Business Idea: मजदूर के बेटे ने बदली पूरे परिवार की किस्मत, ₹200 से कम में की शुरुआत, आज हैं अरबों के मालिक

Telegram Group Join Now

Profitable Business Idea: “कहते हैं कि इरादे मजबूत हो, तो मुश्किलों की क्या औकात जो तुम्हें मंजिल तक ना पहुँचने दे”। ऐसी ही एक कहानी मजदूर के बेटे पीसी मुस्तफा की भी है, जिस ने ₹200 से भी कम में एक बिजनेस की शुरुआत करके अपने पूरे परिवार की किस्मत बदल दी।

दिहाड़ी मजदूर के बेटे ने अपने परिवार को गरीबी से निकालने के लिए एक ऐसा बिजनेस शुरू किया, जिससे आज वह अरबों का मालिक है। आइये इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि क्या है वह बिजनेस और आप इसे कैसे शुरू कर सकते हैं।

कौन है यह मजदूर का बेटा?

पी सी मुस्तफा केरल में रहने वाले एक व्यापारी है। इनका जन्म निम्न मध्य परिवार में हुआ। इनके पिता मजदूरी करते थे और परिवार को चलाने के लिए अदरक के खेतों में काम करते थे। वहां पर उन्हें रोज ₹10 की मजदूरी मिलती थी।

मुस्तफा 10 साल की उम्र से ही अपने पिता का हाथ बंटाने लग गए और अपने दूसरे भाई बहनों के साथ मिलकर गांव में लकड़ियाँ बेचने का काम शुरू किया।

आपने ये नहीं पढ़ा: इस सॉलिड बिजनेस की बढ़ी डिमांड, सेटअप करते ही होगी तूफानी कमाई, घर बैठे करें शुरू

मुस्तफा का प्रॉफिटेबल बिजनेस आइडिया

मुस्तफा ने लकड़ियाँ बेचकर 150 रुपए के आसपास पूंजी जुटाई और उस से एक बकरी खरीद लाये। उस बकरी को पाल पोसकर बड़ा किया और उसे बेचकर एक गाय खरीद ली। इसका दूध बेचकर इतनी कमाई होने लगी कि परिवार को दो वक्त की रोटियां आराम से मिल जाती थी। पैसों की तंगी की वजह से उन्होंने छठवीं कक्षा में ही पढ़ाई छोड़ दी। लेकिन बाद में उनके शिक्षकों की मदद से उनकी पढ़ाई दोबारा शुरू हो गई।

ये भी पढ़ें: सिर्फ ₹5000 एक बार, कहीं भी शुरू करें ये बिजनेस, बंपर कमाई के साथ सरकार भी देगी पैसा

शिक्षा ने दिखाई जीवन में राह

मुस्तफा को जब पढ़ाई करने का मौका मिला तो उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा। मेहनत करके पैसे जोड़कर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में दाखिला लिया और कंप्यूटर साइंस में डिग्री हासिल की और उसके बाद उनको मोटरोला कंपनी में जॉब मिल गई।

यहां से दुबई में स्थित सिटी बैंक में नौकरी करने चले गए। वहां से लौटने के बाद उन्होंने आईआईएम बेंगलुरु से एमबीए की डिग्री हासिल की। आईआईएमबी (Indian Institute of Management Bangalore) के इतिहास में मुस्तफा प्रतिष्ठित पूर्व छात्र का पुरस्कार पाने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति भी बने।

आपने ये नहीं पढ़ा: घर में चाहिए सिर्फ 3 मीटर जगह, शुरू करें यह बिजनेस, नहीं होगी कभी पैसों की कमी

एक बार 50,000 लगाकर शुरू किया नया बिजनेस

MBA की पढ़ाई पूरी करने के बाद मुस्तफा ने अपने चचेरे भाइयों के साथ मिलकर 2005 मे iD Fresh Food के नाम से स्टार्टअप शुरू किया। यह कंपनी इडली और डोसा का बैटर पैक करके बेचती है।

ब्रेकफास्ट बेचने वाली यह कंपनी अब 300 करोड़ रुपए की बन गई है। पिछले 2 साल में इस कंपनी का बिजनेस 100 गुना बड़ा है। वर्ष 2023 में कंपनी की कमाई 500 करोड़ रुपए थी जो 2024 में दो गुना होने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें: नौकरी के साथ होगी Extra कमाई, रोज 2 घंटा काम और ₹15000 महीना, जानें कैसे

क्या आप यह बिजनेस कर सकते हैं?

मुस्तफा की स्टोरी से इंस्पायर होकर आप दूध डेयरी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आप खुद की गाय रख सकते हैं और उसका दूध, लस्सी, घी इत्यादि बेचकर बढ़िया मुनाफा कमा सकते है। इसी को आप अपने बजट के अनुसार छोटे या बड़े लेवल पर शुरू कर सकते हैं।

आज के समय में गाय का दूध 50 से ₹70 लीटर बिकता है। ऐसे में अगर आप दो गाय छोटे-छोटे स्तर पर भी पालते हैं और हर रोज 20 किलो दूध बेचते हैं तो ₹70 के हिसाब से आप महीने में लगभग 40,000 रुपये से अधिक कमा लेंगे।

वहीं अगर आप इस Profitable Business Idea पर काम करके इसे बड़े स्तर पर शुरू करते हैं और 8 से 10 गाय पालते हैं तो आप महीने के अंत में लाखों में खेल सकते हैं।

Leave a Comment