राप्त करने के लिए सबसे पहले पेटीएम ऐप के होम पेज पर रेफर एंड अर्न के ऑप्शन पर जाएं।
- यहाँ से अपने रेफरल लिंक को कॉपी करें और WhatsApp के विकल्प पर क्लिक करके लिंक को शेयर करें।
- जब भी कोई यूजर आपके लिंक पर क्लिक करके, पेटीएम ऐप को डाउनलोड करके साइन अप करेगा, तो आपके पेटीएम वॉलेट में Referral Commission मिल जाएगा।
Note करिये: यह कमीशन तब मिलेगा, जब यूजर पेटीएम से ट्रांजैक्शन करेगा, साथ ही पेटीएम ऐप का इस्तेमाल 7 दिन तक करता रहेगा यानी कि App को Delete या Uninstall न करे।
यह भी जानें: Student Paise Kaise Kamaye – पढ़ाई के साथ छात्र इन तरीकों से खूब पैसे कमाएं
5. Affiliate Marketing द्वारा पेटीएम से पैसे कमाए
पेटीएम ने अपने प्रोडक्ट के लिए एफिलिएट प्रोग्राम लॉन्च किया है। अगर आप इस प्रोग्राम को ज्वाइन करते हैं तो पेटीएम की तरफ से आपको हर एक प्रोडक्ट के लिए एक एफिलिएट लिंक दिया जाएगा।
इसका Advertisement आप सोशल मीडिया पर कर सकते हैं, जितने भी लोग उस लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदेंगे, उसका कुछ Percent कमीशन सीधा आपके Paytm Wallet में Add कर दिया जाएगा।
ये नहीं पढ़ा आपने: Paisa Kamane Wali Website – सबसे टॉप कमाने वाली वेबसाइट देखिए
6. Paytm First गेम खेल कर
पेटीएम पर Paytm First Game का ऑप्शन मिलता है। जब आप इस विकल्प पर क्लिक करते हैं तो आपको कई सारे गेम दिखाई देते हैं। आप जिस गेम मे भी रुचि रखते है, उसे खेलकर तथा जीत कर बहुत सारे पुरस्कार कमा सकते हैं, जिसे आप तुरंत ही अपने पेटीएम वॉलेट या फिर बैंक अकाउंट में ऐड कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Paytm First Game ऐप को इंस्टॉल कर ले।
- इसमें अपना पेटीएम अकाउंट लॉगिन करें।
- अब आप आसानी से अपनी मनपसंद गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Video देखकर पैसे कमाने वाला ऐप, हर 5 मिनट के वीडियो पर 40 रुपये तक कमाए
7. पेटीएम के प्रोडक्ट बेचकर कमाए
अगर आप Reselling का काम करके पैसा कमाना चाहते हैं तो पेटीएम पर आपको यह भी Option मिलेगा।
आप पेटीएम के किसी भी एक प्रोडक्ट को उठाकर, उसके Price में कुछ बढ़ोतरी करके WhatsApp, Telegram, Facebook, Instagram और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए बेच सकते हैं और बढ़िया पैसे कमा सकते हैं। वर्तमान समय में पेटीएम के साथ Reselling का काम बहुत अधिक किया जा रहा है।
FAQs
Q1. वीडियो देखकर पेटीएम कैश कैसे कमाए?
Ans. MakeDhan App पर अगर आप वीडियो देखते हैं तो उसमें आपको कॉइंस मिलते हैं इन कॉइन को आप पेटीएम कैश में कन्वर्ट कर सकते हैं।
Q2. Paytm में पैसे कमाने के सबसे आसान तरीके कौन से हैं?
Ans. आप Paytm पर Account खोल कर, Scratch Card लेकर, Refer करके, Game खेलकर, Video बनाकर, Affiliate Marketing इत्यादि जैसे तरीको से पैसे कमा सकते हैं।
Q3. पेटीएम में कौन सा गेम असली पैसा देता है?
Ans. Paytm First Game खेल कर आप पेटीएम में पैसे प्राप्त कर सकते हैं।
Q4. मुझे पेटीएम पर फ्री कैशबैक कैसे मिल सकता है?
Ans. रेफर एंड अर्न के विकल्प से, Promo Code के माध्यम से आपको फ्री कैशबैक मिल सकता है।
निष्कर्ष
ऐसे तो Paytm से पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं परंतु हमने यहाँ पर मुख्य 8 तरीके के बारे में ज़िक्र किया है, हम उम्मीद करते हैं की अब आप समझ गये होंगे की Paytm Se Paise Kaise Kamaye. जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें और MoneyTimes24 को इसके Social Media Channel पर फॉलो कर लीजिए।