Profitable Business Idea: जिनके खून में बिजनेस बसा होता है वो एक ना एक दिन बिजनेस शुरू करके ही मानते हैं। फिर चाहे उसके लिए उन्हें सालों का इंतजार क्यों ना करना पड़े। आज भी हम आपको एक ऐसी लड़की की कहानी बताने जा रहे हैं जिसने पूरे 5 साल तक नौकरी की, लेकिन फिर जाकर एक बिजनेस शुरू किया। आइए उसकी कहानी आपको भी बताते हैं।
Profitable Business Idea
आज हम आपके साथ जिस लड़की की कहानी बताने जा रहे हैं वैसे तो वो एक किसान है। जिसका नाम स्मृति चंद्राकर है। स्मृति मूल रूप से छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर की रहने वाली हैं। लेकिन उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई वहां से पूरी करने के बाद एमबीए करने के लिए पुणे चली गई। MBA करने के बाद उनके भविष्य का रास्ता एकदम से बदल गया और उन्हें पुणे के अंदर ही एक अच्छी कंपनी में नौकरी मिल गई। इसके बाद से वो पूरी तरह से पुणे के अंदर ही शिफ्ट हो गई।
ये भी पढ़ें: अकेले होगा बिजनेस, ₹16 का सामान ₹65 में बेचो, कमाओ ₹4000 डेली
5 साल तक कॉरपोरेट में की नौकरी
स्मृति ने पूरे 5 साल तक पुणे में रहकर कॉरपोरेट सेक्टर में नौकरी की। वहां पर उन्हें अच्छी सैलरी मिलती थी, लेकिन क्यों उनका जीवन गांव से ही जुड़ा हुआ था। इसलिए उनके मन में रह रहकर घर की यादें ताजा होती रहती थी। लेकिन वो अपने मन में इस ख्याल को ये सोचकर रोक देती कि रायपुर जैसे छोटे शहर में उन्हें पुणे जैसी नौकरी नहीं मिलेगी। जबकि अगर नौकरी नहीं करेंगी तो घर चलाने का कोई दूसरा रास्ता नहीं था।
यह भी पढ़ें: झुग्गी में रहने वाले भाई, सिर्फ ₹25,000 से स्टार्ट करके ₹105 करोड़ का टर्नओवर
गांव लौटकर शुरू की खेती
इसी बीच स्मृति के दिमाग में विचार आया कि क्यों ना वो खेती करें। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे पहले उन्होंने ऐसे कई लोगों की कहानी सुनी थी, जो कि आज के समय में खेती से ही हर महीने अच्छे खासे पैसे कमाते थे। ऐसे में उनके पास 20 एकड़ की जमीन थी और उन्होंने सोचा कि क्यों ना इसके ऊपर खेती ही की जाए। हालांकि, इस बारे में उन्हें सोचकर थोडा डर भी लगा। क्योंकि एमबीए जैसी पढ़ाई करने के बाद खेती करना कहीं से सही नहीं था।
ये भी पढ़ें: जॉब छोड़ कौन करता है ये काम, फिर भी सालाना ₹1.5 करोड़ इनकम
टमाटर की खेती से की शुरुआत
इसके बाद उन्होंने सबसे पहले टमाटर की खेती में हाथ आजमाया। क्योंकि उनके वहां पर टमाटर की मांग काफी ज्यादा रहती है। साथ ही टमाटर को उगाना भी काफी आसान काम था। अगर हम साल 2024 की बात करें तो साल 2024 के अंदर उन्होंने एक एकड़ में 50 टन टमाटर उगाया। जिससे आज वो सालाना डेढ़ करोड़ रुपए कमा रही हैं।
यह भी पढ़ें: सिर्फ ₹32 का सामान बेचो ₹80 में, बिना रुके कमाते जाओ ₹60 हजार महीना
सब्जियों में भी आजमाया हाथ
स्मृति ने इसके बाद अलग अलग सब्जी में भी हाथ आजमाया। फिलहाल वो अपने खेतों खीरा, बैंगन, गोभी और अन्य तरह तरह की सब्जियां उगा रही हैं। इसके बाद वो अपनी सब्जी को रायपुर की मंडी में सप्लाई कर देती हैं। उनके इस काम में उनका पूरा परिवार भी साथ देता है। क्योंकि उन्होंने अपना ये काम शुरू करने से पहले कृषि वैज्ञानिकों की सलाह ली थी। जिससे उन्हें पहले से अंदाजा था कि इस Profitable Business Idea से अच्छा फायदा कमाया जा सकता है।