Post Office RD: जब कभी बात सेविंग्स की होती है तो पोस्ट ऑफिस का नाम जरूर लिया जाता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि पोस्ट ऑफिस आज के समय में छोटी बचत योजनाओं में आसानी के साथ निवेश करने का मौका आम लोगों को देती है। पोस्ट ऑफिस की ऐसी बहुत सी बचत योजनाएं हैं जिनमें लोगों द्वारा काफी ज्यादा निवेश किया जाता रहा है।
इसका पहला कारण है सुरक्षा। जी हां, यह बात 100% सच है कि पोस्ट ऑफिस स्कीम में निवेश किया जाने वाला आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। क्योंकि सरकार के अधीन रहकर यह योजनाएं चलाई जा रही है। दूसरा कारण है ब्याज की अच्छी दर। पोस्ट ऑफिस स्कीम में निवेश करने का फायदा यह है कि यहां ब्याज की दर भी काफी अच्छी है।
Post Office RD Scheme
आप यदि शुरुआती सुरक्षित निवेश विकल्पों की तलाश कर रहे हो तो पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम उन्हीं लाभकारी योजनाओं में शामिल हैं। भारतीय डाकघर की यह एक पूर्ण रूप से सरकारी लघु बचत योजना है। इस स्कीम की मैच्योरिटी अवधि कुल 5 वर्ष है जिसके अनुसार सालाना ब्याज की दर 6.5% है।
हालांकि निवेशक चाहे तो इस 5 साल की समय सीमा को इच्छा अनुसार अगले 5 साल के लिए आगे भी बढ़ा सकता है। यह स्कीम लोगों को महज 100 रुपये की न्यूनतम राशि के साथ निवेश का अवसर प्रदान करती हैं। जबकि अधिकतम निवेश के ऊपर किसी भी प्रकार का नियम नहीं है। आप जितना चाहे उतना निवेश कर सकते हो।
इसे भी पढ़ें: कहीं नहीं मिलगा इतना ब्याज, सिर्फ 60 हजार की जमा पर 16 लाख रुपए, समय रहते उठायें फायदा
हर महीने 10 हजार निवेश और 5 साल बाद मिलेंगे इतने रुपए
एक व्यक्ति द्वारा अगर 5 सालों की अवधि के लिए हर महीने 10 हजार रुपए पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में निवेश किए जायेंगे तो मैच्योरिटी की अवधि पूरी हो जाने पर अर्थात 5 साल बाद उस व्यक्ति के खाते में ब्याज की राशि समेत कुल 7,13,659 रुपए जमा हो जायेंगे। इस अंतराल में जमा राशि पर टोटल 1,13,659 रुपए ब्याज भी मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: सरकार दे रही है 101% गारंटी, मात्र 115 महीने में आपका पैसा डबल कर देगी यह डिमांडिंग स्कीम
निवेश की सीमा बढ़ने पर होगा ज्यादा फायदा
वहीं अगर आप मैच्योरिटी की सीमा को अगले 5 सालों के लिए और आगे बढ़ा देते हो तो ब्याज को मिलाकर टोटल 17,08,546 रुपए आपके अकाउंट में होंगे। इन 10 सालों में निवेश किए गए जमा राशि पर कुल 5,08,546 रुपए आपको ब्याज मिलेगा। यह भी जान लीजिए कि हर 3 महीने ब्याज दर को रिवाइज भी किया जाता है।