Post Office Scheme: सोचो अगर आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में पता चल जाए जिसमें निवेश करके आपका पैसा जल्दी से जल्दी डबल हो जाए और आपको तगड़ा ब्याज भी मिले तो कैसा रहेगा?
यह सुनने के बाद जरूर आपके मन में भी इस स्कीम के बारे में जानने की इच्छा पैदा हो चुकी होगी। पर ज्यादा सोचने की जरूरत बिलकुल भी नही है क्योंकि इस धांसू सरकारी स्कीम के बारे में आपको हम बताने ही जा रहे हैं।
अक्सर देखा जाता है कि अधिकतर लोग निवेश के सुरक्षित विकल्पों की तलाश करते है ताकि उनका पैसा सुरक्षित रहे और ब्याज भी अच्छा मिले। अतः पोस्ट ऑफिस से संबंधित इस जोरदार सेविंग स्कीम के बारे में आपको यहां बताया गया है।
खास बात यह है कि इस स्कीम में निवेशित आपके पैसे को डबल करने की गारंटी खुद सरकार देती है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है।
किसान विकास पत्र योजना (KVP)
पोस्ट ऑफिस की धांसू स्कीम का नाम है किसान विकास पत्र जिसमें अभी निवेश करने पर आपको 7.5 फीसदी ब्याज सालाना आधार पर दिया जायेगा। यह एक एकमुश्त निवेश स्कीम है।
अतः ब्याज की दर को हर 3 महीने बाद रिवाइज भी किया जाता है। इस स्कीम को सबसे आकर्षक यह चीज बनती है कि एक अवधि के बाद इस स्कीम में निवेश किया गया पैसा डबल हो जाता है।
मात्र 115 महीने में डबल हो जायेगी निवेशित राशि
पोस्ट ऑफिस के माध्यम से संचालित की जा रही इस किसान विकास पत्र स्कीम (Kisan Vikas Patra Saving Scheme) में न्यूनतम निवेश राशि की सीमा सिर्फ 1000 रुपए है। लेकिन अच्छी बात यह है कि अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। अर्थात निवेशक चाहे तो इच्छा अनुसार अधिक से अधिक पैसा निवेश कर सकता है।
वहीं बीते वर्ष अप्रैल 2023 के दौरान इस स्कीम पर 7.3% ब्याज मिल रहा था जिसे अब बढ़ाकर 7.5% कर दिया गया है। इसका फायदा यह हुआ कि पुराने ब्याज दर के अनुसार इस स्कीम में निवेशित पैसे को डबल होने में 120 महीने का समय लगता था। लेकिन अब सिर्फ 115 में आपका पैसा डबल हो जाएगा।
8 लाख रुपए बन जाएंगे 16 लाख रुपए
किसी भी निवेशक द्वारा वर्तमान समय में अगर इस स्कीम में 8 लाख रुपए निवेश किया जायेगा तो 7.5 फीसदी सालाना ब्याज दर के अनुसार यह 8 लाख रुपए की रकम 115 महीने यानी की 9 साल और केवल 7 महीने में दोगुनी हो जायेगी। इसका मतलब हुआ कि आपका लगाया हुआ 8 लाख रुपए 16 लाख रुपए में तब्दील हो जायेंगे।
यह स्कीम देती है ज्वाइंट अकाउंट खोलने की सुविधा
आप अगर अकेले इस स्कीम में भागीदार नहीं बनना चाहते हो तो किसान विकास पत्र योजना आपको ज्वाइंट खाता खोलने की सुविधा भी प्रदान करता है। स्कीम से जुड़े नियमों के अनुसार 3 व्यक्ति मिलकर अपना ज्वाइंट खाता ओपन करा सकते है।
एक बात का ध्यान रखने की अपने खाते के साथ नॉमिनी का नाम जोड़ना बिलकुल न भूलें। वहीं निवेशक इच्छा अनुसार 2 साल और 6 महीने के बाद इस खाते को बंद भी करवा सकता है।