Profitable Business Idea: जब भी हमारे देश में अमीर लोगों की बात होती है तो हमेशा बिजनेसमैन (Businessman) या बड़े पद पर काम कर रहे लोगों की होती है। लेकिन आज हम आपको जिस इंसान की कहानी बताने जा रहे हैं ना तो बिजनेसमैन है, ना ही किसी बड़े पद पर नौकरी करता है। लेकिन फिर भी वो हर महीने के लाखों रुपए कमाता है।
आपको भी शायद पहली बार में यकीन ना हो। क्योंकि आज हम एक किसान की बात करने जा रहे हैं। क्योंकि उसने परंपरा से हटकर खेती की और आज वो किसानी से ही हर महीने लाखों रुपए तक कमा रहा है।
नाम से किसान, काम से बिजनेसमैन
आज हम जिस किसान की बात कर रहे हैं उसका नाम है असमंजस कुमार। ये बिहार के अररिया जिले के रहने वाले हैं। असमंजस कुमार पहले आम लोगों की तरह सामान्य सी खेती करते थे। लेकिन उनको उसमें कोई खास फायदा दिखाई नहीं दिया। इसके बाद उन्होंने सोचा कि क्यों ना कोई ऐसी खेती शुरू की जाए जो कि कम समय के अंदर ज्यादा फायदा दे सकती हो।
ये भी पढ़ें: छोटी लागत में पत्तों से बनेगा यह सॉलिड रोजगार, घर बैठे होगी ₹43000 तक कमाई
कम झंझट मगर सालों भर बिक्री
इसके बाद असमंजस के दिमाग में आया कि क्यों ना लौकी की खेती (Pumpkin Farming Business Idea) शुरू कर दी जाए। क्योंकि लौकी एक ऐसी सब्जी है जो कि कम जगह आसानी से उगाई जा सकती है। साथ ही लौकी की खेती में सबसे कम झंझट होता है। इसलिए उन्होंने अपने घर रानीगंज के अंदर ही आधा बीघा के अंदर खेती करनी शुरू कर दी। इसके बाद जैसे जैसे समय बीतता गया मानो उनकी किस्मत ही बदलती गई।
ये भी पढ़ें: फल सब्जी या अनाज नहीं, खेत में लगा दो यह अनोखी चीज, हर साल बनेंगे 10-22 लाख रुपए
आधे बीघे से कमाते हैं लाखों रूपए
असमंजस कुमार कहते हैं भले ही वो केवल आधा बीघा के अंदर खेती करते हैं। लेकिन इससे वो लाखों रूपए तक कमा लेते हैं। क्योंकि लौकी एक ऐसी सब्जी है जिसकी मांग लगभग हमेशा बनी रहती है। जबकि बारिश और गर्मी के सीजन में इसकी मांग भी बढ़ जाती है और दाम भी अच्छा मिलने लगता है।
जबकि इस फसल वाली Business Idea की खास बात ये है कि यह केवल 50 दिनों के अंदर तैयार हो जाती है। असमंजस कुमार कहते हैं कि अगर आज के समय में 1 बीघे में लौकी की खेती की जाए तो उसके अंदर 8 से 10 हजार रुपए का खर्च आता है।
ये भी पढ़ें: महज ₹5000 की इंवेस्टमेंट से प्रतिमाह 15000 ऑर्डर, कमाई तो मत ही पूछिए
इस तरह से करनी होती है बुवाई
लौकी की सब्जी की बुवाई करने के लिए जरूरी है कि खेत की कम से कम दो से तीन बार जुताई की जा चुकी हो। इसके बाद उसे समतल करना होता है। इसके बाद आपको अपने पूरे खेत में लौकी के बीज डाल देने होते हैं। इसके बाद आपको 10 से 15 दिनों में जहां जहां बीज पड़े होते हैं वहां पौधे दिखाई देने लगते हैं।
इसके बाद जैसे जैसे वो पौधे बड़े होते हैं वो एक बेल कर रूप लेते जाते हैं। इसके बाद उनमें लौकी बनने लगती है। जो कि समय के साथ बड़ी होती जाती है। जब लौकी बड़ी होने लगती है तो आपको उसका खास ध्यान रखना होता है। ताकि वो किसी भी तरह से खराब ना हो। साथ ही सही तरह से वो बड़ी भी हो जाए।